अभिनंदन सुस्वागतम नव वर्ष 2022 तुम्हारा
🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐💐
शुभकामनाओं से होगी नई शुरुआत,
नया वर्ष है ,नया संघर्ष है,
सफर भी है नया-नया,
आगे बढ़ने के रास्ते मिलेंगे ,
सब बन्द दरवाजे खुलेंगे,
हर मंजिल मिल जाएगी ,
सफलता की मिठास बढ जाएगी,
तरक्की की तालियां बजेंगी,
इस नए वर्ष में होगा हर्षोल्लास,
बदलना है तो खुद को बदलो,
साल बदल जाने से क्या होता है,
पुराने दुख-दर्द को भूल कर ,
नई-नई खुशियों को चुनो,
इस नये वर्ष में नई प्रेरणा तुम बनो।।
. -आरती-