shabd-logo

पछता रहा हूँ आप को हालात बता के मैं

26 नवम्बर 2022

10 बार देखा गया 10

दिल पर तुम्हारे नाम का क़श्क़ा लगा के मैं
मजमे  से  दूर  बैठा  हूँ सहारा में आ के मैं

मुझ  को  ये डर  कि  मैं कहीं वादा न तोड़ दूँ
निकला हूँ घर से साग़र -ओ- मीना उठा के मैं

अब क्या बताऊँ आप से क्या चाहिता है दिल
रख  दूँ  न  होंट  आप  के  होंटो  पे  ला के मैं

मैंने भी अब के तुझ को भुलाने की ठान ली
ले  आ  गया  ख़ुतूत  में  तीली  लगा  के  मैं

हालत  पे  मेरी  आप  लगाते हैं क़हक़हा
पछता रहा हूँ आप को हालत बता के मैं

             मोनिस फराज़

Monis faraz की अन्य किताबें

1

पछता रहा हूँ आप को हालात बता के मैं

26 नवम्बर 2022
0
0
0

दिल पर तुम्हारे नाम का क़श्क़ा लगा के मैं मजमे  से  दूर  बैठा  हूँ सहारा में आ के मैं मुझ  को  ये डर  कि  मैं कहीं वादा न तोड़ दूँ निकला हूँ घर से साग़र -ओ- मीना उठा के मैं अब क्या बताऊँ आप से क्या चा

2

ग़ज़ल

26 नवम्बर 2022
0
0
0

तेरा ग़म भी क्या क्या कर के बैठा है सारी  खुशियां  बेवा  कर के बैठा है शह्र जलाने वाला तो इक मोहरा था कोई  है  जो  पर्दा  कर  के  बैठा  है इक लड़की ने हंस के तुझ को क्या देखा तू  तो  उसका  पीछा  कर  क

3

ग़ज़ल

26 नवम्बर 2022
0
0
0

रुख़ से पर्दा जो उठा रक्खा है तौबा तौबा तू ने हंगामा मचा रक्खा है तौबा तौबा एक तो आँखें तिरी यार हैं ख़ंजर जैसी उस पे काजल भी लगा रक्खा है तौबा तौबा शैख़ जी आप को आख़िर ये हुआ क्या है कहो जाम हाथो

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए