मध्यप्रदेश के भिंड जिले के ग्राम डोंगर पुरा के दो खानदानो में 45 वर्ष से दुश्मनी चली आ रही थी 7 अगस्त 2017 रक्षा बंधन को एसा करिश्मा हुआ कि देखने वाले दंग रह गए यह कहानी उन दो खानदानो की है जिनमे एक या दो वर्ष नही बल्कि पूरे 45 वर्ष तक दुश्मनी चलती रही इस दुश्मनी में 6 लोगो की अभी तक जान चली गयी है और एक दर्जन लोग गोली लगने से अपाहिज हो गये 45 वर्ष पहले ग्राम डोंगरपुरा निवासी ठाकुर लालजीसिंह भदौरिया व ठाकुर चिम्मनसिंह भदौरिया के खानदान के वीच सोने के 45 तोले बजन की हवेल की चोरी को लेकर यह विवाद शुरू हुआ यह कहनी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नही है एक परिवार को दुसरे परिवार पर हवेल चोरी का शक था गाव की पंचायत ने एक पक्ष को दण्डित करते हुए सोने के उस आभूषण की कीमत देने का हुक्म दिया दण्डित किये गए लालजीसिंह के पिता ने देव स्थान पर पैसे रखे और कहा की यह पैसा चिम्मनसिंह के पिता अपने पोतों का हाथ पकड़कर उठाये और उन्होंने एसा ही किया इत्फाकन चिम्मनसिंह के उन दोनों बेटों की 15 दिन में बीमारी के कारण मौत हो गयी ! जिस पर चिम्मनसिंह खानदान आग बबूला हो गया और लालजी सिंह खानदान पर इन दोनों बेटो को जहर देकर मारने का आरोप लगाया इसी दिन से दो परिवारों के बीच दुश्मनी शुरू हो गयी और लगातार 45 वर्ष तक चली जिसमे दोनों पक्षों के 6 लोगो संघर्ष में मौत हो गयी ,दुश्मनी एसी की जब भी दो पक्ष आमने सामने आते तो बंदूकों की आवाज गूंजने लगती वर्ष 2017 का रक्षाबन्धन का त्यौहार इन दोनों परिवारों के वीच 45 वर्ष की दुश्मनी दोस्ती में बदलने की सौगात लेकर आया ! दोनों परिवारों के 13 सदस्य भिंड जिले की जेल में सजा भुगत रहे है जहाँ रक्षाबंधन को दोनों पक्ष की बहिने अपने भाइयों को राखी बाँधने पहुची इस दौरान जो हुआ उसे देख सबके आंसू झलक उठे बहिनों ने एक दुसरे पक्ष को राखी बाँधी और दोनों पक्षों के सद्श्यों से रक्षा सूत्र के बदले में समझौता मांग लिए जेल परिसर पर बहिनों ने रो रोकर 45 वर्ष की दुश्मनी संपत करने का भाइयों से वचन लिया और दोनों खानदान गले मिल गए सारे गिल्वे शिकवे भुलाकर एक दुसरे को मिठाई खिलाई यह था रक्षा सूत्र का पवित्र जादू ! साथियों मुझे फालो करो like और subcribe करो में एसी ही चटपटी न्यूज आपके लिया लता रहूँगा