shabd-logo

सीधी अमानवीय कांड

8 जुलाई 2023

9 बार देखा गया 9
मध्य प्रदेश (MP News) के सीधी (Sidhi News) जिले में हुए पेशाब कांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पेशाब कांड से आहत दशमत रावत बोले अपमान से मेरा मन दुखी है. दशमत रावत ने कहा कि मुझे वीडियो का पता नहीं था, इससे पहले प्रवेश शुक्ला के चाचा आये और मुझे सीधी लेकर गए शपथ पत्र पर सिग्नेचर कराए. पेशाब कांड का पीड़ित दंबगों के डर की वजह से पुलिस नहीं गया.पीड़ित से आरोपी के चाचा ओर गांव के दबंगों के बिना बताए शपथ पत्र सिग्नेचर कराए ZEE MEDIA पीड़ित की बातचीत में खुलासा किया है.
             
              पेशाब से नहा चुके आदिवासी के ससम्मान पैर धुलाए जाने के पहले और बाद की तस्वीरें देखिए और जानिए कि हमारी पुलिस जो इंसाफ की कस्में लेकर ड्यूटी पर आती है. जो अपराधी में खौफ और बेगुनाह में भरोसे का डंका बजाती है. उसकी असलियत है क्या. सीधी पेशाब कांड अब सिर्फ एक रसूखदार नेता और बेबस आदिवासी के बीच का मामला नहीं रहा, देखिए तो सही इस कहानी में कितनी कितनी परतें हैं. देखिए तो सही कि इतनी शर्मनाक करतूत के बाद भी आरोपी शुक्ला ऐसे सम्मान के साथ लाए जा रहे हैं. पीठ थपथपाते हुए कि जैसे देशभक्ति जनसेवा की इबारत लिखकर आ रहे हों. देखिए इसी खबर में लगी पहली तस्वीर देखिए, पीठ थपथपाते सीधी पुलिस थाने के कर्मचारी को देखिए. शुक्ला की अकड़ और शुक्ला की पीठ पर पुलिस का हाथ और कुछ कहने को बाकी बचता है क्या, तीन तस्वीरें सियासत समाज और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस घटना की असल कहानी कहती हैं.
1
रचनाएँ
सीधी अमानवीय कांड
0.0
सीधी पेशाब कांड के सुर्खियों में आते ही प्रदेश की सियासत में एक बड़ा मुद्दा बन गया. सीधी कांड में सरकार से लेकर पुलिस तक की प्रतिक्रिया जैसे बदली, जो तस्वीरें सामने आईं वो बिलकुल अलग थीं. इस खबर में जाने सीधी मामले में पुलिस, शासन और प्रशासन का रवैया कैसे बदला.

किताब पढ़िए