27 सितम्बर 2021
8 फ़ॉलोअर्स
प्रारंभिक जीवन वर्ष 1979 को भिण्ड भदावर की माटी मे क्षत्रिय परिवार में श्रीठाकुर लालजी सिंह भदौरिया के यहां जन्मे बचपन ग्राम डोगरपुरा मे पुष्तैनी घर मे खेल -कूद कर गुजरा मलखानसिंह ने प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा गाँव के शासकीय स्कूल में ही ग्रहण की 12 वर्ष तक ग्राम डोंगरपुरा में अपने परिवार के साथ रहे उनकी माँ श्रीमती ब्रजेसी देवी ,दादाजी श्रीसाधू सिंह भदौरिया जी एक कृषक थे मलखानसिंह के परिवार का मुख्य व्यवसाय कृषि है ,वर्ष 1992 में ग्वालियर क्षेत्र के रब्बानी बहाई स्कूल से 12क्लास तक शिक्षा ग्रहण की ग्राम डोगरपुरा मे उनके कुटुंभ के लोगो के वीच विवाद के कारण मलखानसिंह का परिवार भिण्ड शहर के सीता नगर में रहने लगा मलखानसिंह इससे पूर्व वर्ष 2000 से भिण्ड मे अपने दादा जी के पुष्तैनी घर मे रहकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राजनीति करते रहे ! उनके पिता श्रीलालजी सिंह भदौरिया वर्ष 1993 भारतीय जनता पार्टी के टिकिट पर भिण्ड नगर पालिका के वार्ड नं 7 से पार्षद पद हेतु निर्वाचित हुए पांच वर्ष के बाद 1998 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी राकेश सिंह जी के समर्थन में कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली पिता जी की राजनीति में सक्रियता कम रहने लगी जिस कारण मलखानसिंह ने सन् 2000 में पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव कटारे जी का आशीर्वाद लेकर कांग्रेस की सदस्यता ली वर्ष 2006 में भिण्ड जिला कांग्रेस अध्य्क्ष श्रीहरिसिंह नरवरिया जी का आशीर्वाद रहा राजनैतिक शुरुआती दौर कुछ इस तरह रहा l राजनैतिक जीवन- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय नेता व मेरे पसंदीदा नेता श्रीज्योतिरादित्य सिंधिया जी है जिनसे प्रभावित हो मैने तय किया कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दल की ही सदस्यता लूँगा और वर्ष 2001 मे मैने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जिसमे कांग्रेस छोड़कर कल्पना पारुलकर जी ने जॉइन कर ली थी राष्ट्रवादी कांग्रेस के चंबल ग्वालियर के लगभग 100 से अधिक पदाधिकारी गण श्रीसिंधिया जी से प्रभावित हो वर्ष 2002 में कांग्रेस मे शामिल हो गये इन 100 पदाधिकारीयों मे मलखानसिंह ने भी श्रीसिंधिया जी के समक्ष कांग्रेस जॉइन में कांग्रेस जॉइन कर ली वर्ष 2004 मे मलखानसिंह भदौरिया जिला युवक कांग्रेस भिण्ड की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष रहे फिर वर्ष 2006 में जिला कांग्रेस ग्रामीण में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहे वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में अटेर से निर्वाचित हुए पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव कटारे जी ने मलखानसिंह को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया वर्ष 2016 में मलखानसिंह को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा इकाई मैं भिण्ड-दतिया जिले का समन्वयक नियुक्त किया गया मलखानसिंह की निरंतर सक्रियता के कारण उन्हें वर्ष 2017 में किसान कांग्रेस मप्र का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गयाD
Aapne bahut khub likha hai ye sach hota aisa krne wale glt h ye bilkul nyay nhi h jo act sueksha k liye bne uska glt fayad uthte h jo ki bilkul glt h
21 अक्टूबर 2021