दोस्ती है इक
अनमोल गहना।
जो भी मन से जुड़ा
उसने निभाया दोस्ताना।।
दोस्ती से अलंकृत हो
होती नहीं दुनिया की परवाह।
उन्मुक्त आकाश में विचरण करते
दोस्त होते हैं हम बेपरवाह।।
दोस्ती है जीवन का सुंदर सपना।
जागते- सोते सब कुछ अपना।।
ऐतबार का नाम है दोस्ती।
खुशियों का खजाना है दोस्ती।।