इस किताब में ग्वालियर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक तथा सामाजिक तथ्यों को हमने कविताओं के रूप में व्यक्त करने का प्रयास किया है।ग्वालियर जिसे संगीत नगरी का दर्जा भी प्राप्त है।ग्वालियर की फ़िजा में संगीत घुला बसा हुआ है।यहाँ का स्थापत्य बेजोड़ है।ग्वालियर का किला अद्वितीय है जो हम ग्वालियर वासियों के शान का प्रतीक है।ग्वालियर किले पर स्थित दाता बन्दी छोड़ गुरु द्वारा भव्य है।ग्वालियर और आस पास का पर्यटन मनोरम है।इन सभी को मैंने अपनी कविताओं में पिरोने का प्रयास किया है।आशा है कि आप सभी को हमारा प्रयास पसंद आएगा।