shabd-logo

Devil born on newmoon night

6 सितम्बर 2022

17 बार देखा गया 17

" करुणा " का जन्म होते ही , हॉस्पिटल के सारे डॉक्टर्स और नर्स मारे जाते हैं . . . I l " करुणा " के पिता " अनूप " और माँ " वैशाली " के साथ - साथ , करुणा की दादी , करूणा का 4 साल का भाई " समर्थ " भी मारा जाता हैं ॥ ॥

क्यूंकि . . . . . ' करुणा ' के जन्म के समय , डॉक्टर , , नर्स और बाकी सभी ने ! ! ! जो चेहरा देखा ; वो किसी मासूम बच्चे का नहीं ; बल्कि एक अध जले हुए ! ! जहरीले नाग का " फन " था . . . ॥ ॥

जब "  करूणा  " अपनी माँ के गर्भ से बाहर आयी ! !  उस समय का दृश्य देखकर , डॉक्टर के हाथ कांप रहे थे और आँखे फटी की फटी रह गई थी . . . I डॉक्टर ने देखा ! ! कि बच्चे की जगह गर्भ से , एक नाग का आधा जला हुआ फन और जिसका गर्दन से नीचे का शरीर , इंसान का था . . . ॥ बाहर आया था ... ॥

उसके दोनों ! ! इंसानी हाथ किसी खंजर से कम नही थे . . . . I l उसके नीचे के इंसानी शरीर पर , चाकुओ के निशान थे ॥ जो पूरी तरह से किसी शैतानी आत्मा के ही थे . . . ॥ ॥ और वो आत्मा थी " मानवी " की . . . . . I l वो " मानवी " जो एक - एक करके ; न जाने कितनी अपने ही जैसी ; आत्माओं को अपने अंदर समाहित करती चली गई थी ... ॥ ॥ जिन्हें किसी ने बहुत बेरहमी से , बिना किसी वजह से " मौत के घाट " उतार दिया था ॥ ॥

डॉक्टर के हाथ से छोड़ने के बाद भी , वह शैतानी नाग ! ! हवा मे उड़ान भरते हुए ! ! ! अपनी जहरीली फूँकार छोड़ रहा था . . ॥ ॥ " वह नाग इतना जहरीला था ... I l कि उसकी एक फूंकार ही ; आस - पास के इलाके में मौजूद ! ! ! लोगो को मारने के लिए काफी थी . . " ॥ ॥ ॥ ॥

बाहर आते ही ! ! वह नाग अपनी जहरीली फूंकार से और अपने दोनो शैतानी हाथो से , . . . लोगो को बेरहमी से मारते हुए जा रहा था . . . ॥ ॥ जैसे - उसकी आत्मा न जाने कब से , बाहर आने का इंतजार कर रही थी . . ॥ उस दिन अमावस्या की काली रात थी . . . ॥ ॥ और इसलिए सभी को ! ! ! करुणा के शरीर की जगह ; वह शैतानी रूप ही दिखाई दे रहा था . . . I l जो कि सिर्फ ; अमावस्या की काली रात को ही दिखाई देता है . . . I l क्यूंकि . . .           " अमावस्या की रात हर शैतान की शक्तियां ; अपनी चरम सीमा पर होती है " . . . ॥ ॥ और अब तो उसे एक शरीर भी मिल गया था . . . ॥ " करुणा " का शरीर ! ! जो शैतानी आत्मा " मानवी " को अपने प्यार से मिलवाएगा . . . ॥ ॥ 

इस तरह अमावस्या के अगले दिन ! ! ! सुबह वह शैतानी आत्मा . . . . .  , " करुणा " के शरीर को लेकर " ब्रिंदा और रंजन "  के खेत पर पहुंचती है " . . . ॥ ॥

ब्रिंदा और रंजन का घर . . . . . . . . . . 

"अरे वाह ! !  ब्रिंदा सुना है लक्ष्मी आयी है तेरे यहाँ . . . हमे भी तो उसके दर्शन करा दे . . . सुना है बहुत प्यारी बच्ची हैं . . . ॥ ॥ पूरे गांव में उसी की चर्चा होती रहती है आजकल ॥"  गांव की एक महिला , कुएँ पर पानी भरने जाते समय  ब्रिंदा से कहती हैं . . . ॥ ॥

ब्रिंदा हंसते हुए . . . "॥ ॥ हां ! हा ! तो आ जाना ना मेरे घर , मेरी बेटी से क्या पता तेरा भी भाग्य उदय हो जाए . . . ॥ ॥"

दोनों हंसते हुए पानी भरने चली जाती हैं . . . . . . . . . . I

ब्रिंद्रा घर आकर देखती है . . कि उनका बेटा " अबान ", "करुणा " के साथ मजे से खेल रहा था . . . . ॥ तभी अबान भागते - भागते गिरने ही वाला था . . . . I l  कि करुणा उसे गिरने से बचा लेती हैं ' . . . I l यह देखकर ब्रिंदा कुछ सोच में पड जाती हैं . . . कि करुणा ने आखिर ये किया कैसे . . ? ? ? वो अभी सिर्फ़ 8 महीने की बच्ची हैं . . . ॥ ॥ करुणा अभी बस घुटने ही चल पाती है . . . ॥ ॥

तभी रंजन वहाँ आता हैं . . . ॥ ॥ करुणा को प्यार से खिलाते हुए . . . . क्या हुआ ब्रिंदा ? ? ? किस सोच में डूबी हुई है . . . ॥ ॥

ब्रिंदा उसे बताती हैं . . . . रंजन - -  तू भी ब्रिंदा , साक्षात    " माई है ये बच्ची " माई का स्वरूप हैं ॥ साक्षात् देवी मईया का I l . . . और क्या हुआ अगर तूने ऐसा कुछ देखा भी तो . . . . चल उठ अब भूख लगी हैं . . . भूखा ही मारेगी क्या आज . . . . ? ? ?  दोनों हंसने लगते हैं . . . ॥ ॥ जानकी ! ! ! पानी ले आ पीने के लिए . . . बडी प्यास लगी हैं . . . ॥ ॥ लाई भईया ! ! ! जानकी आवाज लगाती हैं : . . ॥ ॥ ॥ 

अगले कुछ ही दिनों मै , करूणा चलने लगती हैं . . . ॥ ॥ इतनी जल्दी बच्चे का चलना . . . . जो कि बिल्कुल ही असाधारण सा लग रहा था . . . ॥ ॥  ' दोसा ' और आस - पास के गॉव के बहुत से लोग ; जो भी करुणा के बारे में सुनते थे . . . . ॥ ॥ " करूणा " को देखने आते रहते हैं . . . ॥ ॥

लेकिन . . . ब्रिंदा को यह बिल्कुल भी अच्छा नही लगता . . . . . . . ॥ ॥ 

"जब देखो तब ! ! ! सब मेरी फूल सी बच्ची से मिलने आते रहते हैं . . . . भरोसा न हैं मुझे इन लोगा का . . . कहीं किसी की बुरी नजर लग गई तो . . . या किसी का बुरा साया ! ! तो . . . थू . . थू . . थू . . ." ब्रिंदा " करूणा " की नजर उतारते हुए कहती हैं . . . ॥ ॥

तू कितना सोचती है रे ! ! ब्रिंदा . . . . ॥ ॥ अरे हमारी बच्ची तो ;  है ही इतनी प्यारी . . . . और तू उतार तो रही है ,  इसकी नजर फिर बता कैसे लगेगी . . . ? ? ? और प्रेतराज सरकार के होते हुए ! ! भला कोई बुरा साया भटक भी सकता है क्या आस - पास . . . ? ? ? 

जानकी कुछ समझा अपनी भाभी को ' . . . रंजन ब्रिंदा को समझाते हुए . . . जानकी से कहता हैं . . . . ॥ ॥ 

"हां ! भाभी ... भैया सही कह रहें हैं . . . . और फिर जहाँ प्यार होता है . . . वहाँ साये नहीं आते . . . फरिश्ते आते हैं . . . ॥ ॥ और फिर आप तो ;  करुणा से सबसे ज्यादा और दिल से सच्चा प्यार करती हो . . . . . ॥ ॥ भला कोई टिक पाएगा आपके प्यार के आगे . . . . ॥ ॥" जानकी हंसते हुए ब्रिंदा से कहती हैं . . . ॥ ॥

ब्रिंदा , रंजन और जानकी की बात सुनकर ! ! ! बहुत खुश हो जाती हैं . . . ॥ ॥ 

" करूणा " दिखने में बेहद ही ; मासूम लगती है , प्यारी सी ... उसकी प्यार भरी मुस्कान , बस कोई देखता ही रहे . . . ॥ ॥ उसकी भूरी आँखो में , जैसे कोई आकर्षण था . . . ॥ लोग खिंचे ही चले आते थे . . . I l दूध जैसी एक दम  सफेद रखी थी करुणा . . . . ॥ ॥ 

 [ धीरे - धीरे करुणा की ग्रोथ भी और बच्चो की तरह ही नार्मल हो रही थी । ] 

" करूणा " अब 2 साल की हो गई थी . . . ॥ ॥  जिस दिन वह ब्रिंदा और रंजन को , , खेत मे मिली थी . . . तब से अभी तक . . . ॥ करूणा के आने से ब्रिंदा और रंजन की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी हो गई थी . . . ॥ ॥ और वह अपनी बेटी , करुणा के जन्मदिन पर ; वहां पास ही के मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गए थे . . . . ॥ ॥

ब्रिंदा और रंजन प्रसाद चढ़ाकर वापस आ रहे थे . . . तभी रास्ते में प्रेतराज सरकार का मंदिर ब्रिंदा को दिखा ' , रंजन एक मिनिट रुको ना . . . ब्रिंदा कहती हैं . . . क्यूं क्या हुआ . ? ? ? रंजन पूछता है . . . ॥ ॥ कुछ नही बस ! ! अपने तीनो बच्चो के लिए , यही से प्रार्थना कर लूं . . . . अबान , जानकी और नन्हीं करुणा के लिए . . . ॥ ॥ ब्रिंदा , रंजन से कहती है . . . ॥ 

" ब्रिंदा " मन ही मन अबान और जानकी के लिए प्रार्थना करती हैं . . . और करुणा के लिए . . . हे बाबा ! मेरी बच्ची करूणा की रक्षा करना . . . उस पर कोई बुरा साया ना हो ' , उसकी कुछ चीजे मुझे ; कभी - कभी अजीब सी लगती हैं . . पर वो मेरी बच्ची है . . . ॥ ॥ आप , उसके ऊपर आने वाले हर संकट से ! ! ! उसकी रक्षा करना बाबा . . . ॥ ॥ 

ब्रिंदा , जैसे ही यहां प्रार्थना करती हैं . . . उधर घर पर करूणा के अंदर की ! ! ! मानवी की आत्मा बैचेन होने लगती हैं . . . ॥ ॥ करुणा रोये जा रही थी . . . ॥  ॥ कोई समझ नही पा रहा था . . ॥ कि करुणा को ; आखिर क्या हो रहा हैं . . . ? ? करुणा , सबको अपने से दूर हटा रही थी . . . ? ? लेकिन . . .  ब्रिंदा जब घर आयी तो उसने ; भाग कर अपनी बच्ची , करुणा को अपने सीने से लगा लिया . . . ॥ ॥ उधर मानवी की आत्मा ; जो बैचेन हो रही थी . . . ॥॥ ब्रिंदा ! ! के गले लगकर शांत हो जाती हैं . . . ॥ ॥ 

"लेकिन . . . . क्यूं . . . ? ? ? "

"आखिर क्यूं ? ? . . . मानवी ; ब्रिंदा और रंजन के ही घर आयी ! !  करुणा को लेकर . . . . . ."

"क्यूं मानवी ! रंजन और ब्रिंदा के लिए इतनी शुभ थी . . . ॥ ॥"

"मानवी क्यूं . . . ? ? उनके घर को नुकसान नहीं पहुंचा रही थी . . . ॥ ॥" 

क्या . . . . यहीं इसी शहर या फिर इसी घर में ही मिलेगा . . . ? ? ? ?  मानवी को प्यार करने वाला कोई . . . . जिसके लिए वो तड़प रही थी . . . . . . . . I l

जानने के लिए आगे पढ़ते रहे

10
रचनाएँ
Soul And Love Never Dies
0.0
कहते हैं, हमारे सच्चे प्यार पर सिर्फ और सिर्फ हमारा ही हक़ होता है। पर क्या हो अगर, आपके शरीर पर ही हो कोई आत्मा का साया, जो आपके साथ करने लगे आपके सोलमेट से प्यार! ये कहानी एक ऐसी लड़की "करुणा" की है, जो अपने जन्म के साथ लेकर आयी थी, अपने परिवार की मौत। करुणा सिर्फ एक शरीर थी, उस आत्मा के लिए, जो गर्भ से ही करुणा के साथ थी। क्यों आयी थी करुणा के शरीर में वो आत्मा? क्या उद्देश्य था उसका? क्या पिछले जन्म की अकाल मृत्यु ही उसे, करुणा के शरीर में खींच लायी? या उसे होगा फिर से सच्चा प्यार, जो अभी भी इस दुनिया में है? क्या होगा जब, वो करुणा के शरीर को अपना प्यार पाने के लिए इस्तेमाल करेगी? क्या मिलेगा उसे अपना प्यार? या जाना होगा उसे वापस, अपनी भूतों की दुनिया में? कैसी होगी एक आत्मा और एक इन्सान की लव स्टोरी? जानने के लिए पढ़ते रहिए "Soul And Love Never Dies" 
1

वारिश और लक्ष्मी का आना

6 सितम्बर 2022
0
0
0

ये कहानी . . . एक ऐसी लड़की की हैं । जिसका ; जन्म तो हुआ पर ! उसकी आत्मा उसके बस में नही थी उसके , इस दुनिया में आने से पहले ही . . . किसी और आत्मा ने ; उसके शरीर पर अपना कब्जा कर लिया . प

2

Devil born on newmoon night

6 सितम्बर 2022
0
0
0

" करुणा " का जन्म होते ही , हॉस्पिटल के सारे डॉक्टर्स और नर्स मारे जाते हैं . . . I l " करुणा " के पिता " अनूप " और माँ " वैशाली " के साथ - साथ , करुणा की दादी , करूणा का 4 साल का भाई " समर्थ " भी मार

3

बेहसी दरिंदा

6 सितम्बर 2022
0
0
0

अरी ; ओ . . . ' करुणा ' . . . . . . . . कहाँ जा रही हैं ? ? ? इतनी सुबह - सुबह अंधेरे में . . . . . ब्रिंदा , पीछे से करुणा को ; जोर से आवाज लगाते हुए . . जब करुणा ! ! सुबह अंधेरे में ही , घर से

4

कहर

6 सितम्बर 2022
0
0
0

मानवी के बाबा ! घर मे अन्दर आते ही . . . . . . . अरे ! ! क्या हुआ आज सबको ? ? ? घर में इतनी शांति क्यूं है . . . ? ? ? राधा . . . . कहाँ गए बच्चे ? ? ? मानवी के बाबा हंसते हुए कहते हैं . . . . ॥

5

हैवानियत और शैतान

6 सितम्बर 2022
0
0
0

हमें छोड दो ! . . . जाने दो हमें ! . . . ईश्वर से तो खौफ खाओ राक्षसो . . . नरक में भी जगह नहीं मिलेगी बरना तुम्हें . . . . राधा जोर - जोर से चिल्लाते हुए कहती हैं . . ' । । जब जमींदार के आदमी ;

6

अवार्ड सेरेमनी

8 सितम्बर 2022
0
0
0

" मानवी " जब से ! " ब्रिंदा " और " रंजन " के घर आयी थी . . . . ॥ उनकी आर्थिक स्थिति धीरे - धीरे बहुत अच्छी होती जा रही थी . . . ॥ ॥ क्यूंकि . . . ब्रिंदा ने ! जब पहली बार मानवी को ; अपने सीने से

7

मिलने की बेचेनी

8 सितम्बर 2022
0
0
0

अगले दिन सुबह _ _ _ _ _ _ _ _ _ ' ब्रिंदा ' ; " करुणा " के रूम में आकर पर्दे खोलते हुए . . . आज मेरी गुड़िया को उठना नहीं हैं क्या ? ? ? हमम - - - - - - - करुणा ; सोते हुए ही कहती है ॥ ॥ या फिर

8

प्यार की शुरुआत

8 सितम्बर 2022
0
0
0

आज शाम 7 बजे ! " Golden Cafe House " मै ; में तुम्हारा इंतजार करूंगा . . ॥ दक्ष , करुणा से ! शाम मे cafe House मे मिलने के लिए कहता है ॥ okk ; दक्ष में पहुंच जाऊगी ॥ ॥ करुणा भी ; दक्ष को मैसेज क

9

I Love You

8 सितम्बर 2022
0
0
0

घर पहुचंकर ! रात को . . . . . . . दक्ष ! अपने रूम में , बैड पर लेटा हुआ ; करुणा के बारें में ही सोच रहा था ॥ ॥ तभी दक्ष को अपने मोबाइल की ; मैसेज टोन की आवाज सुनाई देती है ॥ ॥ दक्ष फोन मे मैसेज चैक कर

10

बेड पर काला साया

8 सितम्बर 2022
0
0
0

" दक्ष और करुणा " दोनों ही ; अपने रिश्ते के बारे में अपनी फैमिली को बता देते हैं ॥ ॥ सभी लोग , ये जानकर बहुत खुश हो जाते हैं । और फिर ' दक्ष ' की पूरी फैमिली का , ' करुणा ' के घर ! मिलने का डिसा

---

किताब पढ़िए