shabd-logo

हैवानियत

4 मई 2023

47 बार देखा गया 47

यह कहानी शुरू होती है एक बहुत ही निर्दई और क्रूर इंसान के साथ। जिसकी नजर में औरत की कोई कीमत नहीं है।
शहर से काफी दूर एक सुनसान जंगल में बड़ा सा फार्महाउस बना था। यह फार्म हाउस देखने में ही काफी आलीशान लग रहा था। इसके चारों तरफ गार्ड्स पहरा दे रहे थे ।जिससे कि कोई अंदर ना जा सके।
वह जंगल पूरी तरह से अंधेरे में डूबा हुआ था और वह फार्महाउस भी। बस उसका फार्महाऊस के अंदर ही हल्की रोशनी थी।
उस फार्म  हाउस में कई बड़े-बड़े कमरे थे ।उसी  में से एक कमरे के बीचों बीच एक लड़की बैठी हुई थी ।वह जोर जोर से रोए जा रही थी। उसका दिल किसी अनहोनी के डर से बैठा जा रहा था। वह लड़की उस कमरे से और फॉर्महाउस से भागने की कई बार कोशिश कर चुकी थी। लेकिन वह गार्ड उसे हर बार पकड़ कर उस कमरे में छोड़ जाते थे।
वह लड़की बहुत रो रही थी। वो  मन ही  मन यह दुआ कर रही थी कि उसके साथ आज कुछ गलत ना हो।
तभी उस कमरे का दरवाजा खुलता है और एक अधेड़ उम्र  का आदमी उस कमरे में आता है ।उसके चेहरे पर एक बहुत ही गंदी हंसी फैली हुई थी ।वह उस लड़की को देखकर कहता है..

"तेरी हिम्मत कैसे हुई मेरे बारे में अखबार में छापने की हां? डर नहीं लगा तुझे अब तू यहां से बचकर नहीं जा पाएगी।तुझे क्या लगा?? तू  मेरे  बारे में कुछ भी लिखेगी और मैं हाथ पर हाथ रख कर बैठा रहूंगा??"

"वैसे एक बात तो है तू दिखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत है।"

कहकर वह आदमी उस लड़की की तरफ बढ़ जाता है।
वो आदमी उस लड़की को देखकर कहता है..

" क्या नाम है तेरा?? सौम्या!! हां सौम्या नाम है ना तेरा?"
"आज के बाद ना तू कहीं नजर आएगी। ना ही तेरा नाम!"
" तुझे मैं इस दुनिया से ऐसे गायब कर दूंगा जैसे तू कभी थी ही नहीं लेकिन उससे पहले मैं अपने इच्छा जरूर पूरी करूंगा।"
सौम्या रोते हुए कहती है ..."प्लीज! प्लीज मुझे जाने दो! देखो अगर तुम उस आर्टिकल की वजह से मुझे यहां लेकर आए हो ।तो मैं उस आर्टिकल को हटवा दूंगी और तुमसे माफी भी मांग लूंगी। सबके सामने मैं कह दूंगी कि मुझे गलतफहमी हो गई थी। इसलिए मैंने तुम्हारे बारे में सब कुछ छापा प्लीज प्लीज जाने दो मुझे।"

वो आदमी... "ऐसे कैसे जाने दूं?? जो एक बार मेरी दुनिया में आ जाता है। उसकी रिहाई का कोई रास्ता नहीं होता ।"
कहकर वो उस लड़की की तरफ बढ़ जाता है।
वह लड़की उससे छूटने की और खुद को बचाने की बहुत कोशिश करती है। लेकिन कामयाब नहीं हो पाती।
कुछ समय के बाद वह बेड से उठता है और उस लड़की की तरफ देखता है। उस लड़की की आंखों में अभी आंसू थे और वह एकटक छत को घूरे जा रही थी।
तभी वो आदमी ड्रॉअर से अपनी गन निकालता है और उस लड़की को सूट कर देता है।

उसे मारने के बाद वह अपने गार्ड्स को उसी बॉडी ठिकाने लगाने के लिए कह देता है।
यह सब करके उसे एक सुकून मिलता है और फिर वह जोर-जोर से हंसने लगता है और कहता है...

"मेरे  खिलाफ जाने वाला इस दुनिया में नहीं रह सकता। जो मेरे रास्ते में आएगा। वह जिंदा नहीं बचेगा। जैसे यह लड़की नहीं बची। इसका आर्टिकल पब्लिश होने से पहले ही मैंने इसे इस दुनिया से उठा दिया ।अब कोई भी नहीं जान पाएगा कि मैं क्या हूं?? और क्या कर सकता हूं?"

और फिर से जोर-जोर से हंसने लग जाता है।
आखिर कौन था यह इंसान?? जिसने उस लड़की को इतनी बेदर्दी से मार दिया था। अब कौन थी वह लड़की जो खुद को उससे बचाने की कोशिश कर रही थी??


मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

बेहतरीन लेख 👌 आप मुझे फालो करके मेरी कहानी पर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏

3 दिसम्बर 2023

अमर सिंह

अमर सिंह

बहुत ही भावपूर्ण कहानी लिखी है आपने, इसके लिए आपको हार्दिक बधाई।

9 मई 2023

5
रचनाएँ
ये प्रथा आख़िर कब तक
0.0
कभी-कभी इंसान इस हद तक हैवान बन जाता है कि वो वहशीपन की सारी हदें पार कर देता है और उसे लगने लगता है कि अब उसे कोई नहीं रोक सकता। लेकिन जब किसी हैवान को ऐसा लगता है कि अब वह सबसे ताकतवर है और उसे कोई नहीं रोक सकता। तो उसे पता भी नहीं चलता और उसे जहन्नुम भेजने की तैयारी शुरू हो चुकी होती है। तो क्या होगा अगर किसी के साथ कुछ ऐसा हो जाये कि मौत भी उसका बदला लेने से उसे रोक ना पाए? और क्या हो अगर वो बन जाये हैवान की जान का दुश्मन? जानने के लिए पढ़ते रहिए ये प्रथा आखिर कब तक
1

हैवानियत

4 मई 2023
3
2
2

यह कहानी शुरू होती है एक बहुत ही निर्दई और क्रूर इंसान के साथ। जिसकी नजर में औरत की कोई कीमत नहीं है। शहर से काफी दूर एक सुनसान जंगल में बड़ा सा फार्महाउस बना था। यह फार्म हाउस देखने में ही काफी आलीशा

2

धारणा और केस

4 मई 2023
0
0
0

अभी तक हमने अपनी कहानी में देखा कि एक आदमी ने सौम्या नाम की लड़की के साथ जबरदस्ती करके बेरहमी से उसका कत्ल कर दिया। उसकी बातों से ऐसा लग रहा था कि वह लड़की कोई रिपोर्टर थी और उसने उस आदमी के खिलाफ क

3

श्रुति ने की आत्महत्या

4 मई 2023
1
0
1

धारणा एक बहुत बड़ी वकील थी ।वह एक क्रिमिनल लॉयर थी। धारणा अधिकतर ऐसे केस लेती थी। जिसमें गरीबों के साथ नाइंसाफी हुई हो और जिनके पास केस लड़ने के पैसे नहीं होते थे। उनके लिए धारणा आगे आती थी ।उसका रि

4

श्रुति के मां बाप ने बताई सच्चाई

5 मई 2023
0
0
0

अभी तक हमने पढ़ा की धारणा को आज एक रेप विक्टिम को इंसाफ दिलाना था। जिसमें वह काफी हद तक कामयाब भी हो गई थी। लेकिन इससे पहले कि उसकी जीत होती ।सामने वाले गुनहगारों ने अपनी चाल चल दी थी। उनके सबूत जला द

5

बुरा अंजाम

10 मई 2023
1
0
0

अभी तक हमने पढ़ा की धारणा को पूरी सच्चाई पता चल जाती है की श्रुति के मां-बाप को किडनैप किया गया था। जिस वजह से उसने अदालत में झूठ बोला और फिर अपनी जान दे दी ।धारणा को इस वक्त बहुत ज्यादा गुस्सा आ रह

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए