अपना पेट भरने के लिए घरों की छत पर या दीवारों के कोनों में जहाँ-तहाँ अजीबोगरीब जालों का ताना-बाना बुनने वाली मकड़ियों का जीवन भी कई प्रकार के भ्रम, भ्रांतियाँ और मिथक के जाल में फंसा होता है। सच तो यह है कि पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित बनाए रखने में इनका विशेष योगदान हैं। ये प्राणिजगत में सबसे अद्भुत प्राणी हैं, जो जाले बुनने की कला में माहिर तो हैं ही, साथ में बहुत ही चालाक शिकारी होने की विशेषता भी इनमें है। विश्वभर में मकड़ियों की कई प्रजातियाँ पाई जाती हैं, जिनके रहस्य के बारे में जानने के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण और गहन शोध की आवश्यकता है। यह पुस्तक मकड़ियों से जुड़े रोचक और वैज्ञानिक तथ्यों को बहुत ही सरल और सहज तरीके से प्रस्तुत करती है।
0 फ़ॉलोअर्स
2 किताबें