खामोशी जिंदगी बड़ी मुश्किल कहानी है
कभी खुशी कभी गमों की निशानी है
बस की एक दास्तां है जो मेरी है आप सब को सुनानी
हर बात में कविता मैं आपसे कहूंगी
अपनी बातों को मोती में प्रोन गीत और
आपको अपनी दास्तां सुन आऊंगी
जिंदगी आसान नहीं मेरे दोस्तों
यह मुश्किल पड़ाव है जिंदगी का
कहीं खुशी कहीं गम कोई नाराज और रूठे हम
यह दास्तां है एक दिलचस्प स्टोरी की जो
बड़ी मुश्किल बड़ी खामोशी से गुजरी है मेरी जिंदगी
वह आए कुछ इस तरह मेरी जिंदगी में
कि आज मेरा ही कर गए मैं खुश थी अपनी लाइफ में
मेरी खुशी ही ले गए खामोशी मेरी जिंदगी में
देकर चले गए हो और वह कहते हैं कि मुझे जीना सिखा दे
ऐसी मोहब्बत ऐसी दास्तां शायरी कही सुनी होगी
खामोशियों की तन्हाई और उसकी बेवफाई
मेरी जिंदगी को अंधेरे में भर गए
मुझे खामोशियों के दौरान में छोड़ दो
प्यार मोहब्बत न करना चाहती थी मैं
वही सबसे मुझे रूबरू कर गए
मैं खुश थी अपनी जिंदगी में
मेरी जिंदगी सुकून से कट रही थी
वह उसे अंधेरे में भर गए वह आए मेरी जिंदगी में
कुछ इस तरह मुझे लगा कि मेरी जिंदगी में उजाला हो गया
पर पता ना था मुझे खेल रहे थे मेरी वह
मेरी चाहत को खेल समझ रहे थे वह
बड़े वादे किए थे उसने मेरी मोहब्बत के आगे
छोड़ गए मुझे उसी के सहारे
वह कहते थे मेरी जिंदगी हो तुम
आज वह मेरी जिंदगी ही खत्म कर दो
उनकी चाहत का दम भरा करते थे हम
तेरी चाहत को रुसवा कर गए वह
बड़ा गर्व था मोहब्बत पर मुझे अपनी
मेरे घर को चूर चूर कर गए हो
सोचा था कि मोहब्बत मैं धोखा नहीं मिलता
करके देखा तो कोई अपना नहीं मिलता
आजाद जिंदगी को केज कर गए वह
मेरी जिंदगी को रुसवा कर गए वह
मेरी ख्वाहिशों को बर्बाद कर गए वह
पास में समझ पाती उसकी मोहब्बत करने का तरीका
अपने को खुश मुझे बर्बाद कर गए वह
मोबाइल मेरी जिंदगी में कुछ इस तरह
कि मेरे पैरों की निशा को भी मिटा कर चले गए वह
जिंदगी में खामोशियां ही खामोशियां भर गए वह
अपना सब कुछ लुटा दिया मैंने उस पे
मुझे जीते जी मरा साबित कर गए वह
मुझे मेरी जिंदगी से रुसवा कर गए हो मेरी जिंदगी में
खामोशियां ही खामोशियां भर गए हो