shabd-logo

राजा के 36 गुण, जो आवश्यक है।

26 दिसम्बर 2021

394 बार देखा गया 394

🌷   🌷। । राजा के ३६ गुण । ।❤️   ❤️


चरेद् धर्मानकटुको मुञ्चेत् स्नेहं न चास्तिकः ।

अनृशंसश्चरेदर्थं चरेत् काममनुद्धतः ॥ 


(अब मैं क्रमश: उन गुणोंका वर्णन करता हूँ) १- धर्मका आचरण करे, किंतु कटुता न आने । २ आस्तिक रहते हुए दूसरोंके साथ प्रेमका बर्ताव न छोड़े। ३- क्रूरताका आश्रय लिये बिना अर्थ-संग्रह करे । ४ मर्यादाका अतिक्रमण न करते हुए ही विषयोंको भोगे । 


प्रियं ब्रूयादकृपणः शूरः स्यादविकत्थनः । 

दाता नापात्रवर्षी स्यात् प्रगल्भः स्यादनिष्ठुरः ॥ 


५- दीनता न लाते हुए ही प्रिय भाषण करे । ६ शूरवीर बने, किंतु बढ़-बढ़कर बातें न बनावे। ७- दान दे, परंतु अपात्रको नहीं। ८-साहसी हो, किंतु निष्ठुर न हो ॥ 


संदधीत न चानार्यैर्विगृह्णीयान्न बन्धुभिः ।

नाभक्तं चारयेच्चारं कुर्यात् कार्यमपीडया ।।


९- दुष्टोंके साथ मेल न करे। १०-बन्धुओंके साथ और परलोकमें सुख का लड़ाई-झगड़ा न ठाने। ११- जो राजभक्त न हो, १२-किसीको कष्ट पहुचाय ही अपना कार्य करे 


अर्थ ब्रूयान्न चासत्सु गुणान् ब्रूयान्न चात्मनः ।

आदद्यान्न च साधुभ्यो नासत्पुरुषमाश्रयेत् ।।


१३- दुष्टोंसे अपना अभीष्ट कार्य न कहे। १४. | अपने गुणोंका स्वयं ही वर्णन न करे। १५ श्रेष्ठ पुरुषों से उनका धन न छीने । १६- नीच पुरुषों का आश्रय न लें । 


नापरीक्ष्य नयेद् दण्डं न च मन्त्रं प्रकाशयेत् । 

विसृजेन्न च लुब्धेभ्यो विश्वसेन्नापकारिषु ॥ 


१७-अपराधकी अच्छी तरह जाँच पड़ताल किये बिना ही किसीको दण्ड न दे। १८-गुप्त मन्त्रणाको प्रकट न करे। १९-लोभियोंको धन न दे। २०-जिन्होंने कभी अपकार किया हो, उनपर विश्वास न करे ॥ 


अनीर्षुर्गुप्तदार: स्याच्चोक्षः स्यादघृणी नृपः । 

स्त्रियः सेवेत नात्यर्थं मृष्टं भुञ्जीत नाहितम् ॥


२१- ईर्ष्यारहित होकर अपनी स्त्री की रक्षा करे। २२-राजा शुद्ध रहे; किंतु किसीसे घृणा न करे। २३-स्त्रियोंका अधिक सेवन न करे। २४-शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन करे, परंतु अहितकर भोजन न करे । 


अस्तब्धः पूजयेन्मान्यान् गुरून् सेवेदमायया । 

अर्चेद् देवानदम्भेन श्रियमिच्छेदकुत्सिताम् ॥ 


२५-उद्दण्डता छोड़कर विनीतभावसे माननीय पुरुषोंका आदर-सत्कार करे। २६-निष्कपटभावसे गुरु जनोंकी सेवा करे। २७-दम्भहीन होकर देवताओंकी पूजा करे। २८-अनिन्दित उपायसे धन-सम्पत्ति पानेकी इच्छा करे ॥ 


सेवेत प्रणयं हित्वा दक्षः स्यान्न त्वकालवित्। 

सान्त्वयेन्न च मोक्षाय अनुगृह्णन्न चाक्षिपेत् ॥ 


२९-हठ छोड़कर प्रीतिका पालन करे। ३० - कार्य-कुशल हो, किंतु अवसरके ज्ञानसे शून्य न हो। 


३१-केवल पिण्ड छुड़ानेके लिये किसीको सान्त्वना या भरोसा न दे। ३२- किसीपर कृपा करते समय आक्षेप न करे ॥ 


प्रहरेन्न त्वविज्ञाय हत्वा शत्रून् न शोचयेत् । 

क्रोधं कुर्यान्न चाकस्मान्मृदुः स्यान्नापकारिषु ॥ 


३३- बिना जाने किसीपर प्रहार न करे । ३४- शत्रुओंको मारकर शोक न करे । ३५-अकस्मात् किसीपर क्रोध न करे तथा ३६-कोमल हो, परंतु अपकार करनेवालोंके लिये नहीं ॥


तात्पर्य यह है की आधुनिक लोकतांत्रिक परिवेश में राजा की योग्यता एवं दायित्व की समीक्षा जनता को ही करनी चाहिए । हम सामान्यतया वैवाहिक जीवन की कुशलता के लिए गुण मिलान करते हैं किन्तु राजा जो राष्ट्र का स्वामी होता है जिसका गुण अवगुण देखे विना जातीवाद - परिवारवाद - धर्मवाद के व्यामोह में अपने राजा का चुनाव कर लेते हैं जो राष्ट्र की अखंडता एवं सम्प्रभुता के लिए उपयुक्त सिद्ध नहीं होते हैं और --- 

राजा हि सर्वभूतानां पिता भवति धर्मतः । 

यह वाक्य संकट में आ जाता है ।

Narsinghnath Shrivastava की अन्य किताबें

1

"मन चंगा तो कठौती में गंगा"

14 नवम्बर 2021
1
1
1

<p>"धर्म एक शाश्वत सत्य नैतिकता का प्रवाह है, जिसमें सभी को डुबकी लगाकर स्वयं को पवित्र बनाए रखना चा

2

*मांस खाना या शव या लाश खाना*

29 नवम्बर 2021
2
1
1

<p>*माँसाहार या शवाहार*</p> <p>〰️〰️🔸〰️🔸〰️〰️</p> <p>मित्रों जिसे हम मांस कहते हैं वह वास्तव में क्य

3

*पौराणिक कथा*

1 दिसम्बर 2021
2
2
1

<p>एक पौराणिक कथा 🙏🙏</p> <p>*🌳 एक प्रश्न जिसके उत्तर देने में 8 पीढ़ियाँ असफल रही - कक्षीवान एवं प

4

बात पूरी सुनकर ही कार्य करें, नहीं तो ?

2 दिसम्बर 2021
1
1
1

<p>*🙏🚩पुरा पढ़ें बिना कुछ पल्ले नहीं पड़ेगा, अतः अवश्य पढ़ें और पुरा पढ़ें आनन्द करें🙏* घर

5

निम्न रक्तचाप, का आर्युवेद, प्राकृतिक, योग और घरेलू उपचार द्धारा निदान

16 दिसम्बर 2021
0
0
0

<p>*#अल्प रक्‍तदाब 🙏🙏🙏 (Hypotension):-*</p> <p><br></p> <p> &n

6

मरुत हैं उन्चास और रामचरित मानस

21 दिसम्बर 2021
1
1
0

<p>*सुंदरकांड पढ़ते समय 25 वें दोहे पर विशेष ध्यान दीजिएगा* </p> <p> </p> <p>*तुलसीदास ने

7

कपालभाति, (यौगिक षटकर्म क्रिया)

22 दिसम्बर 2021
0
0
0

<p>❤️ कपालभाति क्रिया (kapalbhati kriya)</p> <p>प्राणापान समायुकत प्राणायाम इतिरित ।</p> <p> प्

8

*सायं काल भोजन की महत्ता"

24 दिसम्बर 2021
0
0
0

<p>डिनर छोड़ें : आजीवन निरोग रहें।</p> <p>यह आयुर्वेद का सूत्र है—</p> <p>चरक संहिता और अष्टांग संग्

9

तुलसी पूजन दिवस, पौष कृष्ण षष्ठी संवत 2078, शनिवार (25दिसम्बर)

25 दिसम्बर 2021
0
0
0

<p>🙏🙏आज है तुलसी पूजन दिवस, पौष, कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि, सम्वत 2078, शनिवार हर वर्ष (25 दिसंबर )को

10

राजा के 36 गुण, जो आवश्यक है।

26 दिसम्बर 2021
1
0
0

<p>🌷 🌷। । राजा के ३६ गुण । ।❤️ ❤️</p> <p><br></p> <p>चरेद् धर्मानकटुको मुञ

11

हमारा वास्त्विक इतिहास, जो हमें नहीं पढ़ाया गया।

27 दिसम्बर 2021
1
1
0

<p>*कभी पढ़ा है यह इतिहास🇮🇳🔱🚩*</p> <p><br></p> <p>जब औरंगजेब ने मथुरा का श्रीनाथ मंदिर तोड़ा तो म

12

सनातन संस्कृति को जानों

28 दिसम्बर 2021
1
0
1

<p>🐚🌞🐚</p> <p>🌻 *धार्मिक प्रश्नोतरी*🌻</p> <p><br></p> <p>प्रश्न.1.श्री कृष्ण के धनुष का क

13

*दुःख: संयोग वियोग संयोग*

28 दिसम्बर 2021
0
0
0

<p>🙏दुख, संयोग वियोग संयोग 🙏</p> <p><br></p> <p> 🙏 मैं समझती थी/समझत

14

क्यों हम लोग होते हैं रोगी।

30 दिसम्बर 2021
0
0
0

<p>*#क्यों_हम_और_हमारे_लोग_हो_जाते_हैं_रोगी-*<br> ध

15

विनम्रता और हमारे परब्रह्म परमेश्वर, लड्डू गोपाल जी।

31 दिसम्बर 2021
1
1
0

<p>*🍁ये कथा घर मे सबको जरूर सुनाएं।🍁* </p> <p><br></p> <p>कमल किशोर सोने और हीरे के जवाहरात बनाने और बेचने का काम करता था। उसकी दुकान से बने हुए गहने दूर-दूर तक मशहूर थे। लोग दूसरे शहर से भी कम

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए