अभी कुछ महीने पहले खबर आई थी की कुछ खालिस्तानी आतंकवादी विदेशी धरती पर अलग-अलग हालातों में मारे गए| कोई कुछ खुलकर तो नहीं बोल रहा था पर हमारे जैसे लोग, जो बचपन से जेम्स बांड जैसी फ़िल्में देखकर बड़े हुए हों और जिन्हें हमेशा ये अफ़सोस रहा हो कि हिंदुस्तान विदेश में बैठे देश के दुश्मनों से बदला क्यूँ नहीं लेता, यही मान कर खुश हो रहे थे कि हिन्दुस्तानी एजेन्सी ने बदला ले लिया|
हमारी कल्पना सच्चाई में बदली, जब कनाडा के प्रधानमंत्री ने स्वयं ये स्वीकार किया कि हिन्दुस्तानी एजेन्सी ने एक नागरिक को उनकी धरती पर मार गिराया| हालांकि कूटनीतिक प्रतिबद्धता के चलते कोई भी देश विदेशी धरती पर की गयी ऐसी किसी भी कार्यवाही को स्वीकार नहीं करेगा, किन्तु पाकिस्तान के अतिरिक्त किसी देश ने पहली बार हिन्दुस्तानी एजेन्सी की उसके देश में की गयी कार्यवाही का आरोप लगाया है|
सच जो भी हो, सन्देश साफ़ है कि विदेशी धरती से हिन्दुस्तान के विरुद्ध षड्यंत्र रचने वाले सुधर जाएँ वरना हम घुस कर मारेंगे|
जय हिन्द||