shabd-logo

गुटखा हमारा दुस्मन

11 जून 2016

163 बार देखा गया 163
featured imageये मेरे देश के नौजवानो ये कैसी गलती करते हो; गुटखा खाकर अपने शरीर को बर्बाद क्यों करते हो| धूम्रपान और गुटखा बड़ा ही खतरनाक होता है; इसका सेवन करने से घर बर्बाद होता है | आप की ही गलती को घर मे बच्चे भी दोहराते है; और बड़े होकर वो भी गुटखा के आदी हो जाते है | कैंसर जै़सी भयंकर बीमारी इससे होती है; हम अंजान बने क्यों बैठे है ये हमारी गलती है | आज से शपथ लेते हैं हम न गुटखा खायेंगे ;कैंसर जैसी भयंकर बीमारी को दूर भगायेंगे | हम भी अपना समाज मे वर्चस्व बनायेंगे; गुटखा और धूम्रपान छोड़कर देश को आगे बढायेंगे| जय भारत माता|

अन्य डायरी की किताबें

1

अपने बारे मे (प्रथम सस्कंरण)

8 जून 2016
0
4
2

एक दिन की बात है जब मै बाजार से सब्जी लेने गया था शाम का वक्त था रात होने को थी अधेंरा छा रहा था तभी अचानक बडी़ तेजी से बिजली चमकने की अावाज सुनायी दी और तेज बारिस होने लगी मै घबरा गया था और अधेंरा भी बढ रहा था मै डरा हुआ सहमा -सहमा घर आया मेरा सर बहुत चकरा रहा था उस रात मैने खाना भी नही खाया और सो

2

गुटखा हमारा दुस्मन

11 जून 2016
0
1
0

ये मेरे देश के नौजवानो ये कैसी गलती करते हो;गुटखा खाकर अपने शरीर को बर्बाद क्यों करते हो|धूम्रपान और गुटखा बड़ा ही खतरनाक होता है;इसका सेवन करने से घर बर्बाद होता है |आप की ही गलती को घर मे बच्चे भी दोहराते है; और बड़े होकर वो भी गुटखा के आदी हो जाते है |कैंसर जै़सी भयंकर बीमारी इससे होती है;हम अंजा

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए