-- योगेन्द्र सिंह
वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी का दिन। 14 फरवरी को आज का युवा प्यार का दिन मानता है,
लेकिन यह कम ही लोग जानते होंगे कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे क्यों मनाया
जाता है? आइये हम बता देते है, रोम में 14 फरवरी, 278 ई. को वेलेंटाइन
नामक व्यक्ति को प्यार करने की वजह से मार दिया गया था। इसलिए 14 फरवरी
को प्यार के रूप में मनाते है, लेकिन ये विदेशी पर्व है जो अब भारत देश
में भी खूब प्रचलित हो रहा है/
14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के आलावा एक ऐसी घटना भी घटी है जो शायद ही लोगो को मालूम हो। हमारे भारत
देश को अंग्रेजो से आजाद करवाने के लिए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने
जो कुर्बानी दी उसे शायद ही कोई भूला हो। भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को
14 फरवरी के दिन सन 1931 को फांसी की सजा मुकम्मल हुई और 23 मार्च, 1931
को लाहौर जेल में फांसी दे दी गई थी। युवावस्था में इन तीनो ने देश के
लिए जिंदगी के बदले मौत को गले लगाया/
इस तरह 14 फरवरी प्यार का दिन साथ-साथ एक शोक दिन भी है कि इन तीन शहीदो को इस दिन फांसी की सजा सुनाई गई/ इन्होने तो हमारे देश को आजादी दिलाई, लेकिन वेलेंटाइन ने क्या दिया?
देश की आजादी जिसकी हमें जरूरत थी वो हमें इन शहीदो ने दी , तो क्यों न
14 फरवरी को हम इन शहीदो के बलिदान को याद करे, इन्हे नमन करे और इन्हे
धन्यवाद दे कि इन्होने हमारे देश को आजाद करवाने में सहयोग दिया/ जिसकी
बदौलत आज हम स्वतन्त्र है/