मुझे कहानी पढ़ने और लिखने का बहुत शॉक है। मैंने बहुत सारी कहानियां पढ़ी हैं। अक्सर सभी की पहली पुस्तक स्कूल की पुस्तक या घर पर बचपन में पढ़ाई गई मां द्वारा किताब ही होती हैं। पर जब हम इतने समझदार नहीं होते कि हम अपनी पुस्तक को याद रख सकते।
इसी कारण मैं अपनी पहली पुस्तक उसको मानूंगी जो मैंने सर्वप्रथम अब दिल से पड़ी थी और वह मुझे बहुत अच्छी लगी थी
मेरी सभी कहानियों की किताब में से
अमृता प्रीतम की किताब मेरी प्रिय कहानियां है। उनकी यह किताब की कहानियां नारी की स्थिति, पीड़ा, विडंबना और विसंगतियों को उजागर करती हैं। नारी हृदय में व्याप्त प्रेम और करुणा का जैसा चित्रण अमृता प्रीतम ने किया है वह सीधा दिल को जाकर छूता है। ऐसी ही मार्मिक कहानियों का संकलन है।
जो मुझे बहुत ही पंसद आया।
और ये रचना मेरे लिए इसलिए भी खास है क्योंकि मुझे ये किताब मेरे जन्मदिवस पर मेरे परिवार द्वारा तोफे के रूप में दी गई थी।
तो मैने इस किताब बहुत ही दिल से पड़ा था।
ये तोफा मुझे हमेशा याद रहेगा।।