shabd-logo

आत्ममुग्ध होने की गुंजाइश नहीं

4 फरवरी 2015

405 बार देखा गया 405
संयुक्त राष्ट्र की ताजा रपट शायद ही किसी को चौंकाए. यह बताती है कि भारत में अब भी करीब 30 करोड़ लोग भयावह गरीबी में जीवनयापन कर रहे हैं. ऐसे समय में जबकि देश में विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं, ये आंकड़े हमें थोडा बहित चिधाएंगे ही. बेशक, हमारे पास मिसाइलें हैं, तकनीक है, कम्प्यूटर हैं, मोबाइल फोन हैं, उद्योग तरक्की कर रहे हैं तो कृषि में भी बहुत निराश होने की जरूरत नहीं है. फिरभी गरीबी है कि इस देश का पिंड नहीं छोड़ रही है. यह सचमुच दुखद है. रिपोर्ट के मुताबिक यह स्थिति तब है जबकि सहस्राब्दि विकास लक्ष्य (एमजीडी) के कार्यक्रम अगले साल यानी 2015 में समाप्त होने जा रहे हैं. देश में संयुक्त राष्ट्र के इस कार्यक्रम को वर्ष 2000 में अपनाया गया था, जिसमे गरीबी अनुपात को आधा करने का लक्ष्य निर्धारित है. इस आठ सूत्री कार्यक्रम में निरक्षरता, लिंग समानता, महिला सशक्तिकरण, शिशु मृत्यु दर में कमी तथा मातृत्व स्वास्थ्य में सुधर जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. देश की जनसँख्या इस समय 125 करोड़ से अधिक हो चुकी है. पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक़ संयुक्त राष्ट्र के एशिया प्रशांत के लिए आर्थिक एवं सामजिक आयोग (ईएससीएपी) के कार्यकारी सचिव शमशाद अख्तर का, हालांकि कहना है कि भारत ने एमजीडी के मामले में उल्लेखनीय प्रगति की है, लेकिन आत्मुग्ध होने की कोई गुंजाइश नहीं है. बकौल अख्तर, ‘व्यापक अवसर हैं और हासिल करने के लिए काफी गुंजाइश है. यह भी महत्वपूर्ण है कि एमजीडी की अवधि इस साल समाप्त हो रही है तो हम इस साल काम तेज करें ताकि हम सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) एजेंडे को लागू कर सकें. रपट में कहा गया है कि भारत के पास सतत विकास में अग्रणी बनने का अवसर है. उसने गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य हासिल किया है, लेकिन प्रगति असंगत है. यहाँ यह भी जान लें कि एमजीडी की अवधि समाप्त होने के बाद संयुक्त राष्ट्र एसडीजी कार्यक्रम शुरू करेगा. बहरहाल, यहाँ यह देखना दिलचस्प रहेगा कि बाकी अवधि में लक्ष्यित तबके की बेहतरी के लिए किस तरह के प्रयास किये जाते हैं. बेशक इस क्षेत्र में बहुत सारा काम हुआ है, लेकिन यह कहना गलत न होगा कि और भी बेहतर किया जा सकता था. अब देखना है कि समय रहते कितना कुछ हासिल हो पाता है.

राम अनूप द्विवेदी की अन्य किताबें

1

धन्यवाद शब्द नगरी

5 फरवरी 2015
0
19
13

इसे मैं अपना दुर्भाग्य ही समझूंगा कि आज से पहले मैंने कभी कानपुर के इस होनहार का नाम नहीं सुना था. जी हाँ, पहली बार यह नाम सुना और सिर गर्व से ऊंचा हो गया. यह नाम है आईआईटी मुम्बई से वर्ष २००७ में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने वाले अमितेश मिश्र का, जिन्होंने आज यानी २४ जनवरी को वसंत पंचमी जैसे पावन प

2

उन्हें रोका किसने है

2 फरवरी 2015
0
2
1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल ही में एक बयान दिया. कहा कि अगर बिजली चोरी पर अंकुश लग जाए तो सूबे को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा सकती है. ख्याल सचमुच अच्छा है. बहुत सारे लोगों को यह बात अच्छी भी लगी माना गया कि चलो समस्या की जड़ तक प्रदेश के मुखिया का ध्यान गया तो. दूसरी तरफ अनेक ल

3

तकलीफदेह है यह ‘शोर’

3 फरवरी 2015
0
3
0

मुझे राजनीति में बहुत दिलचस्पी नहीं, लेकिन दिल्ली के चुनावों में मची ‘मारकाट’ तकलीफदेह है. मैं नहीं जानता कि दिल्ली के मतदाता इन चुनावों के प्रति कैसा नजरिया रख रहे हैं. हाँ, कभी कभी मीडिया के सर्वेक्षणों के नतीजे और भविष्यवाणियाँ यह जताते हैं कि वहां लडाई कांटे की है. मुझे इससे भी कोई फर्क नहीं पड़त

4

आत्ममुग्ध होने की गुंजाइश नहीं

4 फरवरी 2015
0
2
0

संयुक्त राष्ट्र की ताजा रपट शायद ही किसी को चौंकाए. यह बताती है कि भारत में अब भी करीब 30 करोड़ लोग भयावह गरीबी में जीवनयापन कर रहे हैं. ऐसे समय में जबकि देश में विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं, ये आंकड़े हमें थोडा बहित चिधाएंगे ही. बेशक, हमारे पास मिसाइलें हैं, तकनीक है, कम्प्यूटर हैं, म

5

महान विचार

4 फरवरी 2015
0
3
0

जार्ज बर्नार्ड शा का यह कथन अपने भीतर गंभीर अर्थ समेटे हुए है. आप भी देखें-

6

दिल्ली : अब मतदाताओं की बारी

6 फरवरी 2015
0
2
0

लीजिए साहब, दिल्ली में चुनाव के भोंपू खामोश हो गए. बड़ा शोर हुआ, ‘दुश्मन’ को उसकी औकात बताने के लिए एक से बढ़कर एक शक्तिशाली ‘मिसाइलें’ दागी गयीं. कीचड़ उछालने की ऐसी प्रतिस्पर्धा चली कि देखने वालों ने दांतों तले उंगली दबा ली. मीडिया ने भी ‘आग’ में खूब ‘घी’ डाला. एक से बढ़कर खबरिया ‘ज्योतिषी’ परदे पर आए

7

कहाँ हो तुम

15 नवम्बर 2015
0
5
2

अब कहाँ हो तुममैंने अचानक घुमड़ेबादलों से भी पूछावह लाचारयाद आयातुम्हारा वह सवाल'कहाँ रहते हो तुमदिखते रहा करो'.#रामअनूपद्विवेदी

8

गहराता संकट

15 नवम्बर 2015
0
4
0

यह सचमुच विडम्बना ही है कि ऐसे समय में जबकि भयावह सूखे का सामना कर रहे किसानों को भरपूर मदद की दरकार है, हमारी व्यवस्था के नियामक अपनी अपनी राजनीति चमकाने में व्यस्त हैं. एक के बाद एक चुनावों में बाजी मारने की कवायद में वे यह भूल से चुके हैं कि अगर किसान का अस्तित्व संकट में पड़ा तो कोई भी कहीं का न

9

गहराता संकट

15 नवम्बर 2015
0
4
2

यह सचमुच विडम्बना ही है कि ऐसे समय में जबकि भयावह सूखे का सामना कर रहे किसानों को भरपूर मदद की दरकार है, हमारी व्यवस्था के नियामक अपनी अपनी राजनीति चमकाने में व्यस्त हैं. एक के बाद एक चुनावों में बाजी मारने की कवायद में वे यह भूल से चुके हैं कि अगर किसान का अस्तित्व संकट में पड़ा तो कोई भी कहीं का न

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए