बच्चे से बड़े सभी स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताने लगे हैं
नींद आती है तो भी नींद से जागने लगे हैं
वक्त है सबसे खास वक्त को ही वक्त पे गंवाने लगे हैं
आजकल सभी स्क्रीन पर अधिक समय बिताने लगे हैं
खुद के दिमाग पर भरोसा कम करने लगे हैं
सब कुछ चुटकियों में स्क्रीन से हल करने लगे हैं
कहते हैं समय बचा रहे हैं फिर भी अधिक
समय गंवाने लगे हैं
एक कमरे में अकेले कैद होने लगे हैं
स्क्रीन पर अधिक समय बिताने लगे हैं
थक जाते हैं खुद तो नींद नहीं आती है
क्योंकि ज्यादा वक्त तक आंखों को थकाने लगे हैं
मोबाइल के डिस्चार्ज होने पर उसे चार्ज कर रहे हैं
पर खुद को डिस्चार्ज व थके हुए से दिखाने लगे हैं
अरे डिजिटल युग के हैं ये पैमाने थके खुद रहते हैं
और मोबाइल को चार्ज पर लगाने लगे हैं।