-- योगेन्द्र सिंह
हम देखते हैं कि हमारे यहां अधिकतर student लोग कुछ चुनिंदा विभागों में ही नौकरी के लिए apply करते हैं। बैंक, रेलवे, पुलिस, फौज, टीचर, डाक विभाग, ssc इत्यादि ये ही वो गिने-चुने विभाग हैं जहां 10-20 vacancy होने पर लाखों फॉर्म एकत्रित हो जाते है। कुछ सरकारी विभाग ऐसे भी हैं जिन पर student लोग कम ध्यान देते है और इन विभागों में vacancy के लिए बहुत कम फॉर्म भरे जाते है। आइये आप भी जानिये इन सरकारी विभागों के बारे में और vacancy निकलने पर apply करके लाभ उठाइये।केंद्रीय रेशम बोर्ड -- Central Silk Board आपने यह नाम शायद ही सुना होगा। इसे short में CSB बोलते हैं। CSB में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यतानुसार vacancy निकलती है। जानकारी न होने की वजह से लोग इस तरफ ध्यान नहीं देते हैं और ना ही नौकरी के लिए फॉर्म भर पाते हैं। इस विभाग की जानकारी लेकर नौकरी के लिए Apply जरूर करें।
असम राइफल्स -- इस नाम को सुनकर चौंकिए मत यह कोई गैर कानूनी काम नहीं है। असम राइफल्स नाम से सरकारी विभाग है। यहां पर सरकार की मंजूरी से राइफल बनती है। यहां भी बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी निकलती है, लेकिन लोग ध्यान नहीं देते हैं। अब ध्यान दीजियेगा कहीं मौका निकल न जाए।
मत्स्य विभाग -- जैसा कि नाम से मालूम पड़ रहा है मत्स्य यानी मछली। यहां इस विभाग में मछलियों के रख-रखाव व मछलियों के बचाव के लिए कार्य किए जाते हैं। इसलिए आगे जब कभी मत्स्य विभाग में vacancy दिखे तो job के लिए फॉर्म जरूर भरें।
पशुपालन विभाग -- जहां पर गाय, भैंस, बकरी जैसे चौपाया जानवरों का ख्याल रखा जाता है। यह भी एक सरकारी विभाग है। vacancy होने पर आप यहां भी नौकरी के लिए फॉर्म भर सकते हैं। यहां भी लोगों की मारामारी कम रहती है।
प्रसार भारती -- प्रसार भारती में भी शिक्षा के अनुसार अलग-अलग पदों पर vacancy निकलती है।यहां vacancy कम निकलती है, लेकिन थोड़ी बहुत निकलती जरूर है। आप यहां मौका देखकर चौका मार सकते हैं, क्योंकि यहां नौकरी के लिए apply करने वालों की भीड़ कम रहती है।
यहां अपने कुछ ऐसे विभाग जाने जिन पर लोग ध्यान नहीं देते हैं या लोगों को इन विभागों के बारे में जानकारी नहीं है। इसी कारण इन विभागों में लोग बहुत कम एक apply करते हैं। लोगों को जानकारी न होने के कारण यहां competition बहुत कम है। जहां competition कम होता है वहां नौकरी की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए भविष्य में कभी भी इन विभागों vacancy देखें तो नौकरी के लिए apply जरूर करें।
Other Post पढ़ने के लिए क्लिक करें