shabd-logo

"मन चंगा तो कठौती में गंगा"

14 नवम्बर 2021

64 बार देखा गया 64

"धर्म एक शाश्वत सत्य नैतिकता का प्रवाह है, जिसमें सभी को डुबकी लगाकर स्वयं को पवित्र बनाए रखना चाहिए। यह कोई पूजा पद्धति नहीं, जीवन जीने की कला और संस्कृति और विज्ञान है।" इसीलिए कहा है कि तुम्हारा मन, बुद्धि, ज्ञान और विवेक कैसा है, वही तुम व्यवहार में भी करोगे। "धर्म" को अंग्रेजी भाषा में, "धर्म" ही कहना होगा ना कि प्रचलन में अंग्रेजी भाषा का शब्द," रिलिजन"।

*🍁 मन चंगा तोमन चंगा तो  कठौती में गंगा 🍁*

एक बार की बात है, एक परिवार में पति पत्नी एवं बहू बेटा याने चार प्राणी रहते थे। समय आराम से बीत रहा था।
.
चंद वर्षो बाद सास ने गंगा स्नान करने का मन बनाया। वो भी अकेले पति पत्नी। बहू बेटा को भी साथ ले जाने का मन नहीं बनाया।
.
उधर बहू मन में सोच विचार करती है कि भगवान मेंने ऐसा कौन सा पाप किया है जो में गंगा स्नान करने से वंचित रह रही हूँ।
.
सास ससुर गंगा स्नान हेतु काशी के लिए रवाना होने की तैयारी करने लगे तो बहू ने सास से कहा कि माँसा आप अच्छी तरह गंगा स्नान एवं यात्रा करिएगा।
.
इधर घर की चिंता मत करिएगा। मेरा तो अभी अशुभ कर्म का उदय है वरना में भी आपके साथ चलती।
.
सारी तैयारी करके दोनों काशी के लिए रवाना हुए। मन ही मन बहू अपने कर्मों को कोस रही थी, कि आज मेरा भी पुण्य कर्म होता तो में भी गंगा स्नान को जाती। खेर मन को ढाढस बंधाकर घर में रही।
.
उधर सास जब गंगाजी में स्नान कर रही थी। स्नान करते करते घर में रखी अलमारी की तरफ ध्यान गया और मन ही मन सोचने लगी कि अरे अलमारी खुली छोडकर आ गई, कैसी बेवकूफ औरत हूँ बंद करके नहीं आई।
.
पीछे से बहू सारा गहना निकाल लेगी। यही विचार करते करते स्नान कर रही थी कि अचानक हाथ में पहनी हुई अँगूठी हाथ से निकल कर गंगा में गिर गई।
.
अब और चिंता बढ़ गई की मेरी अँगूठी गिर गई। उसका ध्यान गंगा स्नान में न होकर सिर्फ घर की अलमारी में था।
.
उधर बहू ने विचार किया कि देखो मेरा शुभ कर्म होता तो में भी गंगा जी जाती। सासु माँ कितनी पुण्यवान है जो आज गंगा स्नान कर रही है।
.
ये विचार करते करते एक कठौती लेकर आई और उसको पानी से भर दिया, और सोचने लगी सासु माँ वहाँ गंगा स्नान कर रही है और में यहाँ कठौती में ही गंगा स्नान कर लूँ।
.
यह विचार करके ज्योंही कठौती में बैठी तो उसके हाथ में सासु माँ के हाथ की अँगूठी आ गई और विचार करने लगी ये अँगूठी यहाँ कैसे आई ये तो सासु माँ पहन कर गई थी।
.
इतना सब करने के बाद उसने उस अँगूठी को अपनी अलमारी में सुरक्षित रख दी और कहा कि सासु माँ आने पर उनको दे दूँगी।
.
उधर सारी यात्रा एवं गंगा स्नान करके सास लौटी तब बहू ने उनकी कुशल यात्रा एवं गंगा स्नान के बारे में पूछा..
.
तो सास ने कहा कि बहू सारी यात्रा एवं गंगा स्नान तो की पर मन नहीं लगा।
.
बहू ने कहा कि क्यों माँ ? मेंने तो आपको यह कह कर भेजा था कि आप इधर की चिंता मत करना में अपने आप संभाल लूँगी।
.
सास ने कहा कि बहू गंगा स्नान करते करते पहले तो मेरा ध्यान घर में रखी अलमारी की तरफ गया और ज्योंही स्नान कर रही थी कि मेरे हाथ से अँगूठी निकल कर गंगाजी में गिर गई। अब तूँ ही बता बाकी यात्रा में मन कैसे लगता।
.
इतनी बात बता ही रही थी कि बहू उठकर अपनी अलमारी में से वह अँगूठी निकाल सास के हाथ में रख कर कहा की माँ इस अँगूठी की बात कर रही है क्या ?
.
सास ने कहा, हाँ ! यह तेरे पास कहाँ से आई इसको तो में पहन कर गई थी। और मेरी अंगुली से निकल कर गंगाजी मे गिरी थी।
.
बहू ने जबाब देते हुई कहा कि, माँ जब गंगा स्नान कर रही थी तो मेरे मन में आया कि देखो माँ कितनी पुण्यवान है जो आज गंगा स्नान हेतु गई।
.
मेरा कैसा अशुभ कर्म आड़े आ रहा था जो में नहीं जा सकी। इतना सब सोचने के बाद मेंने विचार किया कि क्यों में यही पर कठौती में पानी डाल कर उसको ही गंगा समझकर गंगा स्नान कर लूँ।
.
जैसे मेंने ऐसा किया और कठौती में स्नान करने लगी कि मेरे हाथ में यह अँगूठी आई। में देखा यह तो आपकी है और यह यहाँ कैसे आई।
.
इसको तो आप पहन कर गई थी। फिर भी में आगे ज्यादा न सोचते हुई इसे सुरक्षित मेरी अलमारी में रख दी।
.
सास ने बहू से कहा, बहू में बताती हूँ कि यह तुम्हारी कठौती में कैसे आई।
.
बहू ने कहा, माँ कैसे ?
.
सास ने बताया, बहू देखो "मन चंगा तो कठौती में गंगा"। मेरा मन वहाँ पर चंगा नहीं था। में वहाँ गई जरूर थी परंतु मेरा ध्यान घर की आलमारी में अटका हुआ था..
.
और मन ही मन विचार कर रही थी की अलमारी खुली छोडकर आई हूँ कहीं बहू ने आलमारी से मेरे सारे गहने निकाल लिए तो।
.
तो बता ऐसे बुरे विचार मन में आए तो मन कहाँ से लगनेवाला और अँगूठी जो मेरे हाथ से निकल कर गिरी वह तेरे शुद्ध भाव होने के कारण तेरी कठौती में निकली।
.
इस कथा का सार यह ही है कि जीवन में पवित्रता निहायत जरूरी है। वर्तमान में हर प्राणी का मन अपवित्र है, हर व्यक्ति का चित्त अपवित्र है।
.
चित्त और चेतन में काम, क्रोध, मोह, लोभ जैसे विकार इस तरह हावी है कि हम उन्हें समझ नहीं पा रहे हैं। उस विकृति के कारण हमारा जीना बहुत दुर्भर हो रहा है।
.
बाहर की गंदगी को हम पसंद नहीं करते, वह दिखती है, तत्क्षण हम उसे दूर करने के प्रयास में लग जाते हैं। हमारे भीतर में जो गंदगी भरी पड़ी है उस और हमारा ध्यान नहीं जाता है।  
आज जिस पवित्रता की बात की जानी है, उस पवित्रता का सम्बद्ध बाहर से नहीं है, भीतर की पवित्रता से है।  *🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
* डॉ त्रिभुवन नाथ श्रीवास्तव
              *प्राचार्य , विवेकानंद योग प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय एवम् चिकित्सालय, बाजोर,सीकर, राजस्थानl

Narsinghnath Shrivastava की अन्य किताबें

Dr Anita Mishra

Dr Anita Mishra

बिल्कुल सही कहा आपने सर 🙏

16 दिसम्बर 2021

1

"मन चंगा तो कठौती में गंगा"

14 नवम्बर 2021
1
1
1

<p>"धर्म एक शाश्वत सत्य नैतिकता का प्रवाह है, जिसमें सभी को डुबकी लगाकर स्वयं को पवित्र बनाए रखना चा

2

*मांस खाना या शव या लाश खाना*

29 नवम्बर 2021
2
1
1

<p>*माँसाहार या शवाहार*</p> <p>〰️〰️🔸〰️🔸〰️〰️</p> <p>मित्रों जिसे हम मांस कहते हैं वह वास्तव में क्य

3

*पौराणिक कथा*

1 दिसम्बर 2021
2
2
1

<p>एक पौराणिक कथा 🙏🙏</p> <p>*🌳 एक प्रश्न जिसके उत्तर देने में 8 पीढ़ियाँ असफल रही - कक्षीवान एवं प

4

बात पूरी सुनकर ही कार्य करें, नहीं तो ?

2 दिसम्बर 2021
1
1
1

<p>*🙏🚩पुरा पढ़ें बिना कुछ पल्ले नहीं पड़ेगा, अतः अवश्य पढ़ें और पुरा पढ़ें आनन्द करें🙏* घर

5

निम्न रक्तचाप, का आर्युवेद, प्राकृतिक, योग और घरेलू उपचार द्धारा निदान

16 दिसम्बर 2021
0
0
0

<p>*#अल्प रक्‍तदाब 🙏🙏🙏 (Hypotension):-*</p> <p><br></p> <p> &n

6

मरुत हैं उन्चास और रामचरित मानस

21 दिसम्बर 2021
1
1
0

<p>*सुंदरकांड पढ़ते समय 25 वें दोहे पर विशेष ध्यान दीजिएगा* </p> <p> </p> <p>*तुलसीदास ने

7

कपालभाति, (यौगिक षटकर्म क्रिया)

22 दिसम्बर 2021
0
0
0

<p>❤️ कपालभाति क्रिया (kapalbhati kriya)</p> <p>प्राणापान समायुकत प्राणायाम इतिरित ।</p> <p> प्

8

*सायं काल भोजन की महत्ता"

24 दिसम्बर 2021
0
0
0

<p>डिनर छोड़ें : आजीवन निरोग रहें।</p> <p>यह आयुर्वेद का सूत्र है—</p> <p>चरक संहिता और अष्टांग संग्

9

तुलसी पूजन दिवस, पौष कृष्ण षष्ठी संवत 2078, शनिवार (25दिसम्बर)

25 दिसम्बर 2021
0
0
0

<p>🙏🙏आज है तुलसी पूजन दिवस, पौष, कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि, सम्वत 2078, शनिवार हर वर्ष (25 दिसंबर )को

10

राजा के 36 गुण, जो आवश्यक है।

26 दिसम्बर 2021
1
0
0

<p>🌷 🌷। । राजा के ३६ गुण । ।❤️ ❤️</p> <p><br></p> <p>चरेद् धर्मानकटुको मुञ

11

हमारा वास्त्विक इतिहास, जो हमें नहीं पढ़ाया गया।

27 दिसम्बर 2021
1
1
0

<p>*कभी पढ़ा है यह इतिहास🇮🇳🔱🚩*</p> <p><br></p> <p>जब औरंगजेब ने मथुरा का श्रीनाथ मंदिर तोड़ा तो म

12

सनातन संस्कृति को जानों

28 दिसम्बर 2021
1
0
1

<p>🐚🌞🐚</p> <p>🌻 *धार्मिक प्रश्नोतरी*🌻</p> <p><br></p> <p>प्रश्न.1.श्री कृष्ण के धनुष का क

13

*दुःख: संयोग वियोग संयोग*

28 दिसम्बर 2021
0
0
0

<p>🙏दुख, संयोग वियोग संयोग 🙏</p> <p><br></p> <p> 🙏 मैं समझती थी/समझत

14

क्यों हम लोग होते हैं रोगी।

30 दिसम्बर 2021
0
0
0

<p>*#क्यों_हम_और_हमारे_लोग_हो_जाते_हैं_रोगी-*<br> ध

15

विनम्रता और हमारे परब्रह्म परमेश्वर, लड्डू गोपाल जी।

31 दिसम्बर 2021
1
1
0

<p>*🍁ये कथा घर मे सबको जरूर सुनाएं।🍁* </p> <p><br></p> <p>कमल किशोर सोने और हीरे के जवाहरात बनाने और बेचने का काम करता था। उसकी दुकान से बने हुए गहने दूर-दूर तक मशहूर थे। लोग दूसरे शहर से भी कम

---

किताब पढ़िए