shabd-logo

सावधान हो जाइये !

8 सितम्बर 2016

445 बार देखा गया 445
featured image

सावधान हो जाइये बगैर आपकी जानकारी के और आपके डिटेल्स कहीं से भी प्राप्त करके कोई भी आपके नाम से बैंक में अकाउंट खोल सकता है। मनचाहा पता और मनचाही जगह पर और फिर उसके आधार पर क्रेडिट कार्ड भी ले सकता है और लाखों की खरीदारी भी कर सकता है। पता तब चलेगा चलेगा जब बैंक के रिकवरी नोटिस आपके पास आएगा।


मेरे पास एक फ़ोन दिल्ली से आया कि आपकी बेटी प्रज्ञा श्रीवास्तव के ऊपर स्टेट बैंक का दो लाख सत्तर हजार लोन है और मैं तीस हजारी कोर्ट से रोहित त्यागी बोल रहा हूँ। रिकवेरी के लिए उनका वारंट निकला हुआ है। मैंने डिटेल जानना चाहा तो उसके द्वारा दिया गया वर्किंग प्लेस और रेजिडेंस एड्रेस गलत था। मैंने कहा कि बेटी ने कभी यहाँ पर जॉब नहीं की और न ही वह इस एड्रेस पर रही है। फिर उसने उसका पेन कार्ड नंबर और नॉमिनी में माँ का नाम रेखा देवी (जबकि मैं अपना नाम सिर्फ रेखा श्रीवास्तव ही प्रयोग करती हूँ ) और पिता का नाम आदित्य श्रीवास्तव बताया। फिर बताया कि उसने इतने रुपये की खरीदारी की है। मैंने उसको बताया कि मेरी बेटी यहाँ पर नहीं रहती है वह पुर्तगाल में है और न ही उसने कोई खरीदारी की है। जो डेट्स खरीदारी की थी उस समय वह इंडिया में भी नहीं थी। फिर भी वह बेटी का कांटेक्ट नम्बर मांग रहा था जो मैंने नहीं दिया।


लेकिन एक प्रश्न मेरे सामने छोड़ गया कि क्या ऐसे भी सम्भव है। इस को किस क्राइम में रखा जा सकता है। लेकिन हो बहुत कुछ सकता है इसलिए आप लोग भी सावधान रहिये। पेन कार्ड नं हम कई जगह इस्तेमाल करते हैं और माता पिता के नाम तो हर जगह पर इस्तेमाल होते हैं। फ़ोटो आपकी नेट से किसी भी तरीके से ली जा सकती है। इससे कैसे बचा जा सकता है ? ठीक वैसे ही जैसे अकाउंट हैक करके रुपये निकले जा सकते हैं वैसे ही नकली अकाउंट खोल कर कुछ भी किया जा सकता है।

रेणु

रेणु

बहुत अच्छी जानकारी देने के लिए आपका धन्यवाद रेखा जी --

27 फरवरी 2017

मोतीसिंह

मोतीसिंह

अच्छी जानकारी दी

10 सितम्बर 2016

ऋषिबल्लभ

ऋषिबल्लभ

रोचक जानकारी आप द्वारा धन्यवाद

9 सितम्बर 2016

गायत्री सिंह

गायत्री सिंह

अच्छी जानकारी दी

9 सितम्बर 2016

1

यादें : शिक्षकों की !

5 सितम्बर 2016
0
2
0

आज शिक्षक दिवस पर मैं अपने सभी शिक्षकों जो मुझे प्राथमिक शिक्षा से उच्च शिक्षा तक मिले या कार्य स्थल पर मुझे शिक्षित करते रहे सबको नमन करती हूँ और उनमें से कुछ के साथ जुडी यादें भी स्मरण कर रही हूँ। मुझे वो अपने सारे शिक्षक अच्छे

2

सावधान हो जाइये !

8 सितम्बर 2016
0
6
4

सावधान हो जाइये बगैर आपकी जानकारी के और आपके डिटेल्स कहीं से भी प्राप्त करके कोई भी आपके नाम से बैंक में अकाउंट खोल सकता है। मनचाहा पता और मनचाही जगह पर और फिर उसके आधार पर क्रेडिट कार्ड भी ले सकता है और लाखों की खरीदारी भी क

3

हिंदी के लिए एक पूरा माह

10 सितम्बर 2016
0
0
0

सितम्बर माह को हिंदी को समर्पित इसे हिंदी माह , हिंदी पखवारा और हिंदी दिवस के नामों को घोषित किसने किया - हमारी सरकार ने क्योंकि आजादी के इतने वर्षों बाद भी सरकारी स्तर पर उसको उसकी जगह दिला पाने में असमर्थ रही है और रही नहीं है बल्कि आज भी है. तभी अपनी नाकामी पर परदा डालने के लिए हिंदी माह

4

इगो : एक मनोरोग !

26 सितम्बर 2016
0
0
1

एक खबर पढ़ी थी - "पति ने "सॉरी" नहीं कहा तो गर्भवती ने आग लगा ली" पढ़ा और उसकी तस्वीर भी देखी और फिर एक घटना समझ कर बंद कर दिया। आज ही पता चला कि वह मेरे एक करीबी रिश्तेदार की चचेरी बहन थी। जैसा कि समाचार में लिखा गया था वाकई सत्यता वही थी। पति रेलवे में नौकरी करता था और

---

किताब पढ़िए