आज पहली बार शब्दनगरी पर कुछ लिख रहा हूँ. कोशिश तो कई बार की परन्तु विषय नहीं मिल पाये. आज ऑफिस में हम लोग शब्दनगरी के भविष्य के बारे में चर्चा कर रहे थे, की ऎसी और कौन सी सुविधाएँ इस मंच पर उपलब्ध कराइ जाएँ जिससे हमारे उपयोगकर्ताओं को न केवल इसके प्रयोग में सुविधा हो अपितु इसका प्रयोग भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जाये. कई अच्छे सुझाव आये और हम लोग उनमे से कई पर आने वाले दिनों में अमल भी करेंगे. परन्तु इस प्रकार का कोई भी पहल शब्दनगरी के असली प्रयोगकर्ताओं के सुझावों के बिना अधूरी है. तो सोचा क्यों ना आप से एक सीधा संवाद स्थापित किया जाये और आप से ही कुछ सुझाव मांगे जाएँ इस मंच की प्रोन्नति के लिए.
आप से मेरा निवेदन की इस मंच को प्रयोग करते समय यदि आपको कोई भी नयी योजना, विचार या फिर सुझाव आये तो इसी लेख पर अपनी टिप्पणियों के माध्यम से हमें अवश्य अवगत कराएं. विश्वास दिलाता हूँ की आपके हर सुझाव पर विचार किया जायेगा और उनमे से जो भी करने योग्य होंगे उनपर कार्य किया जायेगा.
आपके सुझावों की प्रतीक्षा में...
अमितेश मिश्र
मुख्य कार्यवाहक अधिकारी
शब्दनगरी संगठन