shabd-logo

जीवन फिर से लौट आया

5 फरवरी 2024

4 बार देखा गया 4
जीवन फिर से लौट आया

खेड़ा गांँव के लोग बहुत आलसी थे । वे अपने दिन इधर - उधर घूमने, झगड़ने, सोने और शिकायत करने में बिताते थे ।
एक बार गाँव में भयंकर सूखा पड़ा । फसलें सूख गयीं । कुएंँ सूख गये । ग्रामीणों के सामने भुखमरी का खतरा पैदा हो गया । मेहनती किसान और मजदूर तुरन्त काम करने में जुट गये। उन्होंने नये कुएँ खोदे । अपने खेतों की सिंचाई की और गांँव के बाहर जाकर खाने - पीने की तलाश की, लेकिन आलसी लोगों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया ।
वे छाया में लेटे रहते और खाने के आखिरी भण्डार को खाकर जीवन गुजारते रहे । खाली बैठकर ईश्वर को कोसते रहे कि जीवन कितना कठिन है ! वे अपने साथी ग्रामीणों के प्रयासों की खिल्ली उड़ाते और यही सोचा करते कि उनकी ओर से बिना किसी प्रयास के अन्त में सब कुछ ठीक हो जायेगा ।
दिन बीतते गये । स्थिति और विकट होती गयी । मुट्ठी भर मेहनती ग्रामीणों के इतने प्रयासों के बावजूद चारों ओर खाने के लिए पर्याप्त भोजन और पानी नहीं बचा था । शीघ्र ही आलसी लोगों को उनकी अकर्मण्यता का कुप्रभाव महसूस होने लगा । वे कमजोर और बीमार हो गये । स्वयं के लिए या समाज में योगदान करने में असमर्थ थे । जैसे - जैसे स्थिति बिगड़ती गयी, उन्हें अपनी गलतियों का एहसास हुआ, पर अब बहुत देर हो चुकी थी ।
आखिरकार, कुछ दिनों बाद सूखे का खतरा टल गया और गांँव में जीवन फिर से लौट आया । मेहनती किसान अपने नि:स्वार्थ प्रयासों के लिए नायक के रूप में सम्मानित किये गये । आलसी लोगों की समझ में अब बात चुकी थी कि केवल बातों से नहीं, काम करने व कोशिश करने से परिस्थितियांँ बदली जा सकती हैं ।

संस्कार सन्देश :- आलस बुरी आदत है । कड़ी मेहनत और परिश्रम से स्वयं की व आस - पास के लोगों की भी भलाई होती है ।

1

सीमांजली

26 मई 2023
1
0
0

एक बार स्लीपर बस के सफ़र में मेरे पास की सीट पर बैठी लड़की ने मुझसे पूछा " हैलो, क्या आपके पास इस मोबाइल की सिम निकालने की पिन है ?" उसने अपने बटुए से एक फोन निकाला, वह नया सिम कार्ड उसमें डालना च

2

जीवन फिर से लौट आया

5 फरवरी 2024
0
0
0

जीवन फिर से लौट आयाखेड़ा गांँव के लोग बहुत आलसी थे । वे अपने दिन इधर - उधर घूमने, झगड़ने, सोने और शिकायत करने में बिताते थे ।एक बार गाँव में भयंकर सूखा पड़ा । फसलें सूख गयीं । कुएंँ सूख गये । ग्रामीणो

3

सीमा

7 फरवरी 2024
1
0
0

सीमा (आपकी ख्वाहिशों को मैंने सम्भाल रखा है) बेटा अब खुद काम करके पैसे कमाने वाला हो गया था, इसलिए बात - बात पर अपनी माँ से झगड़ पड़ता था। ये वही माँ थी जो बेटे के लिए पति से भी लड़ जाती थी। मगर अब

4

मुस्कराहट

30 जुलाई 2024
0
0
0

तेरी मुस्कराहट की है बात, जैसे खिला हो गुलाब,हर लम्हा बन जाए हसीन, हर ख्वाब हो जाए आबाद।तेरी हंसी की मिठास में, घुली है चाशनी सी,जैसे चांदनी रात में, चमके चांदनी सी।मुस्कराहट तेरी देख के, दिल भी हैरान

5

5

25 अगस्त 2024
0
0
0

बड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में साहिबासमय-समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं

6

6

28 अगस्त 2024
0
0
0

कोई सुलह करा दे जिंदगी की उलझनो से मेरीबड़ी तलब है हमें भी खुलकर मुस्कुराने की

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए