shabd-logo

दिल्ली : अब मतदाताओं की बारी

6 फरवरी 2015

374 बार देखा गया 374
लीजिए साहब, दिल्ली में चुनाव के भोंपू खामोश हो गए. बड़ा शोर हुआ, ‘दुश्मन’ को उसकी औकात बताने के लिए एक से बढ़कर एक शक्तिशाली ‘मिसाइलें’ दागी गयीं. कीचड़ उछालने की ऐसी प्रतिस्पर्धा चली कि देखने वालों ने दांतों तले उंगली दबा ली. मीडिया ने भी ‘आग’ में खूब ‘घी’ डाला. एक से बढ़कर खबरिया ‘ज्योतिषी’ परदे पर आए, अपना अपना ज्ञान बघारा और अंतर्ध्यान हुए. अब मतदाताओं की बारी है, उनके फैसले का सबको इंतज़ार है. यह भी साफ़ हुआ कि यह फैसला मीडिया के एक तबके की भी खासी खबर लेने वाला है. वजह यह कि चुनावी सर्वेक्षणों में अबकी बार कुछ अलग ही रुझान प्रदर्शित हुए हैं. एक तबका तो एक पार्टी को प्रचंड बहुमत दिलाता फिर रहा है तो दूसरा कांटे के मुकाबले में उस प्रचंड बहुमत की दावेदार पार्टी को पीछे बता रहा है. दोनों ही तरह के सर्वेक्षणों में इतना फर्क है कि किसी न किसी को तो तटस्थ लोगों के सवालों के जवाब देने ही होंगे. अरे भाई, सर्वे का यह कैसा विज्ञान है कि नतीजों में इतना ज्यादा फर्क आये. खैर, लगे हाथ अब जरा दिल्ली में दौलत के खेल पर भी निगाह डाल लें. देश के एक उद्योग मंडल के आकलन पर विश्वास किया जाए तो कह सकते हैं कि यहाँ जबरदस्त प्रचार अभियान के दौरान राजनीतिक दलों ने 150 से 200 करोस रूपए तक खर्च कर डाले हैं. वर्ष 2013 के चुनावों के मुकाबले यह रकम 30-40 फीसद तक अधिक है. वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम ने कहा है कि उम्मीदवारों के बजाय राजनीतिक दलों ने आगे बढ़कर बड़े पैमाने पर समाचार पत्रों और इलेक्ट्रानिक मीडिया में विज्ञापन देने पर भारी खर्च किया है. प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ साथ रैलियों और घर घर पर्चे बांटने, मोबाइल सन्देश और थोक काल करने पर भी भारी खर्च हुआ है. एसोचैम महासचिव डीएस रावत ने उद्योग संगठन के इस ताजा आकलन को जारी करते हुए कहा कि प्रमुख दलों के बड़े नेताओं के ताबड़तोड़ रैलियाँ करने और प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया पर लगातार विज्ञापन देने से पता चला है कि दिल्ली विधानसभा का यह चुनाव राजनीतिक सैलून के लिए नाक का सवाल बन गया है. रावत ने कहा कि उम्मीदवारों ने ज्यादा खर्च नहीं किया बल्कि पार्टियां अपने स्तर पर भारी खर्च कर रही हैं. वे बोले, ‘चुनाव में उम्मीदवार के स्तर पर होने वाले खर्च की तो सामा तय की गयी है, लेकिन पार्टियों के लिए खर्च की कोई सीमा नहीं है. चुनाव खर्च से जुड़े क़ानून की यह बड़ी खामी है. इस पर गौर किया जाना चाहिए. दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान टेलीविजन चैनलों, समाचार पत्रों, शहर के बस स्टैंड, चौराहों पर पोस्टर लगाने वालों, छपाईखानों, सोशल मीडिया, ट्रांसपोर्ट एजेंसियों, आतिथ्य सत्कार से जुड़े व्यवसायियों और यहाँ तक कि अन्य तमाम छोटा मोटा कारोबार करने वालों को खूब फायदा हुआ. तस्वीर एकदम साफ़ है. जनता ठगी सी देख रही है और वोटों के जादूगर उसे अपने वश में करने के लिए हर तरह का ‘अनुष्ठान’ करने को तत्पर हैं. विडम्बना यह कि यह हाल उस दिल्ली का है जो देश की राजधानी भी है.

राम अनूप द्विवेदी की अन्य किताबें

1

धन्यवाद शब्द नगरी

5 फरवरी 2015
0
19
13

इसे मैं अपना दुर्भाग्य ही समझूंगा कि आज से पहले मैंने कभी कानपुर के इस होनहार का नाम नहीं सुना था. जी हाँ, पहली बार यह नाम सुना और सिर गर्व से ऊंचा हो गया. यह नाम है आईआईटी मुम्बई से वर्ष २००७ में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने वाले अमितेश मिश्र का, जिन्होंने आज यानी २४ जनवरी को वसंत पंचमी जैसे पावन प

2

उन्हें रोका किसने है

2 फरवरी 2015
0
2
1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल ही में एक बयान दिया. कहा कि अगर बिजली चोरी पर अंकुश लग जाए तो सूबे को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा सकती है. ख्याल सचमुच अच्छा है. बहुत सारे लोगों को यह बात अच्छी भी लगी माना गया कि चलो समस्या की जड़ तक प्रदेश के मुखिया का ध्यान गया तो. दूसरी तरफ अनेक ल

3

तकलीफदेह है यह ‘शोर’

3 फरवरी 2015
0
3
0

मुझे राजनीति में बहुत दिलचस्पी नहीं, लेकिन दिल्ली के चुनावों में मची ‘मारकाट’ तकलीफदेह है. मैं नहीं जानता कि दिल्ली के मतदाता इन चुनावों के प्रति कैसा नजरिया रख रहे हैं. हाँ, कभी कभी मीडिया के सर्वेक्षणों के नतीजे और भविष्यवाणियाँ यह जताते हैं कि वहां लडाई कांटे की है. मुझे इससे भी कोई फर्क नहीं पड़त

4

आत्ममुग्ध होने की गुंजाइश नहीं

4 फरवरी 2015
0
2
0

संयुक्त राष्ट्र की ताजा रपट शायद ही किसी को चौंकाए. यह बताती है कि भारत में अब भी करीब 30 करोड़ लोग भयावह गरीबी में जीवनयापन कर रहे हैं. ऐसे समय में जबकि देश में विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं, ये आंकड़े हमें थोडा बहित चिधाएंगे ही. बेशक, हमारे पास मिसाइलें हैं, तकनीक है, कम्प्यूटर हैं, म

5

महान विचार

4 फरवरी 2015
0
3
0

जार्ज बर्नार्ड शा का यह कथन अपने भीतर गंभीर अर्थ समेटे हुए है. आप भी देखें-

6

दिल्ली : अब मतदाताओं की बारी

6 फरवरी 2015
0
2
0

लीजिए साहब, दिल्ली में चुनाव के भोंपू खामोश हो गए. बड़ा शोर हुआ, ‘दुश्मन’ को उसकी औकात बताने के लिए एक से बढ़कर एक शक्तिशाली ‘मिसाइलें’ दागी गयीं. कीचड़ उछालने की ऐसी प्रतिस्पर्धा चली कि देखने वालों ने दांतों तले उंगली दबा ली. मीडिया ने भी ‘आग’ में खूब ‘घी’ डाला. एक से बढ़कर खबरिया ‘ज्योतिषी’ परदे पर आए

7

कहाँ हो तुम

15 नवम्बर 2015
0
5
2

अब कहाँ हो तुममैंने अचानक घुमड़ेबादलों से भी पूछावह लाचारयाद आयातुम्हारा वह सवाल'कहाँ रहते हो तुमदिखते रहा करो'.#रामअनूपद्विवेदी

8

गहराता संकट

15 नवम्बर 2015
0
4
0

यह सचमुच विडम्बना ही है कि ऐसे समय में जबकि भयावह सूखे का सामना कर रहे किसानों को भरपूर मदद की दरकार है, हमारी व्यवस्था के नियामक अपनी अपनी राजनीति चमकाने में व्यस्त हैं. एक के बाद एक चुनावों में बाजी मारने की कवायद में वे यह भूल से चुके हैं कि अगर किसान का अस्तित्व संकट में पड़ा तो कोई भी कहीं का न

9

गहराता संकट

15 नवम्बर 2015
0
4
2

यह सचमुच विडम्बना ही है कि ऐसे समय में जबकि भयावह सूखे का सामना कर रहे किसानों को भरपूर मदद की दरकार है, हमारी व्यवस्था के नियामक अपनी अपनी राजनीति चमकाने में व्यस्त हैं. एक के बाद एक चुनावों में बाजी मारने की कवायद में वे यह भूल से चुके हैं कि अगर किसान का अस्तित्व संकट में पड़ा तो कोई भी कहीं का न

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए