shabd-logo

वारिश और लक्ष्मी का आना

6 सितम्बर 2022

25 बार देखा गया 25

ये कहानी . . . एक ऐसी लड़की की हैं । जिसका ; जन्म तो हुआ पर !  उसकी आत्मा उसके बस में नही थी  उसके , इस दुनिया में आने से पहले ही . . . किसी और आत्मा ने ; उसके शरीर पर अपना कब्जा कर लिया . पिछले जन्म में , समाज विरोधी लोगो की वजह वह अपने प्यार से न चाहते हुए भी ! दूर हो गई थी क्या होगा अब  जब वो इस तरह अपने प्यार से मिलेगी . . . ॥  जानने के लिए " pocket Novel " पर बने रहे .और मेरे पिछले Novel को ढेर सारा प्यार देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया . . . .  आइए पढ़ते है . . इस " रहस्यमयी प्रेम कहानी " , "soul and Love Never Dies " को . . . . . . . . . . . . . . .

ये कहानी . . . . . " राजस्थान "  के ' ' दोसा जिले ' ' के एक छोटे से गाँव की हैं . 

एक दिन , तेज बिजली गरजने के साथ . . . बहुत तेज बारिश हो रही थी . . . ॥  सुबह के करीब 5 बज रहे होंगे . . . ॥  अचानक ही , तेज बारिश होने की वजह से  " ब्रिंदा " और " रंजन " अपने खेत में रखी हुई  फसल को बचाने के लिए बारिश में अनाज को ढक रहे थे . . . ॥ 

अगर ये अनाज , गीला होने की वजह से खराब हो गया तो हम क्या करेंगे " रंजन " ? घर में भी तो जगह नहीं ; कि वहाँ रख सकें .  ॥ ऊपर से ले देकर बस यही है . . . हमारे पास । हम किसानों को आखिर क्यों ! इतना सब झेलना पड़ता है . . ? अगर हम ! !  इस अनाज को न बचा सके तो , , इस बार खाने के भी लाले पड जाएंगे . . . " ब्रिंदा " अपने पति " रंजन " से कहती है . . .

तू क्यों चिंता करती है ? देख वो ऊपर वाला है ना . . . . ( रंजन , ऊपर आकाश की तरफ , हाथ से इशारा करते हुए . . . ) वो सबको देख रहा है  भरोसा रख उस पर सब अच्छा होगा . . . " रंजन " , ब्रिंदा को समझाता हैं . . . 

तेज बारिश में , भीगते हुए  दोनों अपने घर जा रहे थे . . . तभी ब्रिंदा और रंजन को ,  एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई देती है . . 

" रंजन " कुछ सुना तुमने . . . एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दे रही है मुझे .  ब्रिंदा कहती है . 

हां ! ब्रिंदा मैंने भी सुना . . . लेकिन  इतनी बारिश में . . . इन खेतों पर .( दोनो ही एक - दूसरे की ओर देखकर कहते है . . ) 

हमें देखना चाहिए रंजन  हाँ  ब्रिंदा . चलो देखते हैं .  दोनों ही आस - पास के खेतो में देखने लगते है . उस समय , सूर्य उदय ही हो रहा था . . . ॥ हल्की - हल्की रोशनी होने लगी थी . लेकिन , बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी . .  राजस्थान के इलाकों में इतनी भीषण बारिश ; कम ही होती हैं  ब्रिंदा और रंजन  दोनों ही बच्चे की आवाज की डायरेक्शन में जा रहे थे .  तभी " ब्रिंदा " , " रंजन " वो देखो वहाँ , . . . ब्रिंदा हाथ से सामने के खेत में लगे , पीपल के पेड़ की ओर इशारा करती है . . रंजन , चलो ब्रिंदा जल्दी बच्चा भीग रहा है 

हे ! भगवान . . . इतनी तेज बारिश में ; इस नन्हें से बच्चे को यहाँ कौन रख गया उसे जरा भी दया नहीं आई  इस फूल सी जान पर ब्रिंदा दुखी होते हुए रंजन से कहती है . फिर ब्रिंदा , जल्दी से बच्चे को अपने आँचल से ढक लेती है चलो , अब जल्दी घर चलो कहीं बारिश में भीग - भीग कर बच्चा बीमार न पड़ जाए रंजन ,, ब्रिंदा से कहता है  हाँ ! हाँ ! जल्दी चलो रंजन . . . . दोनों भागते हुए घर पहुंचते हैं . . . ॥ 

" अबान ", भागते हुए ब्रिंदा और रंजन के पास आता है . . अबान ' , रंजन और ब्रिंदा का इकलौता बेटा है .  जो अभी 3 साल का हैं . अबान अपनी माँ की गोद में , बच्चे को देखकर बहुत खुश हो जाता है . ये कौन है माँ . भाभी , ये बच्चा कहाँ मिल गया आपको . रंजन की छोटी बहन जानकी पूछती है . .

"न जाने कौन कमबख्त , इस नन्हीं सी जान को  इतनी तेज बारिश में , . . . खेत पर मरने के लिए छोड़ गया . पापी कहीं का .जानकी ! एक तौलिया ले आओ . . ." ब्रिंदा बच्चे के कपड़े निकालती है . तभी अरे ! ये तो लक्ष्मी हैं ! लक्ष्मी . अबान " आज से ये , तेरी छोटी बहन है  [ ब्रिंदा खुश होते हुए . . . कहती हैं .   ]

ब्रिंदा , रोती हुई बच्ची को अपने सीने से लगा लेती है .  तभी एक दम से , बारिश रुक जाती हैं . .  आसमान पूरी तरह साफ हो जाता है . माँ ! इसका नाम क्या है . . ? अबान पूँछता है . हाँ  भाभी , बताओ ना  इस बच्ची का नाम क्या रखे हम .जानकी कहती है . .

तभी रंजन , , ... इस बच्ची का नाम तो ब्रिंदा ही रखेगी  " ब्रिंदा "अपने चेहरे पर मुस्कान और दिल में बच्ची के लिए प्यार भरकर  बच्ची को अपने हाथों में लेकर ऊपर उठाते हुए कहती हैं आज से इस बच्ची का नाम " करुणा " होगा 

 सभी नाम सुनकर बहुत खुश हो जाते हैं . "ये . .ए .ए .ए . . . . ' करुणा ' मेरी छोटी बहन आ गई .आ गई .आ गई ॥ आज से में इसके साथ खेलूंगा माँ"   'अबान' बहुत खुशी में उछलते हुए .  ' करुणा ' बहुत ही प्यारी बच्ची हैं .  जानकी कहती हैं  l

" करुणा " अब रंजन के परिवार का ही , , , एक हिस्सा बनी गई थी .करुणा के आने से ! कुछ ही दिनो में , रंजन के घर में सब कुछ अच्छा होने लगा था .  इस बार रंजन को , , उसकी फसल के ; बहुत अच्छे दाम भी मिले थे . . ॥ घर की उसकी छोटी सी दुकान भी !   अब बहुत अच्छी चलने लगी थी  जो अब से पहले ; कभी नहीं हुआ था . . . ॥ रंजन , ब्रिंदा को लग रहा था . . I  कि ये सब " करुणा " के आने से हुआ है . . l   और हुआ भी था ऐसा । लेकिन . . . . " करुणा " के आने से नहीं ; " मानवी " के आने से ॥ 

" मानवी " जो " करूणा " के शरीर में रह रही है . .     " करुणा " के जन्म से पहले ही " मानवी " ने करुणा की माँ का गर्भ चुन लिया था .  और वह करुणा के शरीर में ; उसकी माँ के गर्भ में ही चली गई थी ... ॥  लेकिन . . . " करुणा " का जन्म उसके , , अपने परिवार के लिए बहुत ही अशुभ और दर्दनाक रहा . . . ॥

" करुणा " की माँ का , 9 वां महीना चल रहा था . .  अचानक ही एक रात ; करुणा की माँ को तेज दर्द होने लगा  . . . .  उस दिन अमावस्या की रात थी । कहते है ; कि असुरी शक्तियां , , अमावस्या पर ज्यादा शक्तिशाली हो जाती हैं . .

रात के 10 बजे ; घर मै सभी आराम से सो रहे थे . . तभी अचानक , आह . ह . ह . . मुझे बहुत तेज और असहनीय दर्द हो रहा हैं ... और ये खून ! ! मेरी नाक से खून क्यूं आ रहा है  करुणा की माँ , कराहते हुए कहती है . . . ॥ ॥ करुणा के पिता उन्हें , जल्दी से हॉस्पिटल लेकर जाते है . . . ॥ देखिए डॉक्टर ! ! इन्हें अचानक ही , तेज दर्द होना शुरू  हो गया था . . . ॥ ॥ लेकिन . . . इनकी नाक से ब्लीडिंग क्यूं हो रही है . . . ?  करुणा के पिता डॉक्टर से बहुत टेंशन में कहते है . . . ॥ 

"देखिए ! आप परेशान न हो , हम देखते हैं . ." डॉक्टर करुणा के पिता से कहती है . "नर्स , . . . फौरन चैकअप करो इनका . . . ब्लड प्रेशर चैक करो और जल्दी से इन्हें लेबर रूम में ले चलो . . . ." डॉक्टर अपने स्टाफ से कहती हैं . .  इनका ( करुणा की माँ का )  इस समय ब्लड प्रेशर ; बहुत ज्यादा हाई आ रहा है , मेम . . . I और नोस ब्लीडिंग भी बहुत हो रही हैं . l l नार्मल हो पाना मुश्किल है . . . ॥ लेकिन . . . इतने हाई ब्लड प्रेशर में ; ऑरेशन भी तो नहीं कर सकते हम ! . . इनकी जान को खतरा हैं . . ॥ डॉक्टर और नर्स स्टाफ आपस में बात कर रहे थे . . . ॥ तभी डॉक्टर बाहर आकर . . . .

देखिए ! ! अनूप जी , इस समय आपकी वाइफ की कंडीशन बहुत खराब है . . . उनका ब्लड प्रेशर लगातार बढ़ रहा है और उनकी ब्लीडिंग भी नहीं रुक रही हैं . . ॥ हमें तुरंत ऑपरेशन करना पडेगा . . . ॥ ॥ आप फॉर्म पर जल्दी से साइन कर दीजिए . .डॉक्टर करुणा के पिता से कहती है . . ॥ उस समय करुणा के पिता , अपनी पत्नी के पास ही थे । अब , ' घडी में 12 बजने में 15 मिनिट थें ' . . ॥ कि अचानक ही एक नर्स चैक करके देखती है . . . कि करुणा की माँ की ब्लीडिंग रुक गई हैं और उनका ब्लड प्रेशर भी डाउन होने लगा है  और फिर डॉक्टर और नर्स सभी  !  डिलीवरी कराने मै लग जाती हैं ।

और तभी , ठीक 12 बजे  ! बच्चे का जन्म होता है . और बच्चे को देखते ही .डॉक्टर को हार्ट अटैक आ जाता हैं।   और करुणा की माँ की भी बच्ची को देखकर मौत हो जाती हे . वहाँ मौजूद नर्स और बच्चे के पिता समझ नहीं पाते हैं !!  कि ऐसा क्या हुआ ?  जिससे इनकी मौत हो गई .   वे बच्ची को देखने के लिए आगे बढते है . . ॥ और फिर उन्होने जैसे ही बच्ची को देखा !  उन सब की भी मौत हो जाती है . 

आखिर क्या देखा था !  उन्होंने ऐसा , उस बच्चे में  ? कि उन सबकी ही मौत हो गई . . .  वहीं घर के बाकी सदस्य भी , घर में ही मारे गए . . . ॥ आखिर क्यूं  ? क्या था उस बच्चे मै ऐसा . . ?

जानने के लिए आगे पढ़ते रहे

 

 

 

10
रचनाएँ
Soul And Love Never Dies
0.0
कहते हैं, हमारे सच्चे प्यार पर सिर्फ और सिर्फ हमारा ही हक़ होता है। पर क्या हो अगर, आपके शरीर पर ही हो कोई आत्मा का साया, जो आपके साथ करने लगे आपके सोलमेट से प्यार! ये कहानी एक ऐसी लड़की "करुणा" की है, जो अपने जन्म के साथ लेकर आयी थी, अपने परिवार की मौत। करुणा सिर्फ एक शरीर थी, उस आत्मा के लिए, जो गर्भ से ही करुणा के साथ थी। क्यों आयी थी करुणा के शरीर में वो आत्मा? क्या उद्देश्य था उसका? क्या पिछले जन्म की अकाल मृत्यु ही उसे, करुणा के शरीर में खींच लायी? या उसे होगा फिर से सच्चा प्यार, जो अभी भी इस दुनिया में है? क्या होगा जब, वो करुणा के शरीर को अपना प्यार पाने के लिए इस्तेमाल करेगी? क्या मिलेगा उसे अपना प्यार? या जाना होगा उसे वापस, अपनी भूतों की दुनिया में? कैसी होगी एक आत्मा और एक इन्सान की लव स्टोरी? जानने के लिए पढ़ते रहिए "Soul And Love Never Dies" 
1

वारिश और लक्ष्मी का आना

6 सितम्बर 2022
0
0
0

ये कहानी . . . एक ऐसी लड़की की हैं । जिसका ; जन्म तो हुआ पर ! उसकी आत्मा उसके बस में नही थी उसके , इस दुनिया में आने से पहले ही . . . किसी और आत्मा ने ; उसके शरीर पर अपना कब्जा कर लिया . प

2

Devil born on newmoon night

6 सितम्बर 2022
0
0
0

" करुणा " का जन्म होते ही , हॉस्पिटल के सारे डॉक्टर्स और नर्स मारे जाते हैं . . . I l " करुणा " के पिता " अनूप " और माँ " वैशाली " के साथ - साथ , करुणा की दादी , करूणा का 4 साल का भाई " समर्थ " भी मार

3

बेहसी दरिंदा

6 सितम्बर 2022
0
0
0

अरी ; ओ . . . ' करुणा ' . . . . . . . . कहाँ जा रही हैं ? ? ? इतनी सुबह - सुबह अंधेरे में . . . . . ब्रिंदा , पीछे से करुणा को ; जोर से आवाज लगाते हुए . . जब करुणा ! ! सुबह अंधेरे में ही , घर से

4

कहर

6 सितम्बर 2022
0
0
0

मानवी के बाबा ! घर मे अन्दर आते ही . . . . . . . अरे ! ! क्या हुआ आज सबको ? ? ? घर में इतनी शांति क्यूं है . . . ? ? ? राधा . . . . कहाँ गए बच्चे ? ? ? मानवी के बाबा हंसते हुए कहते हैं . . . . ॥

5

हैवानियत और शैतान

6 सितम्बर 2022
0
0
0

हमें छोड दो ! . . . जाने दो हमें ! . . . ईश्वर से तो खौफ खाओ राक्षसो . . . नरक में भी जगह नहीं मिलेगी बरना तुम्हें . . . . राधा जोर - जोर से चिल्लाते हुए कहती हैं . . ' । । जब जमींदार के आदमी ;

6

अवार्ड सेरेमनी

8 सितम्बर 2022
0
0
0

" मानवी " जब से ! " ब्रिंदा " और " रंजन " के घर आयी थी . . . . ॥ उनकी आर्थिक स्थिति धीरे - धीरे बहुत अच्छी होती जा रही थी . . . ॥ ॥ क्यूंकि . . . ब्रिंदा ने ! जब पहली बार मानवी को ; अपने सीने से

7

मिलने की बेचेनी

8 सितम्बर 2022
0
0
0

अगले दिन सुबह _ _ _ _ _ _ _ _ _ ' ब्रिंदा ' ; " करुणा " के रूम में आकर पर्दे खोलते हुए . . . आज मेरी गुड़िया को उठना नहीं हैं क्या ? ? ? हमम - - - - - - - करुणा ; सोते हुए ही कहती है ॥ ॥ या फिर

8

प्यार की शुरुआत

8 सितम्बर 2022
0
0
0

आज शाम 7 बजे ! " Golden Cafe House " मै ; में तुम्हारा इंतजार करूंगा . . ॥ दक्ष , करुणा से ! शाम मे cafe House मे मिलने के लिए कहता है ॥ okk ; दक्ष में पहुंच जाऊगी ॥ ॥ करुणा भी ; दक्ष को मैसेज क

9

I Love You

8 सितम्बर 2022
0
0
0

घर पहुचंकर ! रात को . . . . . . . दक्ष ! अपने रूम में , बैड पर लेटा हुआ ; करुणा के बारें में ही सोच रहा था ॥ ॥ तभी दक्ष को अपने मोबाइल की ; मैसेज टोन की आवाज सुनाई देती है ॥ ॥ दक्ष फोन मे मैसेज चैक कर

10

बेड पर काला साया

8 सितम्बर 2022
0
0
0

" दक्ष और करुणा " दोनों ही ; अपने रिश्ते के बारे में अपनी फैमिली को बता देते हैं ॥ ॥ सभी लोग , ये जानकर बहुत खुश हो जाते हैं । और फिर ' दक्ष ' की पूरी फैमिली का , ' करुणा ' के घर ! मिलने का डिसा

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए