shabd-logo

महाप्रयाण का रश्मिरथ

22 दिसम्बर 2021

11 बार देखा गया 11
अंतर्मन की अंतर्ज्वाला तैयार खड़ी है रश्मि रथ पर,
धीमे धीमे, हौले हौले ले जाने को, महाप्रयाण के अंतिम पथ पर।
कतरा कतरा खुद को क्षय कर, आशीष देता हूं तुम सबको।
महातिमीर हो भाग्य में मेरे,
सुखमय जीवन हो तुम सबका।।
सुनने वाला जब कोई न हो, व्यर्थ हो चुके तुम सबके हेतु।
चल पड़ना तुम चुपके चुपके, महाप्रयाण के........अंतिम पथ पर......

Kunal Parashar की अन्य किताबें

किताब पढ़िए