योग दिवस के साथ संगीत दिवस
🏃♀️🧎🧎🧎♀️🎼🎼🎼🎼
^^^^^^^^^^^^&^^^^^^^^^^^^
सात सुरों के संगम से जब बनता है संगीत
तन मन को तरोताजा कर जाता है गीत
बस अपनी ही धुन पर बजता है संगीत
संगीत की लहरों में झंकृत हो जाता हर एक मन का मीत
संगीत से बेहतर अन्य भाषा हो नहीं सकती
संगीत से बेहतर कोई मीत दोस्त हो नहीं सकता
योग के साथ जो मिल जाए संगीत
स्वस्थ और निरोगी हो जाए शरीर
आओ एक नया प्रयास करें
कुछ खास करें संगीत के साथ योग कर
नया एहसास करें नया आत्मविश्वास भरें।
आरती..