==="हमारा हिन्दुस्तान"==== ये हमारा वतन हमारा भारत महान है,
दिलों की धड़कन हमारा हिन्दुस्तान है । ऐसा देश हमारा हिमालय जिसकी शान है,
देश के लिए कुर्बान हमारे दिल ओ जान है । है नहीं कोई और दूसरा सारी दुनिया में,
जहाँ पर पवित्र गंगा नदी एक वरदान है । जहाँ गाँधी नेहरू सुभास ने जनम लिया,
वो प्यारा देश हमारा हमारी पहचान है । हो रहा चारों दिशाओं में जिसका गुणगान,
वो आज़ाद भारत हमारा अभिमान है । है तिरंगा जिसकी आन बान "सहर"
इसकी आज़ादी हम सब का स्वाभिमान है