शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को नमन🙏🙏🙏
गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा
गुरु साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः।।
मन तो था कोरा कागज, निरक्षरता से शुरुआत हुई,
गुरु ने अनंत ज्ञान दिया ,ज्ञान से ज्ञानी बने,
गुरु ने कठिन से कठिन प्रश्नों को सरल व सहज
बना, हर उत्तर को आसान किया ,
गुरु हमारे हैं दीपक की भांति ,हमें प्रकाशमय बनाते हैं,
खुद मुश्किलों का सफर तय कर जाते,
शिष्यों को अफसर, अधिकारी बनाते हैं,
गुरु हैं प्रेरणा और पथ प्रदर्शक हमारे ,
जीवन में ज्ञान का उजाला फैलाने वाले।।