चाहे कोई खेल हो या फ़िर रोज़मर्रा की ज़िंदगी, हम जानते हैं कि काम के हर क्षेत्र में टीम वर्क का कितना महत्व है. टीम वर्क के चलते ही हमें दूसरों से बातचीत करने तथा नई-नई चीज़ों को सीखने का मौका मिलता है. उदाहरण के तौर पर अगर भारतीय क्रिकेट टीम एक टीम की तरह नहीं खेलती तो शायद ही हम वर्ल्ड कप जीत पाते. इसरो अगर टीम की तरह काम नहीं करता तो हम कई खोज करने और मंगल ग्रह पर पहुंचने में नाकाम रहते. इससे पता चलता है कि टीम वर्क का महत्व हम सभी के जीवन में कितना ज़्यादा है. और जब टीम वर्क जुगाड़ के साथ मिलता है, तो क्या होता है? देखिए नीचे दी गई मज़ेदार तस्वीरों में!
1. पता चल गया न आपको टीम वर्क का महत्व!
2. और जब आपकी टीम में मंदबुद्धि लोग हों तो यही होगा.
3. जब भारत की ट्रेनों में दरवाजे से चढ़ने की जगह नहीं मिलती तो एक दूसरे का साथ ही काम आता है.
4. सही है न!
5. हमारे पुलिस कर्मी भी बहुत पहले से टीम वर्क करते आ रहे हैं.
6. जब आप एक-दूसरे के साथ काम करते हैं तो ग्रैविटी भी आपके बीच नहीं आती.
7. एक-दूसरे पर भरोसा ही टीम वर्क को मजबूत बनाता है.
8. अब इन्हें देख लो, भरोसा करते हैं तभी तो इतने ऊपर चढ़ गए.
9. जब बाइक स्टैंड नहीं है, तो जनाब आपके दोस्त तो हैं न!
10. जब जुगाड़ के साथ टीम वर्क मिलता है, तो वो सफ़ल रहता है.
11. हम सब भाई की तरह काम करते हैं.
12. लोगों का प्यार आप हर कहीं देख सकते हैं.
13. अगर आपको सीट नहीं मिलती तो कोई बात नहीं, आपके दोस्त हैं न!
14. इस टीम के बारे में क्या ख्याल है.
15. ऊंचे लोग, ऊंची पसंद!
16. स्कूल टाइम पर आपने भी दोस्तों के साथ अपना ज्ञान बांटा होगा.
17. अरे, इसे कोई ये भी बता दो कि कैमरे में ज़ूम नाम की चीज़ भी होती है.
18. प्यार में इंसान इतना झुक जाता है, कभी सोचा नहीं था.
19. ये टीम वर्क आपके आस-पास भी होता होगा.
20. टीम वर्क आज से नहीं पहले से चला आ रहा है.
21. टीम का एक बंदा खराब हो तो वो पूरी टीम को ले डूबता है.