shabd-logo

लघुकथा ...........स्विच आफ

7 दिसम्बर 2019

468 बार देखा गया 468

किसी के प्रति आकर्षण कभी भी सम्मोहन में बदल सकता है ।रुचियां हमेशा हमसफर ढूँढ़ती रहती हैं ।

प्यार वो समुंदर है जिसमें हर उम्र समा जाती है ।

प्यार शक्ति है तो कमजोरी भी यही बनता है ।


______________________________________________________

लघुकथा


स्विच आफ


" इतने दिन से कहां थीं ? "

" होना कहां है ,घर पर ही थी ।"

" एकांतवास में ? "

" एसा क्यूं कहा ? "

" एसा इसलिये कहा कि जब भी तुम्हें फोन किया ,उसका स्विच आफ मिला ।"

" तो समझ जाते कोई वजह ही होगी ।"

" तो बताओ क्या वजह थी ? "

" बहुत दिनों से दिमाग में एक प्लाट बवंडर की तरह उधम मचा रहा था । मैं नहीं चाहती थी कि कोई मुझे डिस्टर्ब करे ।इसलिये मैने फोन का स्विच आफ कर दिया और उस प्लाट को पन्नो पर उतारने में मस्त हो गयी । "

" चाहे किसी की जान ही चली जाय ! "

" जान जब अपने पास होगी ,तब न जायेगी । भले - चंगे तो हो ,तभी तो बातें बना पा रहे हो ।"

" बात को पलटना तो कोई तुमसे सीखे । बाई दी वे , प्लाट क्या था । "

" बेहद इंटरेस्टिंग ! "

" इंटरेस्टिंग क्या होगा ,वही सास - बहू या फिर ज्यादा से ज्यादा देवरानी - नौकरानी का कोई किस्सा ,या फिर पति की प्रताड़ना । स्त्रियां चाहे जितनी भी बड़ी लेखक बन जायँ, इससे आगे कुछ सोच ही नहीं पाती । "

" ए मिस्टर , आज की नारी बहुत आगे निकल गयी है ।अनुभवों की उसके पास भी कोई कमी नहीं है , समझे ।"

" लगता है कुछ नया सोचा है इन दिनों ?"

" हाँ , पढ़ोगे तो मान जाओगे कि तुम्हारी कलम को पीछे छोड़ दिया है मैने ! "

" वेरी इंटरेस्टिंग और कान्फिडेंट भी!पर वो है क्या ,पता तो लगे ?

" इस बार मेरी कहानी में सास - ननद नहीं , नौकरानी या उसकी माल्कीन भी नहीं । एक नायक है और उसकी एक नायिका भी है । "

" इसमें नया तो कुछ नहीं है । बहुत सी कहानियों में एसा होता है ।"

" मेरी इस कहानी में दोनों के साथ एक अनहोनी भी है ।"

" वो क्या ? "

"मेरी कहानी के नायक और नायिका की उम्र में काफी अन्तर है । दोनों में ढेर सारी बातों को लेकर काफी समानता है । दोनों अकेले न होते हुए भी अकेले हैं । दोनों को बिना वजह बातें करना और घूमना पसंद है । दोनों जाने - अनजाने अधिक से अधिक या तो साथ रहना पसंद करते हैं या फिर किसी न किसी बहाने से बात करके आनंदित होते हैं । "

" मतलब एक - दूसरे से प्यार करते हैं ।"

" हो सकता है करते हों पर उन्होनें आपस में कभी इसे स्वीकार नहीं किया है ।"

" है तो रोचक पर अधूरी । "

" इसिलिए तो तुम्हें बीच में घसीट रही हूँ। "

" इसमें मैं क्या कर सकता हूँ ? कहानी तुम्हारी है , पूरी भी तुम ही करो । "

" ठीक कहा तुमने। जिसका पाला तुम जैसे दोस्तों से पड़ता है ,उनकी कहानियाँ हमेशा अधूरी ही रहती हैं । "

इतना कहकर उसने फोन रख दिया ।

वो कुछ समझा और कुछ नहीं भी समझ पाया ।

उसने फिर से उसे फोन मिलाया ।

फोन का स्विच फिर से आफ हो चुका था ।



सुरेन्द्र कुमार अरोड़ा

साहिबाबाद ।

07 /12 / 2019


SURENDRA ARORA की अन्य किताबें

1

कसक

2 अक्टूबर 2019
0
0
0

लघुकथा कसकदिन ढले काफी देर हो चुकी थी ।शाम, रात की बाहों में सिमटने को मजबूर थी । वो कमरे में अकेला था । सोफे का इस्तमाल बैड की तरह कर लिया था उसने । आदतन अपने मोबाईल पर पुरानी फिल्मों के गाने सुनकर रात के बिखरे अन्धेरे में उसे मासूमियत पसरी सी लगी । वो उन गानों के सुरीलेपन के बीच अपने तल्ख हुए सु

2

टेंशन

2 अक्टूबर 2019
0
1
0

लघुकथा ..................टेंशन अवकाशप्राप्ति बड़ी इज्जत से हुई . सभी ने उनके पूरे कार्यकाल की बड़ी तारीफ़ की . उनकी ईमानदारी और कर्मठता को हरेक ने सराहा . उपहारों का सिलसिला तो अगले दिन तक भी चलता रहा . कुछ ने कहा , " ऐसे समर्पित अधिकारी बहुत कम होते हैं और यदि आपके अनुभव का लाभ , विभ

3

लघुकथा ............वीरानगी

2 दिसम्बर 2019
0
2
0

लघुकथावीरानगी " तो फिर तूने उनका पीछा किया ! "" हां किया , मेरे पास और कोई चारा नहीं है ।"" कितनी दूर तक गयी ? "" जब तक कि वे मुझसे औझल नहीं हो गये ।"" अगर उन्हें पता लग गया तो ?"" तो क्या ? मैं उन्हें एसा सबक सिखाऊँगी कि सारी ऊमर याद रखेंगें " वो बहुत आवेश में थी । " तुझे पूरा यकीन है कि वे किसी अ

4

लघुकथा ...........स्विच आफ

7 दिसम्बर 2019
0
1
0

किसी के प्रति आकर्षण कभी भी सम्मोहन में बदल सकता है ।रुचियां हमेशा हमसफर ढूँढ़ती रहती हैं । प्यार वो समुंदर है जिसमें हर उम्र समा जाती है ।प्यार शक्ति है तो कमजोरी भी यही बनता है ।______________________________________________________लघुकथास्विच आफ " इतने दिन से कहां थीं ? "" होना कहां है ,घर पर ही

5

साफ्ट कॉर्नर

9 दिसम्बर 2019
0
0
0

लघुकथासाफ्ट कॉरनर " मैं जानती हूँ कि आपके दिल में मेरे लिये एक खास किस्म का साफ्ट कॉरनर है परन्तु मेरे लिये आप एक अच्छे और शायद सच्चे दोस्त हैं ,इसके अलावा कुछ नहीं । इसे ही मान लिजिये प्लीज क्योंकि उसी नाते मैं आपको ,अपनी कोई भी बात बड़ी बेबाकी से कह लेती हूँ । " शिखा ने अपनी चिर परिचित मासूमीयत

6

गुनगुनाह ट

21 दिसम्बर 2019
0
0
0

कविता गुनगुनाहट क्या तुम्हारी रगों में अपने भारत की मिट्टी से सुगंधित रक्त नहीं बहता ,क्या यहां के खेतों में उगा सोना तुम्हारे सौंदर्य में व्रद्धि नहीं करता ,क्या यहां की नदियां , झरने और दूर - दूर तक फैले हरे - भरे मैदान तुम्हारे अन्दर के संगीत का कारण नहीं बनते ,क्या उंचे - उंचे पेड़ों से सज्जित ह

7

मनोरंजन ( लघुकथा )

2 फरवरी 2020
0
1
0

लघुकथा मनोरंजन " कुछ भी हो भाई नाटक दमदार है . एक - एक किरदार को बड़ी मेहनत से गढ़ा गया है और हर कलाकार ने पूरे मन से काम किया है ." " ठीक कहा भाई ! हीरोइन भले ही नई है पर एक्टिंग ऐसी की है कि जैसे उसका जन्म इसी किरदार के लिए हुआ हो . कहीं से लगता ही नहीं है कि ये वो जुम्मन - बी नहीं है जो दो

8

मैं जब भी

16 फरवरी 2020
0
2
0

कविताजब भी मैंमैं चुप बैठकर जब भी खुद से बात करता हूँ,मैं हर उस पल उसके साथ टहलता और विचरता हूँ।साथ मेरे दूर तक जाती है वीरान तन्हाईयां,फिर भी मैं उसकी बाहों में गर्म राहत महसूस करता हूँ।होता है सफर मेरा अधूरा दूर छीतिज तक, मैं फिर भी हर सफर में उसके साथ रहता हूँ।होती नहीं वो पास मेरे किसी भी पड़ा

9

किरायेदार

10 सितम्बर 2020
0
1
0

लघुकथाकिरायेदार" भैया ये छह पाईप हैं जो पास की दूकान पर ले चलने हैं , ले चलोगे ? " मैंने ई - रिक्शे वाले को रोककर कहा ।" जी, ले चलेंगे । "" बताओ किराया क्या लोगे ? " " सत्तर रुपए लगेंगे ।"" भैया , पचास लो । सत्तर का काम तो नहीं है । "" ठीक है , पचास दे दीजिएगा ।"" तो फिर लाद लो । "वो अपने काम पर

10

तुम्हारी याद

19 अक्टूबर 2020
0
0
0

कवितातुम्हारी याद तुम यादों से विस्मृत हो जाओ सम्भव नहीं है ये ,तुम पटल से उतर जाओ स्वीकृत नहीं है ये । न करो याद तुमफ़र्क पड़ता है क्या ?न करो विश्वास तुमसमय रुकता है क्या ?श्वास तो चलते हैंहृदय भी धड़कता है दोनों ही के स्पंदन मेंध्वनि हो या प्रतिध्वनि तुमसे ही होकर आती

11

सर जी की दूसरी पारी

23 मई 2021
0
0
0

लघुकथा सर जी की दूसरी पारी कुंदन पार्टी कार्यालय के गेट पर जाकर जोर - जोर से चीखने लगा ," मैं बर्बाद हो गया पहले की तरह आज भी गरीब की कोई सुनने वाला नहीं है ..... जहाँ भी जाओ दुत्कार मिलती है ......सर जी कहाँ हैं ..... उनका फोन भी नहीं लग

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए