Rekha Dixit
छोटे से शहर मण्डला, मां नर्मदा के पावन पुण्य स्थान में मेरा निवास है। मैंने एम.ए. एलएलबी. किया है, तथा वकालत (प्रेक्टिस) करती हूं। आर्टिकल लिखने का मुझे बहुत शौक बचपन से ही रहा है। स्कूल टाइम में पिता द्वारा बोले जाने पर मेरे द्वारा लेख लिखे जाते रहे। और पता नहीं कब मां सरस्वती ने मुझे यह आशीर्वाद दे दिया कि मैं अपनी अभिव्यक्ति को पेपर पर प्रकट करने लगी। यह शौक मेरा लगातार बढ़ता गया। अपनी स्पीच स्वयं तैयार करने से लेकर वकालत की प्लीडिंग तक सब कुछ अनायास सा होता चला गया। फिर अचानक 2019-20 के कोरोना काल ने मुझे एक नया क्षेत्र ब्लॉगिंग का दिया। मैने indiantreasure.in ब्लॉग बनाया जिसमे लगभग 450 से ज्यादा ब्लॉग विभिन्न विषयों पर मेरे द्वारा लिखे जाकर इंटरनेट पर पोस्ट किए जा चुके हैं। एगे उत्साहित होकर मैने एक अन्य ब्लॉग vegetablesname.co.in बनाया जिसमे लगभग 80 से ज्यादा ब्लॉग इंटरनेट पर हैं। आज अचानक शब्दनगरी.इन देख कर मैंने इसे ज्वाइन किया। मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं यहाँ अपने एक नए निचे के साथ हूं। और आप लोगों का प्यार पाने की कोशिश कर रही हूं।