लोकतंत्र के चार स्तंभ माने जाते हैं
1.संसद
2.राष्ट्रपति
3.न्यायपालिका
4.मीडिया
मीडिया ऐसा होना चाहिए जो
1.किसी राजनीति क संस्था, किसी औद्योगिक घराने या विदेशी ताकतों का गुलाम ना हो।
2.जो खबरों को निष्पक्ष होकर दिखाए किसी भी प्रभाव से मुक्त होकर।
3.जो केवल खबरें दिखाए किसी संवेदनशील या ज्वलनशील मुद्दे में तेल डालने का काम ना करे।
4.जो राजनीतिक पार्टियों एवं उनके नेताओं, अमीरों तथा रसूखदारों सभी बुरे लोगों की पोल खोल सके बिके नहीं।
5. किसी मुद्दे पर स्वयं जज बनकर फैसला ना दे लोगों के मत को सामने रखे।
6.रसूखदार एंव मशहूर लोगों की बातें तो हर कोई सुनता है निर्बल की फरियाद भी सुनाए।
7.पत्रकार को चाहिए पत्रकारिता करे गुलामी नहीं।
8.पत्रकार को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
9. जिसमे अच्छे पत्रकारों का चुनाव हुआ हो
अब तो वो जमाना आ गया है साहब मीडिया वाले नंगे हो जाते हैं अपनी और अपने चैनल की TRP चमकाने के लिए।