shabd-logo

एक सपना

25 फरवरी 2015

206 बार देखा गया 206
मेरा भी एक सपना है, मैं स्वस्थ भारत बनाऊँगा । भले यहाँ मैं मिट जाऊँ, सुख, शांति, समृध्दि फैलाऊँगा ॥ सर पे कफन जो बाँधकर कर्तव्य पथ पर चलते हैं, अंजाम की चिन्ता किये बिना, वो कर्म ही अपना करते हैं, लड़ने को जो मुसीबतों से, तैयार हर-दम रहते हैं, बाधा, रुकावट जब भी आये, कभी न उससे डरते हैं । बिल्कुल ऐसे हीं लोगों को अपने साथ मैं लाऊँगा । अपने देश में फैली जकड़न को, मैं जड़ से ही मिटाऊँगा ॥ मेरा भी एक सपना है, मैं स्वस्थ भारत बनाऊँगा । भले यहाँ मैं मिट जाऊँ, सुख, शांति, समृध्दि फैलाऊँगा ॥ भारत वासी सुधर जायेंगे, काम करेंगे सबसे बेहतर, मदद के लिए दूसरों की ही, हरदम रहेंगे वो तत्पर, हम भारत के उत्थान के लिए, कभी न चूकेंगे अवसर, विश्व पटल पर भारत का, स्थान होगा सबसे ऊपर । भ्रष्‍टाचार को दूर भगा, सोने की चिड़ियाँ बनाऊँगा । आतंकवाद का नाम मिटा, शांति से जीना सिखाऊँगा । मेरा भी एक सपना है, मैं स्वस्थ भारत बनाऊँगा । भले यहाँ मैं मिट जाऊँ, सुख, शांति, समृध्दि फैलाऊँगा ॥

किताब पढ़िए