पीपल के पत्तो की तरह मत बनो जो वक़्त आने पर सुख कर गिर जाते है
बनना है तो मेहँदी के पत्तो की तरह बनो जो खुद पीस कर
दुसरो की जिंदगी मई रंग भर देते है !
....................................................................................................................................................................................
किसी के बिना कुछ नहीं रुकता
मेरे बिना भी नहीं
ये जल्दी समझ लोगे तो
अनेक समस्याओ का समाधान हो जायेगा !
....................................................................................................................................................................................
जिंदगी का कड़वा सत्य ,
मरने वाले को हज़ार रोने वाले मिल जायगे
मगर जीने वाले को समझने वाले को एक भी नहीं !
................................................................................................................................................................................
जिंदगी मे कभी कोई मुसीबत आये तो मदद मत मांगना
कियूकि मुसीबत थोड़े समाये की होती है और अहसान जिंदगी भर का !
................................................................................................................................................................................
निराश तो सभी होते है , कोई सबंध से कोई जिंदगी से
इस मे से निकलने का कोई रास्ता तो नहीं है
पर दुसरो की जिंदगी मे खुसिया लेट रहो
आप की जिंदगी मे अपने आप खुसिया आएगी
निराश तो होना ही है तो फिर किसीकी जिंदगी मे खुसी ला कर ही सही !
..............................................................................................................................................................................
किसी की मदद करने के लिए जब हाथ लम्बे करो तो उस के चेहरे को देखो
क्युकि मजबूर इंसान की आखो मे उभरती हुई सरम अपने दिलमे अभिमान का बीज बोटी है !
.................................................................................................................................................................................
नफे के बिना ब्यापार बेकार , दान के बिना धन बेकार,
काबू बिना मन बेकार , बजन बिना की बात बेकार ,
भजन बिना की सुबह बेकार , मानबता बिना की जाट बेकार ,
कहा न मने वो नार बेकार , बोल बोल करे वो नर बेकार !!
....................................................................................................................................................................................