-- योगेन्द्र सिंह
आज का हर युवा सरकारी नौकरी पाने के तरीके खोजता रहता है। हर युवा को नौकरी की जरूरत है।जब युवाओ को सरकारी नौकरी नहीं मिलती है तो वह प्राइवेट नौकरी की तरफ बढ़ जाते हैं। युवा वर्ग सरकारी नौकरी पाने में असफल क्यों है ? ऐसे कौन से सफलता के मूलमंत्र हैं जिन्हें छात्र व युवा वर्ग समझ नहीं पा रहा है। आइए हम आपको बताते हैं सरकारी नौकरी के test में असफल होने के वो कारण जिन पर छात्र असफल होने के बावजूद भी ध्यान नहीं दे रहा है।धैर्य -- आज के student में असफल होने की सबसे बड़ी वजह धैर्य की कमी है। छात्रों में धैर्य न होने की वजह से छात्रों का दिमाग सही दिशा मे काम नहीं करता है और इस तरह छात्र अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं। इसलिए छात्रों को धैर्य रखना चाहिए, क्योंकि सरकारी नौकरी धैर्य के साथ थोड़ी देर से मिलती है।
पूरी तैयारी -- छात्र नौकरी का test देने से पहले समझते हैं कि उन्होंने test के अनुसार पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन उनकी यह सोच गलत होती है। सही मायने में तो अधिकतर छात्रों को test के पूरे syllabus के बारे में भी नहीं पता होता है। जब तक पूरा syllabus मालूम नहीं होगा तो छात्र परीक्षा के लिए फिट कैसे बैठ पाएंगे। पहले छात्रों को परीक्षा का पूरा syllabus मालूम करना चाहिए। फिर syllabus के अनुसार निर्धारित समय पर पढ़ाई पूरी करनी चाहिए।
लगन -- आज के छात्र सरकारी नौकरी का test पूरी लगन से नहीं देते हैं। जिस तरह बोर्ड की परीक्षा की तैयारी करते हैं। यदि इस तरह तैयारी करके test दिया जाए तो निश्चित ही सफलता मिलेगी। छात्रों के मन में एक बात घर कर जाती है कि नौकरी के form तो निकलते ही रहते हैं। इस test में नहीं तो किसी दूसरे test में पास हो जाएंगे। यदि छात्र ये ठान लें कि यह test मेरा आखरी tes है और मुझे इस test में हर हाल में पास होना है। यह सोच कर तैयारी समय से पूरी करें तो छात्र निश्चित ही test में सफल होंगे।
ईमानदारी -- किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए ईमानदारी बहुत जरूरी है। परीक्षा में पास होने के लिए पूरी ईमानदारी बरतें। व्यक्ति को नौकरी पाने के लिए व नौकरी करने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करना चाहिए, तभी सफलता मिलती है।