समय है एक तथ्य
शदियों से है बदनाम
जो वक्त की कद्र न करे
बने कैसे उसके काम
समय जब कर जाए छल
जोर चले ना , ना काम आए बल
अच्छा हो या बुरा
जैसे भी समय हो गुजरा
दोस्ती न किसी से निभाएं
रुके न किसी के लिए
दगाबाज वक्त कहलाए
समय का बस ये ही है कहना
निरंतर मुझे है चलते रहना
बहती नदियों को जैसे न मिले
ठहराव
समय की यात्रा में कभी धूप
कभी छांव
समय के साथ जो चला
उसे न कभी किसी ने छला
जो करे समय को बर्बाद
कैसे हो पाए वो आबाद
समय यात्रा की ये ही कहानी
समय तो है बहता सा पानी
थमना न समय का काम
समय यात्रा में न आए कभी विराम