shabd-logo

आहों के सिवा

31 मई 2016

91 बार देखा गया 91

गली गली हर कूचे से

डाली डाली हर बूटे से

गली जली हर हिस्से से

खाली खाली हर किस्से से

आहों के सिवा और कुछ नहीं आएगा


धूँआ धूँआ होगा अम्बर 

खेत खलिहान होगा बंजर

कूप कुँआ सूखा होगा

नन्हा पेट भूखा होगा

काली काली हर रात से

धानी धानी हर बात से 

आहों के सिवा और कुछ नहीं आएगा


बम बारूद हथीयार छोड़ दे 

दिल से दिल जोड़ दे

वरना टूटी फूटी हर ईंट से

अंजर पंजर हर भींत से 

आहों के सिवा और कुछ नहीं आएगा


चरमराते अस्थिपंजर से

वीराने में ऊंघते खंडहर से

आहों के सिवा और कुछ नहीं आएगा


किताब पढ़िए