shabd-logo

कहर

6 सितम्बर 2022

11 बार देखा गया 11

मानवी के बाबा ! घर मे अन्दर आते ही . . . . . . .

अरे ! ! क्या हुआ आज सबको ? ? ?  घर में इतनी शांति क्यूं है . . . ? ? ? राधा . . . . कहाँ गए बच्चे ? ? ? मानवी के बाबा हंसते हुए कहते हैं . . . . ॥ ॥

आप बैठो और हाथ मुंह धो लो . . . ॥ में खाना लगाती हूं . . . . राधा ; मानवी के बाबा से कहती है . . . ॥ ॥

हाँ ! वो सब तो ठीक हैं . . . . पर बच्चे नहीं दिख रहे है आज ! ! कहाँ है तीनो .. ? ? मानवी के बाबा ; राधा से एक बार फिर पूछते हुए . . . . 

मानवी के बाबा ;  राधा के चेहरे पर , परेशानी की लकीरें देख कर . . . . क्या हुआ राधा ? ? ? कुछ बताओंगी भी अब . . . . I l

राधा की आंखो से ! ! आंसु बहने लगते है . . . . I l राधा रोते हुए ; मानवी के बाबा को सब कुछ बताती हैं . . . ॥ ॥

जिसे सुन कर ; मानवी के बाबा के ! ! पैरों तले जमीन खिसक जाती हैं . . . ॥ ॥ और वो अपने दोनों हाथों को , , तेजी से अपने सिर पर मारते हुए ; नीचे जमीन पर बैठ जाते हैं . . . ॥ ॥

हे भगवान ! ! ये क्या हो गया राधा . . . ! ! ! मानवी के बाबा अपना माथा पीटते हुए कहते है . . . ॥ ॥

अरे ! अरे ! . . . . सम्हालिए अपने आप को . . . राधा मानवी के बाबा के हाथ पकड़ते हुए कहती हैं . . . ॥ ॥ 

तुम्हें पता है ना ! ! वो जमीदार कितना बड़ा आदमी हैं . . . ॥ ॥ हम छोटे लोग ; उसके आगे कहाँ लगते हैं ' . . ॥ ॥ वो अपने लड़के को मारने पर ; हमें छोडगा क्या . . . ? ? ? और वो कैसा आदमी है ? ? ? ये तो पूरा गांव जानता हैं . . . ॥ ॥ हम भले ही सही हो ! ! पर कोई भी उसके खिलाफ नही जाएगा . . . . ॥ ॥ ऊपर से कुछ दिन में ! ! उसकी बच्ची की शादी भी है . . . ॥ ॥ हे भगवान ! ! . . . . मानवी के बाबा रोते हुए राधा से कहते हैं . . ॥ ॥

में सब जानती हूं ! ! पर आप अपने आप को सम्हालिए . . . ॥ ॥  

तभी दूर खड़ी , मानवी और बाकी दोनों बच्चे ! ! अपनी माँ और बाबा की बातें सुन कर रो रहे थे . . . " ॥ ॥ ॥ 

 यहाँ आओ मेरे बच्चों ! ! . . . . मानवी के बाबा अपनी बांहे फैलाकर  ; अपने तीनो बच्चों को बुलाते हैं . . . ॥ ॥

बच्चे भागते हुए ! ! अपने माँ - बाबा के गले लगकर ;  तेज - तेज रोने लगते हैं . . . . ॥ ॥

नहीं बच्चों तुम क्यूं रो रहे हो . . . ? ? ? बाबा - माँ ; मेरी बजह से आप लोगो को कितनी परेशानी हो गयी है . . ॥ ॥

मानवी अपने आँसुओ को पोंछते हुए ! ! बाबा से कहती हैं . . . ॥ ॥

हमें जल्दी ही , कुछ करना होगा ! ! . . . वो ज़मींदार कल कभी भी आ सकता है . . . ॥ ॥ मानवी के बाबा ! क्यूं न हम तीनों बच्चो को ! दूसरे गांव में इसकी बुआ के यहां भेज दें ? ? ? अगर जमींदर मानवी के बारे में पूछेगा तो कह देंगे कि वो यहाँ है ही नही . . . . ॥

राधा सब को समझाती है . . . . ॥ ॥ ॥ हां यही ठीक रहेगा ! !  फिर बाद में कुछ सोचेंगे . . . ॥॥ बाबा भी यही कहते हैं . . . ॥

नहीं माँ ! . . . नही बाबा ! . . . हम आप दोनो को छोड़कर कही नहीं जाएंगे . . . . I l

समझने की कोशिश करो मानवी . . . तुम तो बडी हो ना . . . . अपने छोटे भाई - बहन की तो सोचो . . . . I l l और हम कहाँ जा रहे है . . . जैसे ही सब नॉर्मल हो जाएगा ॥ तुम तीनो को ले आएंगे . . . ॥ ॥ अब चलो यहाँ से . . . ॥ राधा और बाबा तीनों बच्चो को मनाते हुए ... ॥ ॥ 

बाबा ; तीनो बच्चो को लेकर अपनी बड़ी बहन के यहाँ ! ! जो पास ही के गांव में रहती है . . . ॥ ॥ छोड़ आते है . . . I l

अगले दिन सुबह . . . . जमींदार के आदमी . . . मानवी के बाबा के घर आते हैं . . . ॥ ॥ ।

तुम्हे और तुम्हारी बेटी को जमींदार जी ने अभी बुलाया है . . . चलो हमारे साथ . . . जमींदार के आदमी गुस्से से ; मानवी के बाबा को ले जाते हैं . . ॥ उधर राधा अपने बच्चो और उनके बाबा के लिए परेशान हो रही थी . . .  ॥ ॥ न जाने जमींदार उनके साथ ; कैसा बर्ताव कर रहा होगा . . . i i 

उधर जमींदार के यहाँ सुरेश . . . .

तेरी बेटी की इतनी हिम्मत ! ! कि उसने मेरे बेटे को पत्थर से मारा . . . क्या हुआ ! ! अगर जरा सा हाथ लगा भी दिया था उसे . . ? ? वैसे भी ! उस चंदन के बेटे के साथ तो . . बहुत अकेले घूमती - फिरती है . . . ॥ तब कुछ नहीं . . . . बड़े आए इज्जत वाले . . . . अरे ! तेरी उस काली कलूटी बेटी को कोई देखता तक नही . . . शुक्र मना ! ! मेरे बेटे ने उसे हाथ ही लगा दिया . . . ॥ ॥ उसके तो भाग्य खुल गए थे . . . ॥ ॥ 

जमींदार बहुत गुस्से में और सुरेश की बेज्जती करते हुए सबके सामने उससे कहता है . . . ॥

नहीं सरकार ! ! इतना बडा लांझन न लगाओ हम पर ! ! ... मेरी बेटी ऐसी नहीं हैं . . . ॥ ॥ चंदन के लड़के के साथ तो उसकी शादी होने वाली है . . . ॥ ॥ दोनो एक दूसरे से प्यार करते हैं . . . ॥ ॥ सुरेश रोते हुए जमींदार से हाथ जोड़कर कहता है . . . . ॥ ॥

मेरी बात ! ! अब कान खोलकर सुन , , आज शाम तक ; तू और तेरी बेटी ! ! यहाँ होने चाहिए . . . मेरे सामने । । । ।और जब तक मेरा बेटा ;  उसके साथ जो करना चाहता हैं ! ! कर नही लेता ; तब तक तेरी बेटी को नही छोडूंगा अब  . . . . I और अगर तुम दोनो नही आए ! ! तो जो हाल करूंगा तेरे परिवार का ; सोच लेना , तेरी सात पीढ़ियां कांप जाएगी !  सोचकर ही ॥ ॥ और भूलकर भी , किसी से प्यार करने की हिम्मत नही करेंगी . . . ॥ ॥ 

जमींदार बहुत गुस्से मे ; अपने ईगो और झूठी शान के चलते हुए कहता हैं . l l l ले जाओ . . ओ . . .  इसे यहाँ से ! ! और पता करो ; इसने अपनी बेटी को कहाँ छुपाया है . . . ? ?

नहीं सरकार रहम करो मुझ पर . . . मुझे और मेरी बच्ची को छोड़ दो .... ॥ ईश्वर से तो डरो . . . सुरेश कहते हुए जब जमींदर के आदमी , उसे धकेलते हुए ले जा रहे थे . . ॥ ॥

गांव का कोई भी व्यक्ति ; जमींदार के खिलाफ जाकर सुरेश की तरफ नहीं बोल सकता . . . क्यूंकि : जमीदार कितना बेरहम और खूंखार आदमी है . . . सब जानते है . . . ॥ ॥ और अपने मतलब के लिए वो कुछ भी कर सकता हैं . . . ॥

सुरेश घर पहुंचकर ; राधा को सारी बात बताता हैं . . . दोनो ही बहुत डर जाते है . . . ॥ और रोते हुए . . . अब क्या होगा ? ? हे ईश्वर मेरी बच्ची को बचा ले . . . ॥

तभी चंदन का बेटा " आकाश " मानवी की बुआ के घर जाता है . . . . ॥ वह जानता हैं कि , मानवी और उसके बहन - भाई वही हैं . . ॥ ॥ आकाश ने ; जमीदार के बेटे को , मानवी के साथ बतमीजी करते हुए देख लिया था ॥ ॥ और इससे पहले ! कि आकाश ! ! मानवी को बचाने जाता .... मानवी उसे पत्थर मार कर वहां से भाग गयी थी . . . ॥

आकाश ! मानवी को जमींदार के यहाँ हुई , सारी बात बताता हैं . . . ॥ ॥ और मानवी ये सुनकर - - मे अपने माँ - बाबा को ऐसे अकेले नहीं छोड़ सकती . . . ॥ ॥ 

मानवी तुम ; अभी यहाँ से कहीं और चली जाओं ! ! जमींदार के आदमी तुम्हे ढूंढ लेंगे नहीं तो ॥ ॥ आकाश ; मानवी को समझाता है . . . ॥ पर मानवी नहीं सुनती . . . ॥ मानवी अपने माँ - बाबा के बारें में तो सोचो ; अगर तुम जमीदार के हाथ लग गई तो क्या होगा ? ? और हमारा प्यार . . . . . आकाश कहते - कहते रुक जाता हैं . . . ॥

में भी यहीं चाहता हूँ . . . मानवी । । . . . और जमींदार और उसका बेटा हमारे प्यार करने से चिड़ते है . . ॥ कितनी बार उसने मुझे तुम्हारे साथ देखने पर मारा भी हैं . . . ॥ ॥ लेकिन . . . मैं तुम्हें कुछ नहीं होने दे सकता . . ॥  मान जाओ . . . ॥ माँ - बाबा को में बचा लूंगा . . . ॥  अगर तुम नही मिलोगी तो वो उन्हें छोड़ देगा . . . " ॥ चली जाओ अभी . . . . . आकाश रोते हुए कहता है . . ॥

ये सुनकर मानवी वहाँ से चली जाती है . . . ॥ ॥ 

लेकिन . . . अब आगे क्या होने वाला है, . . ? ? ? 

क्या मानवी के न मिलने पर ; जमींदार उसके माँ - बाबा को छोड देगा . . . ? ? ?

या फिर होगी कोई ऐसी घटना जो मानवी को शैतान बनने के मजबूर कर देगी ? ? ? 

जानने के लिए आगे पढ़ते रहे

10
रचनाएँ
Soul And Love Never Dies
0.0
कहते हैं, हमारे सच्चे प्यार पर सिर्फ और सिर्फ हमारा ही हक़ होता है। पर क्या हो अगर, आपके शरीर पर ही हो कोई आत्मा का साया, जो आपके साथ करने लगे आपके सोलमेट से प्यार! ये कहानी एक ऐसी लड़की "करुणा" की है, जो अपने जन्म के साथ लेकर आयी थी, अपने परिवार की मौत। करुणा सिर्फ एक शरीर थी, उस आत्मा के लिए, जो गर्भ से ही करुणा के साथ थी। क्यों आयी थी करुणा के शरीर में वो आत्मा? क्या उद्देश्य था उसका? क्या पिछले जन्म की अकाल मृत्यु ही उसे, करुणा के शरीर में खींच लायी? या उसे होगा फिर से सच्चा प्यार, जो अभी भी इस दुनिया में है? क्या होगा जब, वो करुणा के शरीर को अपना प्यार पाने के लिए इस्तेमाल करेगी? क्या मिलेगा उसे अपना प्यार? या जाना होगा उसे वापस, अपनी भूतों की दुनिया में? कैसी होगी एक आत्मा और एक इन्सान की लव स्टोरी? जानने के लिए पढ़ते रहिए "Soul And Love Never Dies" 
1

वारिश और लक्ष्मी का आना

6 सितम्बर 2022
0
0
0

ये कहानी . . . एक ऐसी लड़की की हैं । जिसका ; जन्म तो हुआ पर ! उसकी आत्मा उसके बस में नही थी उसके , इस दुनिया में आने से पहले ही . . . किसी और आत्मा ने ; उसके शरीर पर अपना कब्जा कर लिया . प

2

Devil born on newmoon night

6 सितम्बर 2022
0
0
0

" करुणा " का जन्म होते ही , हॉस्पिटल के सारे डॉक्टर्स और नर्स मारे जाते हैं . . . I l " करुणा " के पिता " अनूप " और माँ " वैशाली " के साथ - साथ , करुणा की दादी , करूणा का 4 साल का भाई " समर्थ " भी मार

3

बेहसी दरिंदा

6 सितम्बर 2022
0
0
0

अरी ; ओ . . . ' करुणा ' . . . . . . . . कहाँ जा रही हैं ? ? ? इतनी सुबह - सुबह अंधेरे में . . . . . ब्रिंदा , पीछे से करुणा को ; जोर से आवाज लगाते हुए . . जब करुणा ! ! सुबह अंधेरे में ही , घर से

4

कहर

6 सितम्बर 2022
0
0
0

मानवी के बाबा ! घर मे अन्दर आते ही . . . . . . . अरे ! ! क्या हुआ आज सबको ? ? ? घर में इतनी शांति क्यूं है . . . ? ? ? राधा . . . . कहाँ गए बच्चे ? ? ? मानवी के बाबा हंसते हुए कहते हैं . . . . ॥

5

हैवानियत और शैतान

6 सितम्बर 2022
0
0
0

हमें छोड दो ! . . . जाने दो हमें ! . . . ईश्वर से तो खौफ खाओ राक्षसो . . . नरक में भी जगह नहीं मिलेगी बरना तुम्हें . . . . राधा जोर - जोर से चिल्लाते हुए कहती हैं . . ' । । जब जमींदार के आदमी ;

6

अवार्ड सेरेमनी

8 सितम्बर 2022
0
0
0

" मानवी " जब से ! " ब्रिंदा " और " रंजन " के घर आयी थी . . . . ॥ उनकी आर्थिक स्थिति धीरे - धीरे बहुत अच्छी होती जा रही थी . . . ॥ ॥ क्यूंकि . . . ब्रिंदा ने ! जब पहली बार मानवी को ; अपने सीने से

7

मिलने की बेचेनी

8 सितम्बर 2022
0
0
0

अगले दिन सुबह _ _ _ _ _ _ _ _ _ ' ब्रिंदा ' ; " करुणा " के रूम में आकर पर्दे खोलते हुए . . . आज मेरी गुड़िया को उठना नहीं हैं क्या ? ? ? हमम - - - - - - - करुणा ; सोते हुए ही कहती है ॥ ॥ या फिर

8

प्यार की शुरुआत

8 सितम्बर 2022
0
0
0

आज शाम 7 बजे ! " Golden Cafe House " मै ; में तुम्हारा इंतजार करूंगा . . ॥ दक्ष , करुणा से ! शाम मे cafe House मे मिलने के लिए कहता है ॥ okk ; दक्ष में पहुंच जाऊगी ॥ ॥ करुणा भी ; दक्ष को मैसेज क

9

I Love You

8 सितम्बर 2022
0
0
0

घर पहुचंकर ! रात को . . . . . . . दक्ष ! अपने रूम में , बैड पर लेटा हुआ ; करुणा के बारें में ही सोच रहा था ॥ ॥ तभी दक्ष को अपने मोबाइल की ; मैसेज टोन की आवाज सुनाई देती है ॥ ॥ दक्ष फोन मे मैसेज चैक कर

10

बेड पर काला साया

8 सितम्बर 2022
0
0
0

" दक्ष और करुणा " दोनों ही ; अपने रिश्ते के बारे में अपनी फैमिली को बता देते हैं ॥ ॥ सभी लोग , ये जानकर बहुत खुश हो जाते हैं । और फिर ' दक्ष ' की पूरी फैमिली का , ' करुणा ' के घर ! मिलने का डिसा

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए