shabd-logo

जिंदगी

18 सितम्बर 2022

16 बार देखा गया 16
जिंदगी एक ज्वलंत फूल की तरह ही है,
जो एक पल में खिलती है तो दुसरे पल में मुरझा जाती है।

घटनाओं को रंग देने से उन्हें जीने में आसानी हो जाती है, 
क्योंकि रंगहीन जीवन को जीतना कोई खेल नहीं है।

 जब भी  गुजरना हो आग से  तो ,धुएँ के शुद्ध चिन्ह देखो
जब भी समुद्र से गुजरना हो तो ,जमीन की गहराई देखो, 
जिंदगी ऐसे पलो का नाम है जो वीरान को भी गुलशन बना देती है,
सहमे पड़े लम्हों को, खुशबू से महका देती हैं।

जैसा कि हम परिपूर्ण नहीं हैं,
सबकी शुरुआत अलग होती है,तुम कहाँ से आये हो ये देखो, 
राहो में उलझने के बजाय, मंजिल पर ध्यान रखो।
सबकी मंजिल अलग है और यात्रा भी,
माना कि मंज़िल हासिल करने में, परेशानी बहुत सी आती है, पर आसानी से मिल जाये वो मंजिल ही कैसी।

इंसान होने का मतलब ही यही है कि,
वो हर किसी के दर्द और खुशी को महसूस करे,
दूसरो के दुख मे साथ दे और उनके सुख में खड़े रहे।
जब तक जीना हैं, हँसते खेलते जियो। 

माना कि जीना चाहिए खुद के मुताबिक, पर दूसरो के लिए भी कभी जी कर देखों,
किसी के ज़ख्मो को अपने लफ़्ज़ों से, एक बार तो सी कर देखों।

Kiran Kaithwar की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए