रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर सोमवार रात जश्न का माहौल था. अंबानी परिवार ने सोमवार रात बेटी ईशा अंबानी की सगाई की पार्टी अपने बंगले एंटीलिया पर दी थी.
1/8
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर सोमवार रात जश्न का माहौल था. अंबानी परिवार ने सोमवार रात बेटी ईशा अंबानी की सगाई की पार्टी अपने बंगले एंटीलिया पर दी थी. इस दौरान खेल जगत के अलावा बॉलीवुड हस्तियों ने भी शिरकत की. ईशा की सगाई उद्योगपति अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ हुई है. ईशा और आनंद लंबे समय से दोस्त हैं, दोनों परिवार एक दूसरे को पिछले चार दशक से जानते हैं. आगे देखिए सगाई पार्टी की तस्वीरें...
2/8
सगाई पार्टी में मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी भी पहुंचीं. मुकेश अंबानी ने भाई अनिल अंबानी का गले लगाकर स्वागत किया. पिछले कुछ दिनों में यह दूसरा मौका है जब अंबानी परिवार में खुशियां मनाई जा रही हैं. पिछले दिनों मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की सगाई डायमंड कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका से हुई थी.
3/8
उम्मीद की जा रही है कि अंबानी के बेटे और बेटी दोनों की शादी दिसंबर में होगी. सोमवार रात मेहमानों की आवभगत के लिए नीता अंबानी काफी देर तक खड़ी रही. पार्टी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बेटी की सगाई के मौके पर नीता अंबानी डांस कर रही हैं.
4/8
एंटीलिया हाउस में हुई पार्टी में रणवीर कपूर भी पहुंचे थे. इस मौके पर रणवीर ने ब्लैक कोट और ब्लू जींस पहना हुआ था. अपको बता दें कि ईशा अंबानी का नेट वर्थ 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 668 करोड़ रुपय है. ईशा जब 16 साल की थीं, तभी उनका नाम फोर्ब्स की टॉप 10 करोड़पति उत्तराधिकारी की लिस्ट में दूसरे स्पॉट पर शामिल किया गया था.
5/8
सगाई पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने हाथ उठाकर मेहमानों का अभिवादन किया. मुकेश अंबानी के होने वाले दामाद आनंद पीरामल कॉरपोरेट जगत के दिग्गज अजय पीरामल और स्वाति पीरामल के बेटे हैं. 33 वर्षीय आनंद यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया से इकोनॉमिक्स में स्नातक हैं. वह इस वक्त पीरामल एंटरप्राइजेज में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर हैं.
6/8
बॉलीवुड सुपरस्टार बेहद खास अंदाज में मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया हाउस में आयोजित पार्टी में पहुंचे. इस दौरान फिल्म निर्देशक करण जौहर ने भी शिरकत की. ईशा अंबानी के होने वाले पति आनंद पीरामल ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया है. आनंद ग्रुप के रियल एस्टेट बिजनेस को देखते हैं और वह रणनीतिक और विकास मामलों में शामिल हैं.
7/8
खेल जगत की हस्तियों में से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पार्टी में दिखाई दिए. पीरामल ग्रुप ज्वाइन करने से पहले, आनंद ने दो स्टार्टअप शुरू किए थे. पहला पीरामल ईस्वास्थ्य जो कि रूरल हेल्थकेयर स्टार्टअप है और दूसरा पीरामल रियल्टी. आनंद इंडियन मर्चेंट चैंबर- यूथ विंग के सबसे युवा प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं.
8/8