shabd-logo

मुंबई हत्याकांड

9 जून 2023

17 बार देखा गया 17
मुंबई हत्याकांड 
आज देश में हम सभी पढ़ रहे हैं  घटनांए और हकीकत में समझ हम सभी में होती हैं बस आज हमें ऐसे जीवन की तलाश करनी है जहां मानवता और इंसानियत हो। दुखद और शर्मनाक......... पढ़ें।
दिल्ली के श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड के बाद देश में एक और रुह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। मुंबई में एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की इस बेरहमी से हत्या की है कि दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। पहले लड़की की हत्या की, बॉडी को आरी से काटा और फिर सबूत मिटाने के लिए प्रेशर कुकर में टुकड़ों को उबाल दिया। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
घर में सड़ रहे थे महिला के बॉडी पार्ट्स पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। आरोपी महिला की हत्या के बाद फरार हो गया था। जब फ्लैट से पड़ोसियों को गंदी बदबू आने लगी तो उन्हें शक हुआ और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो उन्हें फ्लैट से महिला के कुछ बॉडी पार्ट्स मिले। पुलिस ने बताया कि यह कपल मीरा बाई रोड पर गीता नगर फेज 7 की गीता आकाशदीप बिल्डिंग में फ्लैट नंबर 704 में रहता था। पुलिस ने कहा कि एक पड़ोसी ने घर के आस पास गंदी बदबू आने की शिकायत दर्ज कराई थी।जोन 1 के पुलिस कमिश्नर जयंत बाजबाले ने बताया कि कपल के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला की हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा कि उसकी बॉडी के टुकड़ों को आरी से काटा गया और जब वे वहां पहुंचे तो फ्लैट का गेट खुला हुआ था। मीरा-भयांदर वसई वीरार के एडिश्नल कमीश्नर श्रीकांत पाठक ने बताया, “महिला की हत्या 4 जून को की गई है। इलेक्ट्रिक कटर की मदद से महिला की बॉडी के 20 टुकड़े किए गए।” उन्होंने कहा कि कुछ टुकड़े गायब हैं और शक है कि आरोपी ने हत्या के बाद जल्दी में टुकड़ों को आस-पास के इलाके में फेंक दिया होगा। पुलिस ने उसके आरी और अन्य चीजों को जब्त कर लिया है और इंडियन पीनल कोड की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।जोन 1 के पुलिस कमिश्नर जयंत बाजबाले ने बताया कि कपल के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला की हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा कि उसकी बॉडी के टुकड़ों को आरी से काटा गया और जब वे वहां पहुंचे तो फ्लैट का गेट खुला हुआ था। मीरा-भयांदर वसई वीरार के एडिश्नल कमीश्नर श्रीकांत पाठक ने बताया, “महिला की हत्या 4 जून को की गई है। इलेक्ट्रिक कटर की मदद से महिला की बॉडी के 20 टुकड़े किए गए।” उन्होंने कहा कि कुछ टुकड़े गायब हैं और शक है कि आरोपी ने हत्या के बाद जल्दी में टुकड़ों को आस-पास के इलाके में फेंक दिया होगा। पुलिस ने उसके आरी और अन्य चीजों को जब्त कर लिया है और इंडियन पीनल कोड की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  आरोपी की पहचान मनोज साणे के रूप में हुई है। दिल्ली का रहने वाला मनोज साणे मुंबई के मीरा बाई रोड पर अपनी लिव-इन पार्टनर सरस्वती वैद्या के साथ एक किराए के फ्लैट में रहता था। दोनों की उम्र में 20 साल से भी ज्यादा का अंतर है। मनोज की उम्र 56 साल और सरस्वती की उम्र 32 साल बताई जा रही है।पिछले साल भी दिल्ली में ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था, जिसमें आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर की हत्या कर बॉडी के 35 टुकड़े कर दिए थे। उसने इन टुकड़ों को दिल्ली के अलग-अलग इलाके के जंगलों में फेंक दिया था। हत्या के 6 महीने बाद इस घटना का खुलासा हुआ था। आफताब फिलहाल जेल में बंद है। हम सभी को देश में हो रही घटनाओं से मनोभावों से विश्वास और सुरक्षा का सहयोग डबाडोल हैं।

डॉ. आशा चौधरी

डॉ. आशा चौधरी

samaj me logo ki khoti ja rahi naitik chetna ko jagane ki aavshyakta hei. achchha aalekh

9 जून 2023

1
रचनाएँ
मुंबई हत्याकांड
0.0
मुम्बई हत्याकांड के सच और रहस्य को समझना तो मुश्किल है क्योंकि जीवन में आज हम केवल विश्वास और बातों में आ ही जाते हैं और हम अपने बड़ों की सलाह भी लेने की जरूरत नहीं समझते हैं। आओ पढ़े

किताब पढ़िए