दोस्त तेरे जाने के बाद!
दोस्त तेरे जाने के बाद
रौनक य़े गलियां सुनसान हो गई
खेल के य़े मैदान वीरान हो गये
नुक्कड़ की वो गली
जन्हा हम साथ खेला करते थे
वो आज यादो की दुकान हो गई !
दोस्त तेरे जाने के बाद
मेले में गये एक जमाना हो गया
किया वादा मुश्किल निभाना हो गया
वो खण्डर जन्हा हम कंच्चे खेला करते थे
वहां आज किसी का आशियाना हो गया !
दोस्त तेरे जाने के बाद
इस चेहरे की मुस्कान खो गई
तेरे बिना किसी की दूनियाँ वीरान हो गई
तूं जाना जाता था मेरे और मैं तेरे नाम से
आज वो भी पहचान खो गई !
दोस्त तेरे जाने के बाद
रातों में तारो का गिनना नहीं रहा
दादी के मुँह से राजा-रानियों की कहानियां सुनना नहीं रहा
साथ बैठकर जो सोचा करते थे घन्टो
वो जिंदगी के ख्वाब अब बुनना नहीं रहा !
दोस्त तेरे जाने के बाद
क्लास की बैक बैंच पे बैठे जमाना हो गया
लड़कियों को बेवकूफ मुश्किल बनाना हो गया
आज भी याद है जब हम ग्रुप में बैठा करते थे
लड़कियों को ताड़ना एक जमाना हो गया
दोस्त तेरे जाने के बाद
चेहरे की वो मुस्कान खो गई
मेरी दूनियाँ में वो खुशी कहीं गुम हो गई
जब हम गले लगा करते थे एक-दूसरे के
वो एहसास भी किसी और के गले से लगकर सो गई