shabd-logo

शायरी आ गई

16 अप्रैल 2018

111 बार देखा गया 111
हो गया इश्क़ तो मौसिक़ी आ गई हमसे मिलने गले ज़िंदग़ी आ गई ,दर ख़ुदा के गए लाख सज़दे किए अब मआनी सही बंदग़ी आ गई ,तल्ख़ तेवर अभी तक हमारे रहे क्या हुआ जो हमें सादगी आ गई ,हो रहा है असर आ रहा है नज़र बात ही बात में मसख़री आ गई ,वो कहे जा रहे हम सुने जा रहे फिर हुआ इल्म के शायरी आ गई ,आरज़ू ख़ुदक़ुशी की नहीं थी हमें शाद था दिल कहाँ आशिक़ी आ गई ,लड़खड़ाते क़दम होश गाफ़िल न थे ग़मज़दा थे ज़रा मयक़शी आ गई ,मोहसिन थाम अपने जिगर बैठिए महफ़िलों में ग़ज़ल बावरी आ गई -दीक्षा सारस्वत बावरी

दीक्षा निष्ठां की अन्य किताबें

1

जीवन का खेल

22 मार्च 2018
0
0
0

जीना मरना खोना पाना हँसना रोना आना जाना जीवन का है खेल निराला खेल रहा जग का रखवाला बिखरे जब श्वासों की मणिका देह उड़े फिर तिनका तिनका क्या है प्यारे हाथ हमारे कर्म निभा तू चलता जा रे दीक्षा द्विवेदी सारस्वत बावरी § Deeksha

2

चाँद पर सैर को जा रहीं बेटियाँ

4 अप्रैल 2018
0
0
1

चाँद पर सैर को जा रहीं बेटियाँ जीतकर ट्रॉफियाँ ला रहीं बेटियाँ कोख में मारते हो भला क्यूँ इन्हें ज़ुर्म क्या जो सज़ा पा रहीं बेटियाँ अस्मतें जो सरेराह लुटतीं कहीं मौत बेमौत अपना रहीं बेटियाँ बैठ डोली चलीं जब पिया की गली क्यूँ दहे

3

हर किसी में ही शराफत हो ज़रूरी तो नहीं

5 अप्रैल 2018
0
2
0

आपको हमसे मुहब्बत हो ज़रूरी तो नहीं आपकी हमपे इनायत हो ज़रूरी तो नहीं एक पत्थर से लगा बैठे लगन क्या है बुरा बस ख़ुदा की ही इबादत हो ज़रूरी तो नहीं ख़्वाब आँखें ही दिखाती हैं ख़ता दिल की कहाँ ख़्वाब अंजाम ए हकीक़त हो ज़रूरी तो नहीं हाँ चलो माना शरीफों ने बसाया ये नगर ह

4

शायरी आ गई

16 अप्रैल 2018
0
1
0

हो गया इश्क़ तो मौसिक़ी आ गई हमसे मिलने गले ज़िंदग़ी आ गई ,दर ख़ुदा के गए लाख सज़दे किए अब मआनी सही बंदग़ी आ गई ,तल्ख़ तेवर अभी तक हमारे रहे क्या हुआ जो हमें सादगी आ गई ,हो रहा है असर आ रहा है नज़र बात ही बात में मसख़री आ गई ,वो कहे जा

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए