shabd-logo

नाथूराम गोडसे

5 सितम्बर 2021

28 बार देखा गया 28

नाथू राम गोडसे
भारतीय इतिहास का एक एसा नाम जिसे कोई भी सरकार खुल कर ना कह सकी की उन्होंने जो किया वो सही था या गलत
१९ मई १९१० को पुणें में जन्मा वह क्रांतिकारी जिसने आजादी में सक्रियता से भूमिका निभाई वह किस लहजे में देशद्रोही हो गया गाँधी जी का मरना उस समय की माँग थी माॅफी चाहूँगा पर गाँधी जी में ना ही महात्मा होने का गुण था ना ही राष्ट्रपिता होने का क्योंकी
महात्मा वह होता है जो सभी को समान द्रिष्टी से देखे और अपनें वचनों पर अड़िग रहे पर इन दोनों तथ्यों में गाँधी जी फेल रहे उन्होंने कहा था मैं अंग अंग बट जाऊँगा पर ये देश नही बटनें दू़ँगा पर जब बटवारा हुआ तो गाँधी जी जिंन्दा थे गाँधी जी का मौन उस बँटवारे के बाद हुए भीषण नरसंहार का कारण बना मैं कदापि नही कहता की गाँधी जी की वह मंसा थी पर इतिहास गवाह है जब जब धृतराष्ट्र रूपी नेतृत्व मौन हुआ तब तब विनाश हुआ है
गाँधी जी हर हाल में अपनें को मुसलमानों का हितैसी साबित करनें में लगे रहे उनको अपनी बाते मनवाने के दो ही प्रचलित तरीके आते थे या तो अनशन पर बैठ जाते या फिर सब से बाते करना बंद कर देते और लोगों का समर्थन उन्हे प्राप्त ही था
उन्होंने मंदिर में कुरान पड़ी एकता प्रदर्शन हेतु वह एक सराहनीय कार्य था परन्तु मस्जिद में भी गीता पड़ते माफी चाहूँगा बापू आपने कई एसा कार्य किया जो अद्वितीय थे आपनें आत्म निर्भर रहनें की शिक्षा दी चरखे के माध्यम से आपने अपनें सुख खातिर कभी कुछ नही किया
पर अपनी जिद मे भारत का बँटवारा किया वह आप की मूक सहमती जिन्ना वा नेहरू जी का प्रेम बटवारे का मुख्य कारण बना सत्ता की लोलुपता ही बटवारे का कारण थी नही तो जितनें मुस्लिम आप के द्वारा खून से बनाई हुई सरहद के उस पर थे उस से ज्यादा इस पार थे
और गर मस्जिद में गीता पड़ते तो भाई नाथूराम की जगह किसी भाईजान का नाम होता
बेसक नाथूराम को फाँसी आवश्यक थी जिससे आप को न्याय मिला जिन लोगों की आस्था आप से थी उन्हें न्याय मिला
परन्तु नाथुराम गर अपने जन्म दिवस के दिन वह उपहार देश को ना देते तो इतिहास गवाह है बापू आप पूरा देश बाँट देते
और अंत में कहना चाहूँगा गाँधी जी भारत के नही पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे मेरी नवअंकुर नजरे जब तोलती है तो नाथूराम का औदा गाँधी जी से ऊँचा पाती हैं उस शहीद को उचित न्याय मिलना चाहिये
                                                       जय हिंद
                                                 अभिषेक द्विवेदी
                                                 रीवा मध्यप्रदेश
                                          7724802198


Abhishek Dwivedi

Abhishek Dwivedi

जय हो

5 सितम्बर 2021

अमर

अमर

मैं आपकी बात से सहमत हूँ

5 सितम्बर 2021

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए