shabd-logo

मस्ती का पाठशाला ( ड्रामा क्यून संस्कृति )💃🏻 भाग 4

6 सितम्बर 2022

23 बार देखा गया 23
अपूर्वा देखो तो जरा इन महारानी को एक तो तैयार नही हुई है अभी तक और बेचारे के पीछे पड़ गयी थी ।

अब आगे




      थोड़ी देर में संस्कृति भी आ गई । संस्कृति को देख कर सृष्टी उसके पास गई और अपनी आई विंक 😉करते हुए क्या लग रही है मेरी जान । एकदम आग 🔥 ।आग लग रही है तू । तो वहीं संस्कृति भी उसकी तरह अपनी आई विंक 😉करते हुए बोली अच्छा तो तुम भी किसी जहर से कम नहीं लग रही हो सृष्टी जान ।
     

    सृष्टी शर्माने की एक्टिंग करते हुए अपना दोनों से अपने चेहरे को ढक एक आँख से देखती है और बोलती है ।ऐसा भी मत बोलो मेरी जान । मुझे बहुत शर्म आ रही है। तुम तो जानती ही हो मैं बचपन से ही बहुत शर्मिली हूं।☺️ 
      

     संस्कृति अपना सर खुजाते हुए सृष्टी की हां में हां करते हुए बोली हाँ !मेरी जान मैं तो जानती ही हूँ कि तू बचपन से ही कितनी बेशर्म हो । ये कहकर वो हंसने लगती है ।
         

     अपूर्वा हेलो ! लवबर्डस अगर तुमदोनों रोमियों और जुलियट की रोमैंटिक बातें खत्म हो गई हो तो पार्टी शुरू करे ? या जब खत्म हो जाये तो बताना तब का हम वेट कर लेते है आप दोनों का । अपूर्वा की बात सुन कर
   




    सृष्टी और संस्कृति दोनों एक साथ हाँ - हाँ ।वो तो बस हम एक -दूसरे की झूठी तारीफ़ कर रहे थे । सृष्टी हंसते हुए कही ।
      
   अपूर्वा सृष्टी की बात सुन कर हंसती है और कहती है तुमदोनों एक से बढ के एक नौंटंकी बाज हो । अब चलो भी ।




संस्कृति वेंदात के गाल को खिचते हुए हम ऐसे कैसे बिना देखे अपने वेदु जान को किसी भी लड़की के हाथों सौंप देंगे । 

अब आगे

     
      चल फोटो सोटो तो होगी ही तुम्हारे पास दिखा दे । अरे भिडू शरमा काहे रहे हो हम सब तो अपने ही है । संस्कृति तो अपने ही धुन में बोले जा रही थी और वेदांत बेचारा सा मूंह बना कर उसकी ओर देख रहा था और मन ही मन सोच रहा था । क्या होगा उस बंदे का ।
            
   
      वेदांत ऊपर देखते हुए हे ! भगवान !जिस बंदे के साथ इस तुफान मेल की शादी होगी । उसे इस चैटर बॉक्स को झेलने की क्षमता देना ।
        
   
      संस्कृति वेदांत के आगे हाथ हिलाते हुए हेलो ! .. कहां खो गये ...अपने जानेमन की दुनियाँ में हुम्म...😁😜 वैसेअच्छा ही  है खोये रहो ।

     

     वेदांत मन मे हे ! भगवान ! इसे अब भी मेरी ही पड़ी है ।फिर बोलाता है - नही कही नही खोया हूँ मै ।  वैसे तुम कैसा भी बाल बनाओ अच्छी ही लगती हो । और इस ड्रेस में तुम पर रोल किये हुए बाल बहुत ज्यादा सुट करेगा । तो तुम वैसा ही कर लो ।
        
       संस्कृति सच्ची !
      
       वेदांत हां -हां भला मैं क्यूं झूठ बोलूंगा । संस्कृति खुश होते हुए उसे शाईड हग कर ली और उसके गाल पर किस्स 😘, करते हुए बोली तुम बहुत अच्छे हो वेदु जान और वो भागते हुए अपने कमरे में बाल बनाने चली गयी ।
        

     अपूर्वा देखो तो जरा इन महारानी को एक तो तैयार नही हुई है अभी तक और बेचारे के पीछे पड़ गयी थी ।





अपूर्वा सृष्टी की बात सुन कर हंसती है और कहती है तुमदोनों एक से बढ के एक नौंटंकी बाज हो । अब चलो भी ।

अब पार्टी शुरू हो जाती है


#savvy friends जम कर ड्रिंक्स एंजॉय का रहे थे और झुम रहे थे ।

अलग अलग फ्लेवर के ड्रिंक्स थे



जहाँ लड़कियां हो और फोटो सेशन ना हो😜😉 ये दुनिया का नौवां अजूबा बात हो जायेगी।
कभी ग्रुप फोटो सूट कभी सोलो फोटो सूट करा रही थी तो कभी सेल्फी




वहीं लड़के बस एक ही ग्रुप फोटो सूट करवाते हैं 



और गर्ल्स को . चिढ़ाते हुए  बोलते है एक ही थोबड़े को कितनी बार देखोगी तुम सब ।

       सक्षम - कभी थकती नहीं हो फोटो सूट करवाने से ?
    
      संस्कृति सक्षम से तुम कभी थकते नहीं हो अपनी बेइज्जती करवाने से डेढ़ पसली । बड़ा आया ज्ञान बाटने । संस्कृति बात सुन सब सक्षम का मजाक बनाने लगे ।


       आरव हंसते हुए 😁सक्षम . के कंधे पर हाथ रख कर बोलता है । ओये डेढ़ पसली तब क्या हाल है ?

       सक्षम आरव का हाथ हटाते हुए थोड़ा चिढ़ कर बोलता है आज बना लो मेरा मजाक । कुछ बाद मेरी बॉडी देखना ।

      सात्विक सक्षम का मजा लेते हुए बोलता है अरे आलसी पहले सुबह टाइम से उठना तो सिख फिर बॉडी पर फोकस करना😜😁😁

      वही सक्षम का जब ज्यादा मजाक बनाने लगते है तो उसका उदास चेहरा देख सृष्टी को बुरा लगता है और वो उनसबसे बोलती है यार अब रहने भी दो । और सक्षम को थोड़ा अच्छा फील करवाने के लिए उसका हाथ पकड़कर कहती है सोम तुम इनसब लंगूरों की बात पर ध्यान मत दो । ये सब ऐसे ही हैं । तु जैसा है वैसा ही रह । दूसरो के लिए क्यू बदलोगे । सृष्टी की बात सुन सक्षम उसे हग करते हुए बोलता है तुम मेरी बहुत प्यारी दोस्त हो I LOVE U सृष्टी भी उसे हग करते हुए बोलती है I LOVE U 2 मेरी जान

       संस्कृति अरे मै भी प्यार करती हूँ सोम से और दौड़कर वो भी हग कर लेती है । संस्कृति को ऐसा करते देख सब ग्रुप हग करते हैं




क्रमशः ....

6
रचनाएँ
मस्ती का पाठशाला ( ड्रामा क्यून संस्कृति )💃🏻
0.0
सुबह के 8:00 बजे तक एक छोटे से घर में , अपने कमरे में सोयी संस्कृति अपने ही सपनों की दुनिया में खोयी थी । वो सपने में अपने दोस्तों के साथ किसी रिसोर्ट में पार्टी करने गई थी , वह अपने दोस्तों के साथ खूब पार्टी इंजॉय कर रही थी । कभी ड्रिंक्स तो कभी स्नेक्स खाए जा
1

मस्ती का पाठशाला ( ड्रामा क्यून संस्कृति )💃🏻 भाग I

6 सितम्बर 2022
2
0
0

सुबह के 8:00 बजे तक एक छोटे से घर में , अपने कमरे में सोयी संस्कृति अपने ही सपनों की दुनिया में खोयी थी । वो सपने में अपने दोस्तों के साथ किसी रिसोर्ट में पार्टी करने गई थी , वह अपने दोस्

2

मस्ती का पाठशाला ( ड्रामा क्यून संस्कृति )💃🏻 भाग 2

6 सितम्बर 2022
0
0
0

संस्कृति अंदर पहुंचते हैं अपना नौटंकी शुरू कर दी ।लगता है आज मेरी आखरी दिन है पर कोई नहीं इतना कहकर वह गिरते पड़ते गाना गाने लगी ।मैं दुनिया मैं दुनिया तेरी छोड़ चलामैं दुनिया तेरी छोड़ चलाओ, मैं

3

मस्ती का पाठशाला ( ड्रामा क्यून संस्कृति )💃🏻 3

6 सितम्बर 2022
0
0
0

अभी वो अपना बाल ही बना रही थी कि #savvy friends आ गए । संस्कृति दरवाजा खोलते ही बोल पड़ी लो भाई बड़ी जल्दी आ धमके । सात्विक लो भाई इसमें भी गल

4

मस्ती का पाठशाला ( ड्रामा क्यून संस्कृति )💃🏻 भाग 4

6 सितम्बर 2022
0
0
0

अपूर्वा देखो तो जरा इन महारानी को एक तो तैयार नही हुई है अभी तक और बेचारे के पीछे पड़ गयी थी ।अब आगे थोड़ी देर में संस्कृति भी आ गई । संस्कृति को देख कर सृष्टी उसके पास गई और अपनी

5

मस्ती का पाठशाला ( ड्रामा क्यून संस्कृति )💃🏻 भाग 4

6 सितम्बर 2022
0
0
0

अपूर्वा देखो तो जरा इन महारानी को एक तो तैयार नही हुई है अभी तक और बेचारे के पीछे पड़ गयी थी ।अब आगे थोड़ी देर में संस्कृति भी आ गई । संस्कृति को देख कर सृष्टी उसके पास गई और अपनी

6

मस्ती का पाठशाला ( ड्रामा क्यून संस्कृति )💃🏻 भाग 5

6 सितम्बर 2022
0
0
0

संस्कृति अरे मै भी प्यार करती हूँ सोम से और दौड़कर वो भी हग कर लेती है । संस्कृति को ऐसा करते देख सब ग्रुप हग करते हैं । संस्कृति माहौल को बदलते हुए बोली यार च

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए