देश के विकास के लिए मिलावट खोरी को रोकना बहुत जरुरी है।
यदि ऐसा न हुआ तो हमारा भविष्य अंधकार में गिरता जायेगा।
-- अक्षय आज़ाद भंडारी
अपने देश में मिलावट खोर पल रहे है
क्यों अपने ही अपने को छल रहे है
न जाने देखकर भी नज़रे खामोश हो जाती है
दो पल की हँसी ख़ुशी के लिए सेहत को
ताक पर रख जाते है
फिर भी अंदर से क्रोध जागता है लेकिन
क्या करे अब झुठी हँसी ख़ुशी में दो पल का ही नुकसान है
बस जी करता है सुनो सरकार अब यही
फरमान है यह मातृभूमि पवित्र है
'यहाँ पाप मत बढ़ाओ'
वरना एक दिन सब सर्वनाश हो जायेगा
मिली दुनिया फिर नही मिलेगी
अब नही समझे कब सरकार जगेगी
मालूम है उन्हें पर क्यों गूँगी बहरी से लगती है
जी करता है अब सेहत के दुश्मनों को हर
चौराहे पर फाँसी पर लटका दूँ
इस देश में पल रहे मिलावटखोरो को
ऎसे ही सबक सीख ला दूँ।