22 फरवरी 2015
इसके बारे में और लिखे तो अच्छा है
2 सितम्बर 2015
जैविक कृषि को बढावा देने के लिये सरकार को वैसी ही योजनाये बनानी होगी जैसी हरित क्रांति को बढावा देने के लिये रसायनिक खाद व कीटनाशको के प्रयोग के लिये लिये वर्षो पूर्व यानी तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व इन्दीरा गान्धी के समय में बनाई गई थी। जैविक खेती को योजना गत धीरे धीरे लम्बे समय यानी कम से कम 10 से 15 वर्ष की योजना बनाकर ही कायम किया जा सकता है। इसके लिये किसानो को अवरनेस(जागरूकता) के साथ साथ देश की जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा ओर सरकार द्वारा जैविक खेती करने वाले किसानो के आर्थिक व अन्य सहयोग के लिये व्यवहारिक व प्रभावकारी योजना पर लम्बे समय तक काम करना होगा।
22 फरवरी 2015