विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. ये विश्व कप अब रोमांचक हो गया है. भारतीय टीम पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर विश्व कप से बाहर हो गयी. रवीन्द्र जडेजा ने भारतीय टीम के लिए जुझारू पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके.