संस्कृति अरे मै भी प्यार करती हूँ सोम से और दौड़कर वो भी हग कर लेती है । संस्कृति को ऐसा करते देख सब ग्रुप हग करते हैं ।
संस्कृति माहौल को बदलते हुए बोली यार चलो ना डांस फ्लोर पर चलते हैं आखिर उसका मजा कब लेंगे😁
अरे अरे एक अतिआवश्यक बात तो बताना ही भूल गयी मैं आखिर आपसबको भी जानना चाहिए कि ड्रामा क्वीन की रिसोर्ट का डांस फ्लोर कैसे बना हैं ।आपसब तो जान ही गये हो हमारी संस्कृति कितनी जुगाड़ु है😁 उसने अपने बेड को ही डांस फ्लोर बना लिया हैं । वैसे क्या दिमाग लगाया है । #savvy friends ने मिलकर ।
तो चलिए अपनी नौटंकी की नौटंकी देखने के लिए तैयार हो जाइये ।
आरव साँग प्ले करने जाता है तो संस्कृति बोलती है वो वाला सॉग लगाओं जो मेरे सपने आया था और मैं डांस करते -करते बेड से धड़ाम से गीर गयी थी वही ।पहले मुझे उसी साँग पे डांस करनी है ।😁
सात्विक 😁 हे तुम सच में गीर गई थी । यार इसका मतलब तुम चैन से सोती भी नही हो ।
आरव - अरे कौन सा नाम तो बताओ ।
संस्कृति - अभी तो पार्टी शुरू हुई है ये
आरव ओके लगाता हूँ ।
साँग प्ले होते ही सब डांस करने लगते हैं
दरवाजे पर कुण्डी मारो
कोई ना बच के जाने पाये
DJ को समझा दो
म्यूजिक गलती से भी रुक ना जाये
आधा टका जो फ़ील करे वो
दो रेड बूल गटकले🍷🍷
और जिसको डांस नहीं करना
वो जाके अपनी भैंस चराये
बस आज की रात है
कल से वही सियाप्पे हैं

जी भर के नाच लो💃🏻
ना घरवाले ना मापे हैं
सब पे अपना राज है
डरने की क्या बात है
ये तो बस शुरुवात है
ये तो बस शुरुवात है
अरे अभी तो पार्टी शुरू हुई है
अभी तो पार्टी शुरू हुई है . . .
ये तो बस शुरुवात है . .
बाद मे ना कहना कुछ भी
पहले ही मैं दे दू वॉर्निंग
पार्टी चलेगी टिल सिक्स इन द मोर्नीग
जी भर के नाच ले बेबी💃🏻
नाच नाच के तोड़ दे सेंडेल👠
आंटी पुलिस बुला लेंगी 👮तो
यार तेरा कर लेगा हेंडेल
सुचना जनहीत में जारी📢
जिसको अपनी जान प्यारी
चुप -चाप वो फ्लोर पे आये
नखरे वखरे ना दिखाये
शर्म को कर दे बाई -बाई👋🏻
माईकल जैक्सन वाले🤸
दो तीन एक्शन करके दिखाये
पार्टी करनी है हम पार्टी करेगें
किसी के भी बाप से नही डरेंगे
हम है बेटे हम , बाकी सारे पानी काम
हमें रोक के दिखाये जिसके बम में है दम
मस्ती है माहौल में
छायी एक ख़ुमारी है
सारे थक के बैठ गए
पर अपनी पार्टी जारी है
अरे पंगा तो कोई शुरु करे
अपनी भी गरारी है
जिम्मी छू के नौक पे रखी दुनिया सारी है
रखी दुनिया सारी है
अरे अभी तो पार्टी शुरू हुई है
अरे अभी तो पार्टी शुरू हुई है
और जिसको डांस नही करना
वो जाके आपनी भैंस चराये हा हा हा
ऐसे ही कई सॉग पे देर तक डांस करते हैं । तभी डांस करते करते सृष्टी बोली चलो यार अब खाना खाते भूख लग रही है । सात्विक बस एक और सांग पे कर लो । वो मुझे बहुत पंसद है । उसके बाद खाते रहना भूख्ड जितना खाना होगा । कोई तुम्हे रोकेगा नहीं । भूख्ड कही की । जब देखो खाना खाना खाना😏
सृष्टी डांस करते हुए पूछी -अच्छा तो कौन सा साँग है जिसके वजह से तुम मुझे खाना खाने नहीं जाने दे रहे । जरा हम भी तो सुने ।
सात्विक - ये लो लगा दिया सांग ।
Lose control
Lose control
One more time
Lose lose lose control
Lose control
I’m a rebel
I’m a rebel
ना कोई पढ़ने वाला ना कोई सिखने वाला
ना कोई पढ़ने वाला ना कोई सिखने वाला
अपनी तो पाठशाला मस्ती की पाठशाला
अपनी तो पाठशाला मस्ती की पाठशाला
Lose control
चहरे की किताबें हैं हम वो पढ़ने आते है
यह सूरत तेरी मेरी मोबाइल लाइब्रेरी
यारों की इक्वेशन हैं लव मल्टिप्लिकेशन हैं
जिसने दिल को जीता हैं
वो अल्फा हैं थीटा हैं
वो अल्फा हैं थीटा हैं
वो अल्फा हैं थीटा हैं
Lose control
Lose control
One more time
Lose lose lose control
Lose control
I’m a rebel
टल्ली होके गिरने से समझी हमने gravity
इश्क़ का प्रैक्टिकल किया तब आयी clearity
ना कोई पढ़ने वाला ना कोई सिखने वाला
नाते यह सन्नाटा है देखो लम्बू शोर हैं
हर दिल में बड बड करता H2SO4 हैं
ना कोई पढ़ने वाला ना कोई सीखनेवाला
अपनी तोह पाठशाला मस्ती की पाठशाला
अपनी तोह पाठशाला मस्ती की पाठशाला
अपनी तो पाठशाला मस्ती की पाठशाला
अपनी तो पाठशाला मस्ती की पाठशाला
सृष्टी - हा यार मजा आ गया । वैसे ....धीरे -धीरे तुम्हारी च्वाईस अच्छी होने लगी है😜 । सात्विक - अच्छा इसके पहले मेरी च्वाईस अच्छी नहीं थी क्या जो अब बोल रही हो ( मुह बिगाड़ते हुए बोला ) धीरे -धीरे तुम्हारी च्वाईस अच्छी होने लगी है😏 । दोनों को झगड़ते देख अपूर्वा वहा जाती है और बोलती है - अच्छा बाबा हो गया । अब बस भी करो जब देखो झगड़ते रहते हो । चलो खाने । अपूर्वा की बात मान सब हा बोल कर खाना खाने चले आते हैं और डाइनिंग टेबल के लगे चेयर पे जाकर बैठ जाते हैं । जैसे ही अपूर्वा खाना सर्व करने के लिए उठती है तो आरव बोलता है रहने दो तुम शक्ल देख कर पता चल रहा तीनों का कितना ज्यादा थक गई हो ।😊
संस्कृति जुग - जुग जीयो मेरे लाल । तुम्हें अच्छी दुल्हन मिले । तब वेंदात हंसते हुए बोलता है जब बात दुल्हन की है तो मैं भी आता हूँ सेवा करने ।भई .. मुझे भी अच्छी दुल्हन चाहिए ।
संस्कृति जाओ जाओ मेरा आशीर्वाद . तुम सब के साथ है बालकों🙌🏻 तुम सबको सुन्दर और सर्वगुण सम्पन्न दुल्हन मिलेगी । ताथास्तु !🤚🏻😊
अपूर्वा अब जाओ भी वरणा आशीर्वाद वापस भी लिया जा सकता है😜😄 वेंदात अच्छा बाबा जा रहा हूँ इस मामले में कोई रिस्क नही लेनी हमें😜😄 और दोनों सबको खाना सर्व कर खुद भी खाने बैठ जाते हैं । और आपस में बात करते हैं ।

सृष्टी यार कितना मजा आया ना और क्या जबरदस्त जुगाड़ू रिसोर्ट था हमारा😄 । सब मिलकर संस्कृति को थैक्यू बोल रहे थे और शाबाशी दे रहे थे । वाह! संस्कृति आज तुम्हारी वजह से हम एक साथ इतने मजे किये । अगर तुमने अपनी खुरापाती दिमाग नहीं लगायी होती तो इस वक्त हम सब अपने अपने रूम में फोन चला रहे होते ।
संस्कृति एक अदा के साथ झुक कर - मेरी सराहना करने के लिए आपसको हार्टली थैंक्यू❤️🙏🏻😊 पर तुमसब ने भी तो मेरी हेल्प करी थी ना की मैंने ही अकेले किया है सब।
सात्विक चलो इस सेल्फीस के मुह से अपने लिए इतना तो सुनने को मिला वरणा सारा श्रेय अपने ऊपर ही लेने को तैयार बैठे रहती है😜😄 ।
सात्विक खाना खाते हुए बोला वैसे ... भले ही तुम्हारे दिमाग में हमेशा कुछ ना कुछ खुरापात ही चलता रहता है लेकिन तुम्हारी खुरापाती में भी समझदारी छूपी रहती है । जैसे की आज ही देख लो । कितने मजे किये । तुम्हारे जैसा शैतान दोस्त भी जरूरी है लाईफ में ।
संस्कृति अब अपनी समझदारी वाली मूड में आ गयी थी - अरे जिंदगी जीने के लिए हमेशा इंसान का मेच्योर होना ही जरूरी नहीं है । जरूरत से ज्यादा मेच्योरीटी भी इंसान को जिंगदी की असली खुशी नही दे पती है । अपनी खुशी के लिए हमें कभी कभी पागलों वाली हरकते करके देखो कभी जानवरों और, पक्षियो जैसे आवाज निकाल कर देखो कितना मजा आता है ।
वही संस्कृति की इतनी समझादी भरी बात सुनकर अपूर्वा, आरव , सात्विक , सृष्टी , सक्षम , वेदांत सब आखे फाड़ -फाड़ कर देख रहे थे । इधर अपूर्वा संस्कृति के ओर देखते हुए आरव से अपने को पिंच करने को कहती है ।
आरव - अब तुम्हें क्या हो गया ?
आरव मै कोई सपना तो नहीं देख रही हूँ ।
आरव अपूर्वा को जोर से पिंच कर देता है ।😁
अपूर्वा -ओ तेरी ऐसा नहीं हो सकता । नहीं नहीं ऐसा कभी नहीं हो सकता । अरे सुनो सब ये अपनी ही संस्कृति है ना ! मुझे विश्वास नहीं हो रहा । अपूर्वा ऊपर देखते हुए अपना दोनो हाथ जोड़कर बोलती है🙏🏻, प्लीज भगवान जी ! मुझे मेरी पहली वाली शैतान संस्कृति को लौटा दो । हमें ये समझदार संस्कृति नहीं चाहिए । प्लीज🙏🏻
वही अपूर्वा की एक्टींग देख कर सब हस रहे थे ।
सीख
1. जब हम भीतर से खुश होते हैं , तब दूसरों से हमारा बर्ताव भी बदल जाता है ।
2. दूसरों की नजरों में चढ़ने के लिए कई दफा हम अपने उस सच को छुपाते हैं , जो भले ही अजीब हो , पर हमें खास बनाता है , खुश रखता है ।
हम जो हैं , वैसे ही बने रहते हुए जिएं । तभी हम जान पाते हैं कि हमारे इस रुप को भी पसंद करने वाले कम नहीं हैं ।😊
अंतिम और एहम बात
3 . हालात के अनुसार तो हम खुद को ढाल ही लेते हैं ,पर इस तरह जीने में हम खुश भी हों , यह जरूरी नहीं । एक समय ऐसा भी होना चाहिए ,जब हम वह होने की कोशिश करें ,जो हम होना चाहते हैं । ऐसा जीवन , जिसे जीने में हम खुशी महसूस करें । हो सकता है कि वह समय आज ही हो और आपका इंतजार कर रहा हूं कि आप आए और उसे गले लगाएं ।
समाप्त❤️❤️❤️❤️